भारतीय घरों में ज्यादातर वेजिटेरियन लोग पनीर खाना पसंद करते हैं क्योंकि पनीर प्रोटीन का एक समृद्ध स्रोत है, जिसके कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जाते हैं। पनीर न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होता है बल्कि सेहत के लिए भी बेहद लाभदायक है।
इसलिए हमारे फ्रिज में पनीर आपको हमेशा मिलेगा, लेकिन बाहर के पनीर को आप ज्यादा दिन तक स्टोर नहीं कर सकती हैं क्योंकि कुछ दिन बाद ही पनीर सख्त हो जाता है। साथ ही, अगर काटने का तरीका सही न हो तो सब्जी का स्वाद पूरा बिगड़ सकता है। ऐसे में आज हम आपके लिए शेफ पंकज भदौरिया के टिप्स लेकर आए हैं, जो यकीनन आपको लिए मददगार साबित हो सकते हैं।
View this post on Instagram
बात दें कि मास्टर शेफ पंकज भदौरिया, जो अपनी टेस्टी रेसिपीज की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर पनीर को काटने और स्टोर करने का तरीका अपने फैन्स के साथ साझा की है, जिसे हम आपको आसान शब्दों में बता रहे हैं।
पनीर को काटने का तरीका
आप भी सोच रहे होंगे कि पनीर को काटने का भी कोई दूसरा तरीका हो सकता है भला। आप यकीनन पनीर काटने के लिए चाकू का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन क्या आपने धागे का इस्तेमाल कर पनीर काटा है? अगर नहीं तो बता दें कि धागे से पनीर को काटने का तरीका शेफ पंकज ने हमारे साथ साझा किया है।
इसके लिए पहले आप पनीर को धो लें और फिर धागे को चोपिंग बोर्ड पर रखें। फिर ऊपर पनीर रखकर धागे को पीस के हिसाब से रखकर आपस में मिला दें। आप देखेंगी कि पनीर को बहुत ही आसानी से कट जाएगा।
इसे ज़रूर पढ़ें-Kitchen Hacks: पनीर को फ्रेश बनाए रखने के टिप्स
पनीर को फ्रेश रखने का तरीका
पनीर काटने के बाद पंकज ने स्टोर करने का तरीका भी साझा किया। इस वीडियो में पंकज ने बताया कि पनीर को हफ्तेभर फ्रेश करने के लिए आप एक कटोरी या बाउल में पानी भर लें। फिर पानी के अंदर पनीर को भिगोकर फ्रिज में रख दें। ऐसा करने के बाद हमारा बिल्कुल फ्रेश रहेगा। अगर आप चाहें तो इसके टुकड़े करके भी रख सकती हैं।
नमक के पानी में रखें पनीर
अगर आपको पनीर को फ्रेश रखना है तो इसे स्टोर करने का तरीका थोड़ा बदल सकते हैं। इसके लिए आप एक बाउल में पानी भरना होगा और फिर इसमें एक चम्मच नमक डालकर घोलना है। अब आप इसमें पनीर को डालें। इस बात का ध्यान रखें कि पनीर पानी में अच्छी तरह से डूब गया हो। (घर में ऐसे बनाएं रेस्टोरेंट जैसी शाही पनीर)
अब आप बाउल को ढक दें। 2 दिन बाद आप बाउल और पानी दोनों को बदल दें। ऐसा आप हफ्ते भर हर 2 दिन में करती रहें। इस तरह आप पनीर को 15 दिनों तक के लिए स्टोर करके रख सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-आखिर चीज़ और पनीर में क्या है अंतर, दोनों में से कौन सा है स्वास्थ्य के हिसाब से बेहतर
अन्य टिप्स
- पनीर को दही, विनेगर और नींबू के रस से ही फाड़ें क्योंकि ऐसा करने से पनीर सॉफ्ट बनाता है।
- पनीर को फाड़ने के बाद बचे हुए पानी को न फेंके और इस पानी को स्टोर कर सकती हैं।
- पनीर को फाड़ने के बाद ठंडे पानी से उसे एक बार वॉश करें इससे दही, विनेगर या नींबू, जिससे भी आपने फाड़ा है उसकी खट्टास निकल जाएगी और लंबे वक्त तक पनीर का स्वाद अच्छा बना रहेगा।
इस तरह से आप अपने पनीर को लंबे समय तक स्टोर कर सकती हैं। अगर आपको कोई और हैक पता है तो हमें नीचे हमें करके जरूर बताएं। साथ ही कुकिंग टिप्स और किचन हैक्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें HerZindagi से।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों