1 Rupee Cleaning Hacks: रसोई की चिपचिपी और गंदी स्लैब को 1 रुपये में चमकाने का तरीका जानें

Kitchen Slab Cleaning: रसोई की चिपचिपी स्लैब को आप सिर्फ और सिर्फ 1 रुपये के खर्च में साफ कर सकते हैं। ऐसा कैसे होगा, यह आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं। 

 
kitchen slab

Kitchen Slab Cleaning: रसोई की गंदी स्लैब को साफ करने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। मगर कुछ दिनों के अंदर स्लैब दोबारा गंदी हो जाती है। ऐसा होने पर आप घर पर ही एक क्लीनर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह का ज्यादा खर्च नहीं करना होगा। आइए समझते हैं 1 रुपये में स्लैब को साफ करने के आसान तरीके।

1 रुपये में बनाएं स्लैब साफ करने का लिक्विड (kitchen cleaning liquid homemade)

kitchen cleaning liquid homemade

  • रसोई की स्लैब को एक रुपये में साफ करने के लिए आपको चाहिए शैंपू का एक पाउच। आप किसी भी कंपनी का 1 रुपये वाला पाउच ले लें। अब 1 बाउल पानी लें और उसे गुनगुना कर लें।
  • अब आपको पानी में शैंपू डालना है और उसके बाद 1 चम्मच बोरेक्स पाउडर भी डाल देना है। अब इस घोल को अच्छे से मिला लें और स्प्रे बोतल में डाल दें।
  • स्लैब के जिस भी हिस्से में गंदगी लगी है, वहां स्प्रे करें और सफाई करें।

स्लैब को कैसे करें साफ (how to clean kitchen countertops naturally)

लिक्विड तैयार करने के बाद आपको स्लैब को गीले कपड़े से भीगा लेना है। अब आपको लिक्विड को स्लैब के उन हिस्सों पर डालना है, जहां से वो गंदी है। अब धीरे-धीरे स्क्रब की मदद से स्लैब को 1-2 मिनट के लिए रब करें। अब स्लैब को 10 मिनट के छोड़ दें और फिर साफ कपड़े से साफ करें। इस ट्रिक से ना सिर्फ आपकी स्लैब के दाग हटेंगे, बल्कि पूरी स्लैब भी चमक उठेगी।

किचन की स्लैब को किन चीजों ने ना करें साफ (Hacks About Kitchen Countertop)

Hacks About Kitchen slab

किचन को साफ कैसे करना है, इसके साथ-साथ यह भी समझें कि किन चीजों से आपको किचन स्लैब को साफ नहीं करना है। बहुत बार हम स्लैब पर चिपकी हुई चीजों को चाकू से साफ कर देते हैं। बता दें कि ऐसा करने से आपकी स्लैब पर निशान लग जाते हैं। इसके अलावा एसिड बेस्ड प्रोडक्ट्स से भी किचन स्लैब को साफ ना करें।

इसे भी पढ़ेंःकिचन की हाइजीन का ऐसे रखें ख्‍याल, फॉलो करें ये टिप्स

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP