इन वेस्ट आइटम्स की मदद से तैयार करें किचन काउंटर के लिए डेकोर आइटम्स

रोजाना खाना पकाने की वजह से किचन का काउंटर गंदा हो जाता है। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से कम पैसे खर्च किए बिना काउंटर को डेकोरेट कर सकते हैं। 

 
Kitchen counter decorate

घर का किचन हो हिस्सा है, जहां पर ज्यादातर महिलाएं अपना वक्त बिताती हैं, क्योंकि सुबह से लेकर रात तक कुछ ना कुछ बनता रहता है। इसलिए किचन को साफ-सुथरा और सुंदर रखना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि सुंदर चीज दिल को ज्यादा जल्दी भा जाती है। इतना ही नहीं, ब्यूटीफुल किचन घर के हर सदस्य को अच्छा लगता है।

हालांकि, किचन को डेकोरेट करते समय हम प्लांट्स का सहारा लेते हैं, कुछ लोग किचन में पेंट करते हैं या वॉल डेकोरेट करते हैं। कुल मिलाकर किचन को खूबसूरत आसानी से बनाया जाता है, लेकिन अगर कहीं कुछ कमी रह जाती है, तो वो किचन में मौजूद पुराना सामान है।

डेकोरेट किए गए किचन में पुराना रखा हुआ सामान काफी बेकार लगता है सबसे ज्यादा किचन काउंटर। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से काउंटर को खूबसूरत लुक दिया जा सकता है।

काउंटर को वॉल आर्ट से करें डेकोरेट

Tips to decorate kitchen counter

अगर आप अपने किचन काउंटर को एक ब्यूटीफुल लुक देना चाहते हैं, तो काउंटर आर्ट आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। इसके लिए आपको पुराने कार्ड बोर्ड और कुछ कलर्स आदि की जरूरत होगी। खूबसूरत काउंटर आर्ट तैयार करने के लिए आप पहले कुछ पुराने गत्ते या कार्ड बोर्ड ले लें। अब इन्हें एक ही साइज में काटें और अलग-अलग कलर्स के चार्ट पेपर इस पर चिपकाएं।

अब आप किचन से रिलेटेड कुछ अच्छी तस्वीरें मैगजीन से काटकर उन पर चिपका सकते हैं या खुद भी उन्हें ड्रॉ कर सकती हैं। इसके बाद आप किचन रिलेटेड स्लोगन उस पर लिखें और किचन के काउंटर पर हैंग करें।

इसे जरूर पढ़ें-क्या होगा जब पैन में आटा और डिटर्जेंट को करेंगे रोस्ट, किचन की इस बड़ी परेशानी से मिलेगी मुक्ति

पुराने चम्मच से सजाएं काउंटर

आप चाहें तो पुरानी प्लेट व चम्मच की मदद से भी खूबसूरत काउंटर को सजा सकते हैं। इसके लिए पहले प्लेट के ऊपर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर एक साइज की चम्मच को फिक्स करें। इसके बाद आप इसे कॉर्नर्स से अलग-अलग कलर्स से पेंट करें और इसके बीच में भी कलर्स अप्लाई करें।

अब आप इसे किचन के काउंटर पर टांगे। इसमें आप ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर मेन्यू की स्लिप बनाकर उसे भी चिपका सकते हैं या फिर किचन से जुड़ा कोई नोट लिखकर चिपका सकते हैं।

काउंटर को सजाने के लिए पुराने अखबार आएंगे काम

How to decorate a kitchen countertop

अखबार को काउंटर के ड्रॉअर्स में बिछाने के लिए हर बार शीट्स या कपड़ा लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अखबार बहुत काम आते हैं। मेरी मम्मी हमेशा ऐसी जगहों में अखबारों का इस्तेमाल करती हैं। इससे धूल वगैरह भी कम जमती है और आपकी चीजें सेफ रहती हैं।

पेपर में कुछ गिरे तो वो एक अच्छे अब्जॉर्बेंट की तरह काम करता है। वहीं, पेपर्स को साफ करना भी आसान है और आप इसे बिना पैसा खर्च किए आसानी से रिप्लेस भी कर सकते हैं।

दूसरी सनमाइका से दें नया लुक

आप अपने किचन के काउंटर को नया बनाने के लिए सनमाइका का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको बाजार से दूसरी सनमाइका खरीदनी होगी और अपने काउंटर पर लगानी होगी। वर्ना आप नई सनमाइका को पुरानी सनमाइका के ऊपर लगा सकती हैं। आपको कई तरह के सनमाइका के लेटेस्ट डिजाइन मिल जाएंगे, जिसे आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकती हैं।

किचन काउंटर को साफ करने के लिए करें ये काम

Kitchen counter decoration tips

किचन काउंटर को साफ करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-

  • सबसे पहले एक बाउल में 2-3 चम्मच बोरेक्स पाउडर डालें।
  • इसमें थोड़ा-सा सिरका मिला लें।
  • दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें।
  • अब इस पेस्ट को काउंटर टॉपर लगा लें।
  • पेस्ट को कुछ देर रगड़ने के बाद अब्जॉर्ब होने के लिए छोड़ दें।
  • आखिर में काउंटर टॉप को साफ कपड़े से पोंछ लें।

इन बातों का रखें ध्यान

  • काउंटर टॉप को साफ करने से पहले यह जान लें कि यह किस पत्थर से बना है? क्योंकि कुछ सरफेस पर बेकिंग सोडा और विनेगर जैसी चीजों का इस्तेमाल करने से टाइल खराब हो जाते है।
  • रोजाना रात को सोने से पहले किचन काउंटर टॉप को साफ करें। कोशिश करें कि हर इस्तेमाल के बाद इसे साफ कर लें।
  • आप लिक्विड डिटर्जेंट, टूथपेस्ट और अमोनिया पाउडर जैसी चीजों की मदद से भी किचन काउंटर टॉप की सफाई कर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP