मार्केट से ताजे और मीठे अनानास खरीदने के अमेजिंग ट्रिक्स

अगर आपको भी अनानास खाना पसंद हैं तो इस लेख को पढ़ने के बाद अनानास खरीदने में आपसे कोई भी गलती नहीं होगी। 

how to choose good pineapple

अनानास एक ऐसा फल है जो बहुत ही स्वादिष्ट होता है। यह फल जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। कई डॉक्टर भी बीमारी में अनानास को खाने की सलाह देते हैं।

लेकिन, जब कोई मार्केट से अनानास खरीदता है तो लगभग हर बार गलत अनानास ही खरीद लेता है। ऐसे में अगर आप भी ताजे और मीठे अनानास खरीदना चाहते हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए।

इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से ताजे और मीठे अनानास खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं।

हाथों में रखकर मालूम करें

how to choose good pineapple in hindi

ताजा और फ्रेश अनानास खरीदने का सबसे आसान तरीका है हाथों में रखकर मालूम करना। अनानास को लेकर कहा जाता है कि वो जितना भारी होता है उसके अंदर उतना ही पानी होता है। अगर आनानस में पानी मौजूद होता है तो वो मीठा भी होता है। हल्का अनानास अंदर में पका हुआ नहीं होता है। ऐसे में अनानास खरीदते समय इस बात पर आपको ज़रूर ध्यान देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के इन 9 लाजवाब व्यंजनों में से आपकी फेवरेट डिश कौन सी है?

अनानास के पत्तों को तोड़कर देखें

easy tips to choose good pineapple

अनानास ताजा और मीठा है कि नहीं इसे मालूम करने के लिए आप अनानास के पत्तों से भी मालूम कर सकते हैं। इसके लिए आप जब भी अनानास खरीदने के लिए मार्केट में जाएं तो अनानास के ऊपरी हिस्से में मौजूद पत्तों को तोड़कर देखें। पके हुए अनानास के पत्ते आसानी से टूट जाते हैं। अगर अनानास पके नहीं होते हैं तो अनानास में पत्ते नहीं टूटते हैं।(मीठे सेब खरीदने के अमेजिंग टिप्स)

सूंघकर मालूम करें

किसी भी फल को पहचानने के लिए सबसे आसान तरीका है उसे सूंघकर मालूम करना। अगर अनानास पका हुआ होता है तो हाथों में लेते समय एक सुगंध आने लगती है। अगर हाथ में लेने के बाद अनानास से कोई सुगंध नहीं आ रही है तो आप बोल सकते हैं कि अनानास पका हुआ नहीं है।(मीठे केला खरीदने के अमेजिंग टिप्स)

इसे भी पढ़ें:अमरूद नहीं होंगे लम्बे समय तक खराब, फॉलो करें ये टिप्स

काटकर मालूम करें

tips to choose good pineapple

सबसे अंत में लेकिन सबसे असरदार तरीका है अनानास को काटकर मालूम करना कि वो अंदर में पका हुआ है या नहीं। अनानास खरीदने से पहले एक साइड से काटकर यह देख सकते हैं कि वो अंदर में पका हुआ है या नहीं।

कई बार अनानास को बाहर से देखकर लगता है कि वो पका हुआ है लेकिन जब काटकर देखते हैं तो वो खट्टा लगता है। कई बार अंदर से ख़राब भी होता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP