herzindagi
how to buy sweet and fresh corn

फ्रेश और मीठा भुट्टा खरीदने के लिए करें इन टिप्स को फॉलो

बारिश में सभी को भुट्टा खाना पसंद होता है। बहुत से लोग बाजार में भुना हुआ भुट्टा खाते हैं, तो कई लोग घर पर लाकर खाते हैं। ऐसे में बाजार से भुट्टा खरीदने में परेशानी होती है तो इन टिप्स की मदद लें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-06-05, 18:32 IST

जून का महीना आते ही बस स्टैंड, सब्जी मार्केट और सड़कों पर आपको भुट्टे देखने को मिलेंगे। बारिश के मौसम में गर्मा गर्म नींबू, चाट मसाला और नमक के साथ भुट्टे का स्वाद तो मुंह का स्वाद बना देता है। मकई एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जो हर किसी को खाना पसंद है। सुपर मार्केट से पैक्ड कॉर्न खरीदना तो आसान है लेकिन क्या आपको भी ठेला या बाजार से बंधे हुए भुट्टे खरीदने में परेशानी होती है? क्या आपको भी यह समझ नहीं आता है कि कौन से भुट्टे खाने में सॉफ्ट, फ्रेश और मीठे होंगे? तो परेशान मत होइए इस लेख में हम आपकी भुट्टे से संबंधित सभी परेशानियों को हल करने की कोशिश करेंगे। आज के इस लेख में हमने कुछ टिप्स बताए हैं जिसकी मदद से आप आसानी से फ्रेश और मीठे भुट्टे खरीद सकते हैं।

भूसी की पहचान करें

corn buying tips in hindi

पैक भुट्टे की भूसी को देखें यदि यह सूख कर भूरे रंग की हो गई है तो यह फ्रेश नहीं है साथ ही इसके बीज सख्त हो सकते हैं। इसलिए डार्क पिंक और ताजे भूसी वाले भुट्टे का चुनाव करें। ये फ्रेश होंगे साथ ही इसमें अच्छे से बीज होंगे। वहीं हरे भूसी वाले भुट्टे में बहुत कम बीज होते हैं और वे खाने में बहुत सॉफ्ट होते हैं। भुट्टा खरीदते वक्त भूसी के बारे में ये जानकारी बहुत जरूरी है।

सूंघ कर देखें

how to choose fresh corn in hindi

भुट्टा खरीदने से पहले सूंघ कर देखें कि उसमें से मीठी और ताजी महक आ रही है कि नहीं। सूंघते वक्त ध्यान दें कहीं सड़ने की महक तो नहीं आ रही है। साथ ही भुट्टे में लटकी हुई बाल की और भी ध्यान दें, भुट्टे का लटकन हल्का भूरा या फिर सुनहरा रंग का होना चाहिए। ये फ्रेश और बीज वाले भुट्टे की पहचान है। लटकन का रंग जितना काला या भूरा और सूखा हुआ होगा वह उतना ही ज्यादा पुराना हो सकता है। (चीज कॉर्न रेसिपी)

इसे भी पढ़ें: तरल खाद्य पदार्थों को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

भुट्टे के बीज को निचोड़ कर देखें

how to pick good corn

भुट्टे के बीज को छिलके के ऊपर से ही निचोड़ कर देखें कि वह आसानी से हाथों से दब रहा है कि नहीं, यदि बीज दबाने में जोर लगाना पड़ रहा है तो मकई के दाने सख्त हैं। फ्रेश, सॉफ्ट और मीठे दाने आसानी से दब जाएंगे। इसके अलावा छिलके के रंग पर भी ध्यान दें कि वह कितने हरे और लाइट कलर के हैं। फ्रेश भुट्टे के छिलके (भुट्टे भूनने के तरीके) डार्क हरे रंग के होंगे वहीं पुराने भुट्टे के छिलके का रंग लाइट ग्रीन और सफेद रंग के होंगे।

इसे भी पढ़ें: लड्डू के लिए ही नहीं बल्कि इन चीजों के लिए किया जाता है तिल का इस्तेमाल

इन टिप्स की मदद से अब की बार आप भी भुट्टा खरीदें और इससे आपको कुछ मदद मिलता है,her तो हमें कमेंट कर बताएं। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद, यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही टिप्स और ट्रिक पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।