इतना ही नहीं, इस गंदगी की वजह से रसोई में कीट-मकोड़े भी आकर्षित होते हैं। आमतौर पर लोग डिशवॉशिंग लिक्विड या साबुन से इन्हें साफ करने की कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार ये उपाय पूरी तरह कारगर साबित नहीं होते और चिपचिपाहट जस की तस बनी रहती है।
ऐसे में जरूरत है असरदार घरेलू उपाय आजमाने की, जो गैस सिलेंडर और पाइप की गहराई से सफाई कर सके, वो भी बिना ज्यादा मेहनत के।
इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं तीन ऐसे प्रभावशाली नुस्खे जो न सिर्फ चिपचिपापन हटाएंगे बल्कि आपके रसोई घर को कीट-मुक्त भी रखेंगे।
1. बेकिंग सोडा, नींबू का रस और सिरका आएगा काम
यह क्लीनिंग कॉम्बो सबसे बढ़िया और असरदार घरेलू उपायों में से एक है। बेकिंग सोडा चिपचिपे तेल और ग्रीस को हटाने में मदद करता है, नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड चमक लाता है और सिरका बैक्टीरिया को मारता है व बदबू हटाता है।
कैसे करें इस्तेमाल:
- एक बाउल में 2 टेबलस्पून बेकिंग सोडा, आधे नींबू का रस और 2 टेबलस्पून सफेद सिरका मिलाएं। थोड़ी देर के लिए झाग उठने दें।
- इस पेस्ट को किसी पुराने टूथब्रश या मुलायम स्क्रबर से सिलेंडर और पाइप पर लगाएं।
- 10-15 मिनट छोड़ दें और फिर गीले कपड़े से पोंछ लें।
- पाइप की किनारियों और जोड़ों पर खास ध्यान दें। इससे सिलेंडर की गंदगी साफ होगी और चिपचिपाहट भी पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
2. आटा, नमक और गुनगुना पानी आएगा काम
जी हां, आटा सिर्फ रोटियां बनाने के काम नहीं आता! अक्सर इसका इस्तेमाल सफाई में भी किया जाता रहा है। आटे में तेल को सोखने की ताकत होती है और नमक हल्के एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है।
कैसे करें इस्तेमाल:
- थोड़ा सा गेहूं का आटा लें और उसमें चुटकीभर नमक मिलाएं।
- हल्के गुनगुने पानी से गाढ़ा पेस्ट बना लें।
- इसे सिलेंडर और पाइप पर हाथों या स्क्रबर से लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें।
- फिर साफ कपड़े से पोंछ दें। यह तरीका प्रभावी है और चिपचिपाहट और तेल हटाने में बेहद असरदार है।
3. ब्रेड स्लाइस, बर्फ और सफेद सिरका करें इस्तेमाल
यह कॉम्बिनेशन थोड़ा अनोखा जरूर है, लेकिन बेहद असरदार है- खासकर पुराने, ड्राई हो चुके तेल के दाग के लिए। ब्रेड में तेल सोखने की क्षमता होती है, बर्फ जमी हुई ग्रीस को ढीला करती है और सिरका कीटाणुओं को मारता है।
कैसे करें इस्तेमाल:
- सबसे पहले सिलेंडर पर कुछ बर्फ के टुकड़े रगड़ें, जिससे जमी ग्रीस ढीली हो जाए।
- फिर एक ब्रेड स्लाइस लें और उससे ग्रीसी जगहों पर थपथपाएं।
- अब एक स्प्रे बॉटल में सफेद सिरका भरें और स्प्रे करें।
- 5 मिनट बाद गीले कपड़े से पोंछ लें।
- पुराना ग्रीस भी आसानी से हटेगा और सतह से बदबू भी गायब हो जाएगी।
ऊपर बताए गए ये यूनिक घरेलू नुस्खे आप भी एक बार आजमाकर जरूर देखें। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों