kitchen cleaning: आजकल के ज्यादातर रसोईघरों में किचन चिमनी लगी हुई होती है। किचन में गैस के सामने तेल मसाले और भाप के चिपचिपाहट को रोकने के लिए यह बेस्ट है। फ्लेट्स और शहरों में जगह की कमी के कारण लोग पुराने जमाने वाली चिमनी नहीं बनवाते साथ ही, लोगों की सहूलियत के लिए इलेक्ट्रिक चिमनी डिवाइस आ गया है। पहले चिमनी न होने पर गैस के आस-पास का सारा एरिया गंदा तो होता ही था साथ ही, तेल मसाले का चिपचिपापन भी चिपक कर रह जाता था। यह महिलाओं के लिए सफाई के वक्त बहुत मेहनत भरा काम होता था और हर हफ्ते साफ करने की झंझट होती थी, लेकिन इस इलेक्ट्रिक चिमनी के आने के बाद महिलाओं के काम को बहुत आसानी हुई है।
चिमनी लगने के बाद अब वो सरलता से किचन में खाना बनाती हैं वो भी बिना ज्यादा चिपचिपी और गंदगी के। लेकिन क्या आपने सोचा है कि ये चिपचिपी और गंदगी आस पास के एरिया में नहीं जाती तो कहीं न कहीं तो जाती होगी। तो बता दें कि यह गंदगी दीवार या कैबिनेट्स में नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक चिमनी के फिल्टर में जम जाती है, जिसे समय-समय पर साफ न करने से गंदगी के कारण जाम हो सकती है। ऐसे में आज हम आपके लिए किचन चिमनी फिल्टर को साफ करने के बढ़िया तरीके लेकर आए हैं।
सामग्री
- हार्पिक ड्रेनेक्स पाउडर
- पानी
- डिशवाश बार या लिक्विड
- स्क्रबर
- एक बाल्टी पानी
कैसे करें किचन चिमनी फिल्टर की सफाई
- सफाई करने के लिए चिमनी के स्विच को ऑफ करें और फिल्टर निकालकर बाहर ले आएं।
- अब फिल्टर में हार्पिक के ड्रेनेक्स पाउडर को चारो ओर छिड़क लें।
- पाउडर छिड़कने के बाद अब उसमें धीरे धीरे पानी के छींटे मारे या स्प्रे बॉटल (पुरानी बोतल को कैसे रियूज करें) में पानी भरकर भी सभी ओर छिड़क सकते हैं।
- दस मिनट तक सभी ओर थोड़ा थोड़ा पानी स्प्रे करें और देखेंगे कि गंदगी पानी और पाउडर की मदद से गंदगी बुलबुले की तरह निकलने लगेंगे।
- आपको गंदगी साफ करने के लिए जरा सा भी ब्रश (टूथब्रश को रियूज कैसे करें) की जरूरत नहीं पड़ेगी और गंदगी अपने आप ही साफ हो जाएगी।
- अब जब सभी गंदगी बुलबुले बनकर निकल जाएंगे तो फिल्टर को एक बाल्टी पानी में डुबोकर कुछ देर के लिए रखें।
- फिर फिल्टर को बाहर निकालकर स्क्रबर में डिशवाश लगाकर रगड़ें और जाली की सफाई करें।
- अच्छे से साफ करने के बाद फिल्टर को धूप में सुखा लें फिर वापस से चिमनी में लगाकर इस्तेमाल करें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों