चिमनी से Sticky Oil को साफ करने के आसान टिप्स एंड हैक्स

अगर आपकी चिमनी पर गद्दी दाग लग गए हैं और लगातार कोशिशों के बाद भी यह हट नहीं रहे हैं, तो इस लेख में बताए गए टिप्स आपको लिए मददगार साबित हो सकते हैं। इन टिप्स की मदद से आप चिमनी को आसानी से साफ कर सकते हैं। 

 
Tips to clean sticky oil for chimney

किचन घर का वो हिस्सा है जिससे साफ-सुथरा रखना बहुत जरूरी है। अगर किचन का एक हिस्सा भी गंदा होता है, तो कई तरह की बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए किचन में खाना बनाने से लेकर इसमें लगा सभी सामान नियमित रूप से साफ करना बहुत जरूरी है। हालांकि, कुछ चीजों को रोजाना साफ करना बहुत मुश्किल होता है जैसे- किचन की चिमनी। कई लोग किचन में अच्छे वेंटिलेशन के लिए चिमनी लगवाते हैं।

अगर आपके भी किचन में खाना बनाते वक्त धुंआ हो जाता है, तो चिमनी आपकी मदद कर सकती है। इससे न सिर्फ आपके किचन को नया लुक मिलेगा, बल्कि आपको फायदा भी नहीं होगा। मगर यह बहुत ज्यादा गंदे हो जाते हैं, क्योंकि इस पर सब्जी काटने से लेकर रोटी बनाने तक का सारा धुंआ चिमनी में ही जाता है। जरा-सी बची हुई गंदगी आपकी चिमनी को अनहाइजीनिक बना सकती है।

इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से किचन की चिमनी को चुटकियों में साफ किया जा सकता है। तो देर किस बात की आइए इन हैक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं-

How do you clean a chimney oil tray

टूथपेस्ट आएगा काम

अगर आपके चिमनी पर हल्दी का दाग लगा है, तो साफ करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमालकिया जा सकता है। हालांकि, काफी कम लोग जानते हैं कि टूथपेस्ट का सही तरीके से इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। आप चाहें तो इसकी मदद से घर की सफाई भी कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-गंदे किचन काउंटर टॉप को इन तरीकों से करें साफ

विधि

  • व्हाइटनिंग टूथपेस्ट लें और दाग वाली जगह पर लगा लें।
  • करीब 5-10 मिनट तक टूथपेस्ट को लगे रहने दें।
  • इसके बाद दाग वाली जगह को गीले कपड़े से साफ कर लें।
  • आप पाएंगी कि किचन चिमनी पर लगा हल्दी का दाग हट चुका है।

मल्टी परपज क्लीनर का इस्तेमाल करें

कई बार किचन चिमनी पर खाना चिपक जाता है। यह चिपका हुआ खाना कुछ दिन बाद बदबूदार हो जाता है। इसलिए बहुत जरूरी है कि चिपचिपे खाने को साफ किया जाए, जिसे साफ करने के लिए मल्टी परपज का इस्तेमाल किया जा सकता है।

बता दें कि मल्टी परपज क्लीनर एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसके इस्तेमाल से सभी प्रकार के दाग साफ हो जाते हैं, तो चलिए जानते हैं कैसे किया जाए।

विधि

  • चिमनी पर लगा खाना हटाने के लिए बस आपको उस जगह पर क्लीनर की कुछ बूंदें छिड़कें।
  • इसके बाद किसी साफ कपड़े से 2-5 मिनट बाद दाग वाली जगह को साफ कर लें।
  • अगर एक बार में दाग नहीं हटता है तो इस प्रक्रिया को दोबारा दोहराएं।

चिमनी से कैसे हटाएं धूल?

How to clean sticky oil in kitchen

  • चिमनी में एक जाली लगी होती है, जिसे आप खुद से ही हटा सकते हैं।
  • चिमनी को साफ करने के लिए सबसे पहले आपको जाली हटानी चाहिए।
  • इस जाली पर धूल जम जाती है, जिसे साफ करना बेहद जरूरी होता है।
  • धूल को साफ करने के लिए घर पर पड़े ब्रश से साफ कर लें।
  • आप कपड़े से भी साफ कर सकते हैं, बस इसके लिए आपको गीले कपड़े का इस्तेमाल करना होगा।

चिमनी के कौन-से पार्ट साफ करें

क्या आप जानते हैं कि चिमनी के हर पार्ट को साफ नहीं किया जा सकता है। यह जानने के लिए आपको प्रोफेशनल से बात करनी चाहिए। खासतौर पर चिमनी में लगे फिल्टर को हमेशा धोया नहीं जाता है। इन्हें केवल बदला जाता है।

इसे जरूर पढ़ें-किचन को साफ और हाइजीनिक रखने के लिए ये 4 टिप्‍स आजमाएं

चिमनी को साफ करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

how to clean sticky oil for chimney ()

  • अगर आप चाहती हैं कि चिमनी जल्दी गंदी न हो, तो इसके लिए डिनर के बर्तन धोने के बाद गीले कपड़े से चिमनी को पोंछ लें।
  • अगर चिमनी ज्यादा गंदी हो गई है, तो इसे साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकती हैं।
  • बेकिंग सोडा में पानी डालें। इस पेस्ट का इस्तेमाल चिमनी को साफ करने के लिए करें।
  • चिमनी की जाली को साफ करने के लिए आप गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- (Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP