इस 1 मसाला को किसी भी डिश में कर सकते हैं इस्तेमाल, स्वाद हो जाएगा दोगुना

घर पर आसानी से इस 1 मसाला को बनाकर किसी भी ग्रेवी वाली रेसिपीज में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

how to make multi purpose masala for veg and non veg recipes

Masala Making Tips: भारतीय मसाले सिर्फ हमारे और आपके घर में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फेमस हैं। इसलिए भारतीय घरेलू मसालों की ताकत पर भारतीय लोग गर्व करते हैं। स्वाद के अनुसार ग्रेवी वाली सब्जी या फिर नॉन वेज में भारतीय मसाला न डाला जाए ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है।

आप और हम वेज रेसिपी के लिए अलग और नॉन वेज रेसिपीज के लिए अलग मसाले का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आपसे यह बोला जाए कि आप एक मसाले के इस्तेमाल से वेज सब्जी और नॉन वेज रेसिपीज का भी स्वाद बढ़ा सकते हैं तो फिर आपका जवाब क्या है?

इस लेख में हम आपको मल्टीपर्पज मसाला बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप वेज से लेकर नॉन वेज रेसिपीज का स्वाद दोगुना करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

क्या होता है मल्टीपर्पज मसाला

Ways To Make Multipurpose Masala tips

मल्टीपर्पज मसाला एक ऐसा मसाला है जिसे एक नहीं बल्कि कई सारे मसालों से इस्तेमाल से तैयार किया जाता है इसलिए इसे मल्टीपर्पज मसाला कहते हैं। यह इंडियन कुजीन में बहुत उपयोग होता है। इस मसाला को इस्तेमाल करने के बाद आपको अतिरिक्त मसाला डालने की ज़रूरत भी नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें:लाल किले में खुला है यह रेस्टोरेंट, घूमने के साथ लजीज व्यंजनों का लुत्फ़ उठाएं

मल्टीपर्पज मसाला बनाने के लिए सामग्री

How To Make Multi purpose Masala

  • लाल साबुत मिर्च-3
  • धनिया के बीज-1/2 चम्मच
  • काली मिर्च-1/2 चम्मच
  • लैंग-2
  • हरी इलायची-2
  • काली इलायची-2
  • जीरा-1 चम्मच
  • पुदीने का पाउडर-1/2 चम्मच
  • चक्रफूल- 2
  • जावित्री-1/2 चम्मच
  • अदरक पाउडर-1 चम्मच
  • जायफल पाउडर-1 चम्मच
  • अनारदाना- 1 बड़ा चम्‍मच
  • काजू- 20 ग्राम
  • खसखस- 1 बड़ा चम्मच
  • दालचीनी- 1 इंच बड़ा
  • आमचूर- 1/2 चम्मच
  • तेज पत्ता-2

मल्टीपर्पज मसाला बनाने का तरीका

Ways To Make Multipurpose Masala in hindi

  • मल्टीपर्पज मसाला घर पर बनाना बहुत आसान है। इसके लिए फॉलो करें ये टिप्स-
  • इसके लिए सबसे पहले सभी सामग्री को इकट्टा कर लीजिए।
  • अब सभी मसाले को एक दिन के लिए तेज धूप में रख दें।(ये 21 मसाले घर पर आसानी से तैयार करें)
  • अगले दिन एक कढ़ाही को गर्म करें और सभी मसाले को डालकर धीमी आंच पर कुछ देर के लिए अच्छे से भून लें।
  • मसाला भूनने के बाद किसी प्लेट में निकाल लीजिए और कुछ देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  • जब मसाले ठंडे हो जाएं तो मिक्सर में डालकर महीन पीस लीजिए और एयर टाईट डिब्बे में बंद करके रख दीजिए।

इन रेसिपीज में कर सकते हैं इस्तेमाल

इस मल्टीपर्पज मसाला को सिर्फ आप आलू की सब्जी, कद्दू की सब्जी, राजमा की सब्जी, मटर पनीर, कटहल की सब्जी, शाही पनीर में ही नहीं बल्कि नॉन वेज रेसिपीज जैसे-चिकन करी, मटन करी, अंडा करी आदि कई रेसिपी भी में इस्तेमाल कर सकते हैं।(ऐसे बनाएं किचन किंग मसाला)

आपको बता दें कि इस मसाला को आप एक नहीं बल्कि कई महीनों तक आसानी से स्टोर भी कर सकते हैं। मसाला को स्टोर करने के लिए आप एयर टाईट कंटेनर का ही इस्तेमाल करें। इस्तेमाल करने के बाद ढक्कन को अच्छे से ज़रूर बंद करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP