किचन में रखे डिब्बों की सबसे बड़ी परेशानी होती है उनका पीला पड़ जाना, खासतौर पर जब यह पुराने हो जाते हैं। इसमें मसाले रखने या उसे साफ न करने पर यह खराब होने लगते हैं। कुछ ही दिनों में एकदम चमचमाते प्लास्टिक कंटेनर बदरंग हो जाते हैं और देखने में पुराने या गंदे लगने लगते हैं।
इसलिए महिलाएं सोचती हैं कि अब इस डिब्बे का कोई इस्तेमाल नहीं बचा, इसे फेंक देना चाहिए। लेकिन ठहरिए! अगर आप भी किचन के उन पीले पड़े डिब्बों को लेकर परेशान हैं, तो आपके लिए एक शानदार देसी जुगाड़ है। ऐसा जुगाड़ जो न तो महंगा है, न ही समय लेने वाला और न ही किसी केमिकल की जरूरत है।
इस लेख में हम बताएंगे कि कैसे कुछ टिप्स जिनकी मदद से डिब्बे को फिर से नया बना सकती हैं। तो चलिए शुरू करते हैं देसी तरीके जो काम का भी हैं और किफायती भी हैं।
जूट या रस्सी आएगी काम
आप जूट या रस्सी से डिब्बों का फिर से नया बना सकती हैं। इससे न सिर्फ डिब्बे बहुत ही अच्छे लगेंगे, बल्कि इन्हें नया लुक भी मिलेगा। यह एक इको-फ्रेंडली और टिकाऊ जुगाड़ है।
यह तमाम चीज मार्केट में आपको आराम से मिल जाएगा। जूट या रस्सी से पुराने किचन कंटेनर को सजाने का देसी तरीका यकीनन बहुत ही अच्छा रहेगा।
इसे जरूर पढ़ें- बहुत काम की है ये डिस्पोजल बॉक्स, ऐसे कर सकते हैं किचन में यूज
क्रिएटिव लेबल्स लगाएं
डिब्बों को फिर से नया बनाने के लिए यह एक शानदार तरीका है। लेबल्स से आप न सिर्फ पुराने डिब्बों को नया और पर्सनल टच भी मिल सकता है। आप हैंडमेड क्राफ्ट पेपर लेबल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए ब्राउन या कलरफुल क्राफ्ट पेपर को काटें, उस पर सुंदर हैंडराइटिंग में लिखें। अगर आपकी हैंडराइटिंग अच्छी नहीं है, तो स्टैंसिल या प्रिंटर से भी काम चल सकता है।
डेकोरेटिव टेप से सजाएं
अगर आपपुराने डिब्बों को नया लुक देना चाहते हैं, तो डेकोरेटिव टेप सजाना सबसे आसान, किफायती और मजेदार तरीका है। ये टेप कलरफुल, डिजाइन और ग्लिटर वाले भी आते हैं, जो किसी भी कंटेनर को चुटकियों में बदल देते हैं। आप टेप को डिजाइन में काटकर डिब्बों में भी लगा सकते हैं।
रंग-बिरंगे कपड़े का करें इस्तेमाल
आप रंग-बिरंगे कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको पैसे भी ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको पुराने डिब्बे का कवर सिलना होगा, जिससे ढक्कन भी कवर कर सकते हैं। इसके लिए आप पुराना कुर्ता, दुपट्टा या बचा हुआ कपड़ा है, तो बिना ज्यादा खर्च किए आप कर सकते हैं शानदार क्राफ्टिंग।
इसे जरूर पढ़ें-Kitchen Tips: फ़ूड स्टोरेज कंटेनर सेलेक्ट करते समय इन बातों का रखें ध्यान
इसके अलावा, आप डिब्बों को धोकर पेंट भी कर सकते हैं। पेंट से न सिर्फ आपके डिब्बे अच्छे दिखेंगे, बल्कि लंबे वक्त तक भी चलेंगे। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों