herzindagi
how to clean stainless steel tong

Cleaning Tips: गंदे चिपचिपे चिमटा और झारा भी हो जाएंगे साफ, जानें कैसे

किचन में झारा और चिमटा का उपयोग होता ही है, इसे इंग्लिश में टोंग और स्कीमर कहा जाता है। रोजाना किचन में इस्तेमाल होने के कारण ये गंदे हो जाते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-09-01, 20:31 IST

Cleaning Ideas: सब्जी या दूसरे व्यंजन को उलटने-पलटने के अलावा पकौड़ी, पुड़ी जैसे व्यंजनों को कड़ाही से बाहर निकाले के लिए किचन में अक्सर झारा का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा रोटी, पराठा पलटने के लिए चिमटा का उपयोग किया जाता है। तेल मसाले और आंच एवं ताप के कारण ये जल-जलकर जल्दी गंदे और मैले हो जाते हैं। बहुत से लोग चिमटा की सफाई रोजाना नहीं करते हैं, जिससे ये धीरे-धीरे आंच और तेल के संपर्क में आने से गंदे होने लगते हैं। जब ये अच्छे से साफ नहीं होते हैं, तो इस चिमटा और झारा की बाद में सफाई करना आसान नहीं है, क्योंकि तेल मसाले और बार-बार आंच में जाने से काले पड़ जाते हैं। इन्हें साफ नहीं करने पर ये हमारे सेहत के लिए भी ठीक नहीं है। ऐसे में यदि आप भी इन जिद्दी गंदगी को साफ नहीं कर पाते हैं, तो हम आपको इसे साफ करने के कुछ बढ़िया ट्रिक बताएं जिससे आप चिमटा और झारा की गंदगी को बहुत ही आसानी से साफ कर सकती हैं।

चिमटा और झारा की सफाई के लिए सामग्री

cleaning tips

  • डिशवॉश लिक्विड 
  • सिरका
  • बेकिंग सोडा
  • कास्टिक सोडा
  • तार स्क्रबर
  • सॉफ्ट स्क्रबर

कैसे करें चिमटा और झारा की सफाई

stainless steel utensils

  • झारा और चिमटा की सफाई के लिए पहले एक बड़े भगोने में पानी गर्म करने रखें। 
  • पानी गर्म होने पर उसमें डिशवॉश लिक्विड, सिरका, बेकिंग सोडा, कास्टिक सोडा डालकर मिक्स करें और उसमें 15 मिनट के लिए चिपचिपे गंदे झारा और चिमटा को पानी में डुबोकर उबलने दें।
  • अब 15 मिनट बाद आंच बंद कर ठंडा होने दें और बची हुई गंदगी की सफाई के लिए एक पेस्ट तैयार करें। 
  • एक छोटी कटोरी में एक चम्मच कास्टिक सोडा, बेकिंग सोडा, डिशवॉश लिक्विडऔर सिरका मिलाकर पेस्ट बनाएं। 
  • अब इसे चिमटा और झारा में लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • बाद में स्क्रबर से रगड़कर चिमटा और झारा की गंदगी की सफाई करें।
  • अब पानी से धोकर देखें चिमटा और झारा अच्छे से साफ हो गए होंगे
  • यदि इतने में भी तेल मसाले की गंदगीसाफ नहीं हुई है, तो इसी प्रक्रिया में दो चार हफ्तों तक इसकी सफाई करें।
  • कुछ दिनों में गंदे चिमटा और झारा चमक जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: चिपचिपे गंदे किचन क्लॉथ को चुटकियों में साफ करें इस जादुई पाउडर से

 

बताए गए तरीके से आपके चिमटा, झारा और दूसरे चिपचिपे बर्तन साफ हो जाएंगे। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik,

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।