हम सभी जानते हैं कि फल के साथ-साथ सब्जियां सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद मानी जाती हैं। लेकिन, अगर फल और सब्जी पर किसी भी तरह का वैक्स कोटिंग हो तो ये कभी भी आपके सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। शायद आपने ध्यान दिया हो अगर नहीं दिया है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेब, नारंगी आदि फलों के साथ-साथ शिमला मिर्च, टमाटर और गाजर जैसी कई सब्जियों पर वैक्स कोटिंग की जाती हैं, जिससे ये सभी चमकते हुए नज़र आते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप वैक्स कोटिंग की पहचान कर सकती हैं और उसे आसानी से हटा भी सकती हैं, तो आइए जानते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले सेब पर वैक्स कोटिंग को लेकर खबरे खूब चर्चा में थी। फल के साथ सब्जियों को ताजा बनाने के लिए कई दुकानदार इनके ऊपर मोम की एक परत चढ़ाते हैं। फल के साथ-साथ सब्जियों पर तीन तरह की परत लगाई जाती हैं और उन्हें बीजवैक्स, कर्नाउबा वैक्स और शेलैक वैक्स के रूप में जाना जाता है। ऐसे में इसके सेवन से सेहत पर बुरा असर भी पड़ता है।
इसे भी पढ़ें:तंदूरी डिशेज बनाने का है प्लान, तो ज़रूर अपनाएं ये किचन टिप्स
फल और सब्जियों पर मौजूद वैक्स कोटिंग की पहचान करना कोई मुश्किल काम नहीं है। इसकी पहचान आप आसानी से कर सकती हैं। इसके लिए आप जब भी किसी फल और सब्जियों को ख़रीदे तो आप उन्हें नाख़ून या किसी अन्य चीज से खुरेंचे। जब आप फल और सब्जियों पर स्क्रैच करेंगे तो आपको मोम की परत दिखाई देगी। कई बार पुराने फल और सब्जियों को फ्रेश और चमकदार बनाने के लिए मोम कोटिंग की जाती हैं। हालंकि, लेबल लगे फलों और सब्जियों पर कई बार इसकी जानकारी भी दी जाती है।(पालक ऐसे करें साफ)
इसे भी पढ़ें:इन फूड्स को टेस्ट किए बिना गुलमर्ग की ट्रिप रह जाएगी अधूरी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@respectfood.com,i.ytimg.com)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।