herzindagi
clean dirty pans

Kitchen Hacks: गंदे पड़े पैन के तले को आसानी से करें साफ

<span style="font-size: 10px;">अगर आपका पैन भी तले से काला हो गया है और उसके नीचे से मोटी परत जम गई है तो इस लेख में बताएं नुस्खे को जरूर आजमाए।</span>
Editorial
Updated:- 2022-10-01, 08:00 IST

किचन को चाहे कितना भी साफ कर लें गंदगी आ ही जाती है। कभी स्टोर करने वाले समानों पर तो कभी किचन के बर्तनों पर। कुछ बर्तनों का तले गैस की आंच से काले पढ़ जाते हैं, जिन्हें साफ करना बहुत ही मुश्किल होता है।

आज हम आपको आपके किचन में गन्दे पड़े पैन के तले को साफ करने का तरीका बताने वाले हैं। हम आपको यह तरीका स्टेप तो स्टेप बताएंगे ताकि आपको आसानी हो। तो आइए जानते हैं कैसे पैन के तले को साफ करना है।

फॉलो करें ये स्टेप्स

pan cleaning

  • सबसे पहले अपना पैन लें और उसे उल्टा कर दें।
  • अब पैन की उल्टी साइड यानी कि तले पर थोड़ा सा नमक और थोड़ा सा बेकिंग सोडा फैला कर डाल दें।
  • अब इसके ऊपर आपके किचन में मौजूद लिक्विड डिश वाश डाल दें और पैन के तले पर अच्छे से मिक्स करते हुए फैला दें।
  • अब इसे टिशू पेपर से ढक दें और ऊपर से विनेगर डाल दें।
  • थोड़ी देर इसे ऐसे ही रहने दें और फिर पोछ दें।

इसे जरूर पढ़ें-Kitchen Hacks: बस 30 रुपये में करें किचन की चिपचिपी स्लैब साफ, गंदी पड़ी टाइल्स में दिखेगा चेहरा

  • टिशू से पोछने के बाद इसे पानी से अच्छे से साफ कर दें।
  • पैन पर जमी ग्रीस और सारा चिपचिपा पन खत्म हो जाएगा।
  • अगर अभी भी पैन के तले पर कालापन दिख रहा है, तो आप बाथरूम या टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • थोड़ा सा क्लीनर पैन के तले पर डालें और जूने से हल्के हाथ से साफ करें।
  • अब इसे पानी दे धो लीजिये। देखिए कैसे साफ हो गया है आपके पैन का तल। एक दम नए जैसा।

इन बातों का भी रखें ध्यान

dirty pan

  • कोशिश करें कि पैन को गन्दा ही न होने दें।
  • हर हफ्ते या 15 दिन में पुराने बर्तनों को अच्छे से साफ करें।
  • बर्तनों को साफ और बंद जगह में रखें।
  • अगर आपके किचन में ज्यादा जगह नहीं है तो आप बर्तनों को किसी प्लास्टिक या अखबार से ढक कर रख सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-किचन को साफ और हाइजीनिक रखने के लिए ये 4 टिप्‍स आजमाएं

हम इसी तरह आपके किचन की क्लीनिंग से जुड़े लेख लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।