कोरोना काल के बाद से लोग साफ-सफाई पर काफी ध्यान देने लगे हैं। अब घर में कुछ भी चीज आती है तो हम उसे इस्तेमाल करने से पहले धोते ही हैं। फिर चाहे वह फ्रूट हों या वेजिटेबल्स। बरसात में वैसे भी वेजिटेबल्स को अच्छी तरह से धोना चाहिए। खासतौर से पालक को, क्योंकि पालक एक ऐसी सब्जी है जिसमें सबसे ज्यादा कीड़े लगने का डर रहता है। इसलिए बहुत से दुकानदार पालक को कीड़ों से बचाने के लिए उनमें कीटनाशक मिलाते हैं, जो हमारी हेल्थ के लिए नुकसानदायक है।
इसके अलावा, बहुत- सी महिलाओं को पालक धोना सबसे मुश्किल काम लगता है। इसलिए वह पालक को अच्छी तरह से नहीं धोती और जल्दी में ऐसी ही पका लेती हैं। साथ ही, उन्हें कई सारी परेशानियों जैसे हाथों में पालक का चिपकना, किरकिरापन आदि का सामना करना पड़ता है। अगर आपको भी इन परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो आज हम आपको पालक को धोने के लिए कुछ आसान टिप्स साझा कर रहे हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं।
पालक को बैक्टीरिया फ्री बनाने के लिए जरूरी है कि आप पालक को मार्केट से लाते ही सिरके वाले पानी में डाल दें। ऐसा करने से पालक में लगे बैक्टीरिया आपके फ्रिज, घर या किचन आदि में नहीं घुस पाएंगे। इसलिए आप 10 से 15 मिनट के लिए पालक को सिरके वाले पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद साफ पानी से अच्छी तरह धो लें।
पालक को धोने के लिए सबसे जरूरी स्टेप है कि आप अपने हाथों को कम से कम 20 सेकंड तक अच्छी तरह से धोएं और साफ करें। क्योंकि अगर आपके हाथों में पहले से ही कोई बैक्टीरिया लगे हुए हैं, तो वह आपके पालक में भी लग सकते हैं। इसलिए पालक को धोने से पहले या काटने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धोएं और बैक्टीरिया को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ट्रांसफर होने से रोकें।
इसे ज़रूर पढ़ें-फल-सब्जियों को कर रही हैं क्लीन तो इन चार टिप्स को ना करें नजरअंदाज
बरसात के मौसम में पालक में कीड़े ज्यादा लगते हैं। (कीड़ों को मारने वाला नेचुरल कीटनाशक स्प्रे) इस मौसम में किसान पालक को कीड़ों से बचाने के लिए कीटनाशक का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए आप पालक को बनाने से पहले गर्म पानी से अच्छी तरह धो लें। ताकि पालक में इस्तेमाल किए गए कीटनाशक का असर खत्म हो जाए। इसके लिए आप हल्का सा पानी गुनगुना करें और इसमें पालक को डाल दें।
इसे ज़रूर पढ़ें-पेस्टीसाइड्स के सेवन से बचना है तो ऐसे साफ करें फल और सब्जियों को
इन आसान टिप्स को अपनाने के बाद आपका पालक इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। अब इसमें किसी भी तरह के केमिकल, बैक्टीरिया और वायरस होने का भी डर नहीं रहेगा। आपको लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें, साथ ही, ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।