घर में किचन सबसे ज्यादा गंदा होता है। गंदा किचन यानी बीमारियों की शुरुआत। इसलिए कहा जाता है कि किचन को साफ रखना बेहद जरूरी होता है। किचन में काउंटर टॉप आसानी से गंदे होते हैं, क्योंकि इस पर सब्जी काटने से लेकर रोटी बनाने तक का काम किया जाता है। इन कारणों से किचन काउंटर टॉप जल्दी गंदा हो जाता है।
गंदे किचन काउंटर टॉप को साफ करने के लिए बाजार से क्लीनर खरीदने की जरूरत नहीं है। आप घर में मौजूद कुछ चीजों की मदद से काउंटर टॉप को साफ कर सकती हैं।
किचन काउंटर टॉप को साफ कैसे करें?
काउंटर टॉप को साफ करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आपको लग रहा होगा कि काउंटर टॉप को साफ करने के लिए किसी महंगे क्लीनर की जरूरत पड़ेगा, ऐसा नहीं है। आप घरेलू चीजों की मदद से इसे साफ कर सकती हैं।
काउंटर टॉप को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। बेकिंग सोडा में एसिड पाया जाता है, जो क्लीनिंग में मदद करता है। बेकिंग सोडा की मदद से न केवल काउंटर टॉप साफ हो जाएगा बल्कि दाग भी हट जाएगा।
- एक बाउल में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा-सा गुनगुना पानी डालें।
- अब दोनों चीजों को मिक्स कर लें और गाढ़ा पेस्ट बना लें।
- इस पेस्ट को काउंटर टॉप पर लगाएं और 5-10 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
- अब एक कपड़े से पूरे काउंटर टॉप को अच्छे से पोंछ लें।
- आखिर में गुनगुने पानी और एक साफ कपड़े से काउंटर टॉप को साफ कर लें।
किचन काउंटर टॉप पर लगे दाग को कैसे हटाएं?
काउंटर टॉप पर आसानी से खाने के दाग लग जाते हैं। हल्दी से लेकर तेल के दाग के कारण काउंटर टॉप गंदा नजर आता है। काउंटर टॉप पर लगे दाग को हटाने के लिए आप किचन में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। क्या आप जानती हैं कि नमक की मदद से क्लीनिंग की जा सकती है? यह सच है। इस तरह हटाएं काउंटर टॉप पर लगे दाग-
- दाग वाली जगह पर थोड़ा-सा नमक छिड़क लें। (किचन को साफ कैसे करें)
- अब एक नींबू को दो हिस्सों में काट लें।
- नींबू से दाग वाली जगह पर रब करें।
- कुछ ही देर रगड़ने के बाद आपको यह दिखने लगेगा कि दाग अब हल्का हो चुका है।
- एक साफ कपड़े को सिरका में भिगोकर, इससे किचन काउंटर टॉप को साफ कर लें।
बोरेक्स पाउडर से कैसे करें किचन काउंटर टॉप को साफ?
किचन काउंटर टॉप को साफ करने के लिए आप बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बोरेक्स पाउडर क्लीनिंग के लिए बेहद फायदेमंद होता है। किचन काउंटर को साफ करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-
- सबसे पहले एक बाउल में 2-3 चम्मच बोरेक्स पाउडर डालें। (सिंक को कैसे साफ करें?)
- अब इसमें थोड़ा-सा सिरका मिला लें।
- दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें।
- अब इस पेस्ट को काउंटर टॉपर लगा लें।
- पेस्ट को कुछ देर रगड़ने के बाद अब्जॉर्ब होने के लिए छोड़ दें।
- आखिर में काउंटर टॉप को साफ कपड़े से पोंछ लें।
इसे भी पढ़ें:किचन काउंटर पर लगे हल्दी के दाग को हटाने के लिए इन आसान टिप्स को करें फॉलो
इन बातों का रखें ध्यान
- किचन काउंटर पर लगे दाग को तुरंत साफ करें। दाग को जल्दी साफ न करने की वजह से यह जिद्दी हो जाता है।
- काउंटर टॉप को साफ करने से पहले यह जान लें कि यह किस पत्थर से बना है? क्योंकि कुछ सरफेस पर बेकिंग सोडा और विनेगर जैसी चीजों का इस्तेमाल करने से टाइल खराब हो जाती है।
- रोजाना रात को सोने से पहले किचन कांउटर टॉप को साफ करें। कोशिश करें कि हर इस्तेमाल के बाद इसे साफ कर लें।
- आप लिक्विड डिटर्जेंट, टूथपेस्ट और अमोनिया पाउडर जैसी चीजों की मदद से भी किचन काउंटर टॉप की सफाई कर सकती हैं।
किचन काउंटर टॉप पर लगे दाग को साफ करने के लिए इन घरेलू नुस्खों को आजमा सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों