फ्रिज में रखने वाली प्लास्टिक की बोतलें 5 मिनट में साफ करने के आसान हैक्स

अगर आपके फ्रिज में प्लास्टिक की बोतलें हैं, तो उन्हें किस तरह से साफ किया जाए और कैसे उनके अंदर के निशान हटाए जाएं यह सोचना भी जरूरी है। हर हफ्ते बोतलों को साफ करने के कुछ ट्रिक्स हम बताते हैं। 

How to clean plastic bottles

गर्मियों का सीजन आ गया है और फ्रिज में पानी की बोतलों को रखना भी शुरू कर दिया होगा। गर्मी के समय आम घरों में एक चीज बहुत कॉमन होती है कि यहां फ्रिज में बोतल कौन भरेगा इसकी बात की जाती है। पर बोतलों को भरने और इस्तेमाल करने के कुछ दिनों के अंदर ही उनमें से बदबू भी आने लगती है और पानी के दाग भी पड़ जाते हैं। इस तरह की बोतलों को यूज करना हाइजीनिक भी नहीं होता है और ये कई तरह की बीमारियों का कारण भी बन जाती हैं।

पर अगर आपको कुछ आसान से टिप्स बताए जाएं जिनकी मदद से बोतलें बहुत जल्दी साफ हो जाएं, तो? आज हम आपको कुछ छोटे-छोटे हैक्स बताने जा रहे हैं जो कम से कम समय में बोतलों को साफ कर देंगे। हो सकता है कि इनमें से कुछ टिप्स आपने पहले भी यूज की हों।

30 सेकंड में प्लास्टिक की बोतल को साफ करने का तरीका

आपको इसके लिए पानी लेना है और दरदरा नमक। इस तरह का नमक आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगा। दरदरा नमक बहुत ही अच्छी तरह से बोतल को साफ करने के काम आ सकता है।

plastic bottle cleaning hacks

आपको करना बस यह है कि अपनी बोतल में पानी और थोड़ा सा नमक मिलाएं। अब आप इस नमक वाले पानी को बोतल के अंदर शेक करें। ध्यान रखें कि ढक्कन को ठीक से बंद कर लें वर्ना पानी बहुत ज्यादा निकल सकता है। आप इसे जितना शेक करेंगी उतना ही बोतल साफ होती जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें- कांच से लेकर थर्मस की बोतलों को साफ करने का सही तरीका जानती हैं आप?

इस तरीके से प्लास्टिक की बोतल से स्मेल भी चली जाएगी।

माउथ फ्रेशनर की मदद से करें बोतल की सफाई

यह उन बोतलों के लिए बहुत अच्छी टिप है जिनमें से बदबू भी आने लगी है। माउथ फ्रेशनर मुंह की ही नहीं बोतलों की सफाई के लिए भी काम आ सकता है।

आपको करना यह है कि बोतल के अंदर थोड़ा सा पानी और थोड़ा सा माउथ फ्रेशनर मिलाकर इसे मिक्स करना है। इसके बाद इसे पहली ट्रिक की तरह ही शेक करना है।

तीन कॉमन इंग्रीडिएंट्स की मदद से करें बोतल की सफाई

आप बोतल में कच्चे चावल, 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 2 चम्मच सफेद सिरका डालकर भी इसे साफ कर सकते हैं। यहां कच्चे चावल भी सिरके के अनुपात में ही डालने हैं।

इन्हें अच्छे से बोतल के अंदर बंद करें और फिर बोतल को साफ करें। यहां भी आपको बोतल को अच्छी तरह से शेक करना है। इसके बाद इसे निकालकर साबुन और पानी से साफ कर लें।

plastic bottle in fridge

कुछ समय तक सिरके की बदबू आ सकती है इसलिए आप बोतल साफ करने के बाद उसे थोड़ी देर तक खुला छोड़कर अलग रख दें।

गुनगुने पानी से करें प्लास्टिक की बोतल की सफाई

यह टिप अधिकतर घरों में यूज होती है। आप गुनगुने पानी में थोड़ा सा लिक्विड सोप मिलाकर बोतल के अंदर डालें और फिर इसे अच्छे से शेक करें। आप चाहें, तो इस स्टेप में थोड़े से कच्चे चावल भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह से आपकी बोतल के अंदर जमा दाग भी निकल जाएंगे।

इसके बाद आप इसे बोतल क्लीन करने वाले ब्रश से भी इसे साफ कर सकती हैं। आखिरी स्टेप में आप इसे पानी से धो लें।

इसे जरूर पढ़ें- बाजार से खरीदी हुई 1 लीटर प्लास्टिक की बॉटल कर सकती है आपको बीमार, जानें क्यों

गुनगुने पानी और सफेद सिरके से करें बोतल की सफाई

अगर आप रेगुलर बोतल साफ करती हैं, तो यह टिप आपका समय बचा सकती है। आपको करना यह है कि बोतल के अंदर गर्म पानी और 2 चम्मच सफेद सिरका डालना है। इसके बाद आपको उसे बंद करके अच्छे से शेक करना है। इसके बाद आप इसे साबुन और पानी से साफ कर लें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP