herzindagi
how many types of coaches in vande bharat express and difference between seats

वंदे भारत ट्रेन में कितने तरह के होते हैं कोच, जानें सीटों में क्या होता है फर्क

Vande Bharat Coaches: वंदे भारत ट्रेन में आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इसमें सफाई भी अच्छी होती है और ट्रेन में बैठे कर्मचारी भी आपकी यात्रा के दौरान सहायता करते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-09, 13:27 IST

Vande Bharat Coach Type Differences: यह ट्रेन लग्जरी ट्रेनों में से एक मानी जाती है। कम समय में लंबा सफर करने के लिए लोग इस ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं। लेकिन वंदे भारत ट्रेन की टिकट अन्य ट्रेनों के मुकाबले थोड़ी मंहगी है। इसलिए, इस ट्रेन से अभी भी लाखों लोग होंगे, जो सफर नहीं कर पाएं होंगे। इसके साथ ही वंदे भारत ट्रेन से पहली बार सफर करने वाले लोगों को अक्सर कोच और सीटें पहचानने में परेशानी होती है। इतना ही नहीं, कई लोगों को ट्रेन से सफर के दौरान सीटों में मिलने वाली सुविधाओं को समझने में भी दिक्कत होती है। अगर आप भी वंदे भारत से सफर करने वाली हैं और चाहती हैं कि आपको किसी की सहायता न लेनी पड़े, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आप बिना किसी की सहायता के ट्रेन में अकेले सफर कर सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको वंदे भारत एक्सप्रेस के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

वंदे भारत ट्रेन में कितने तरह के कोच होते हैं? (Vande Bharat First Time Travel Tips)

वंदे भारत कोच में CC (चेयर कार) और EC (एग्जीक्यूटिव चेयर कार), दो तरह के कोच होते हैं। अगर ट्रेन में कुल कोच की संख्या की बात करें, तो इसमें 16 कोच होते हैं, जो सीसी और इसी कोच में बंटे होते हैं। यह ट्रेन पूरी तरह से एसी कोच होती है। इसमें कोई भी कोच बिना एसी वाला नहीं होता है। अगर आप पहली बार सफर करने वाली हैं और ऑनलाइन टिकट बुक कर रही हैं, तो आपको नॉन एसी कोच की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। इन दोनों में आपको EC कोच की टिकट महंगी मिलेगी। जबकि सीसी कोच की टिकट 2000 रुपये के अंदर ही मिल जाएंगी।

इसे भी पढ़ें-वंदे भारत ट्रेन की टिकट बुक करते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं

how many types of coaches in vande bharat express and difference between seats2

वंदे भारत ट्रेन के कोच में सीटें कैसी होती हैं?

  • 16 कोच में केवल 2 कोच ही EC वाले होते हैं, जबकि सीसी कोच 14 होते हैं। सीसी कोच इसलिए ज्यादा दिए गए हैं, क्योंकि इसमें सीटें EC के मुकाबले थोड़ी सस्ती होती है।
  • EC कोच में सीटें घूम जाती हैं और पैर फैलाने के लिए भी सीटें आगे की तरफ हो जाती है। इसमें सीटें काफी आरामदायक होती है। आप अपने हिसाब से इसे घुमा सकती हैं। इसलिए, इस कोच की सीटें ज्यादा पसंद आती है।

इसे भी पढ़ें-IRCTC की वेबसाइट पर करना चाहती हैं सबसे अच्छे टूर पैकेज का सिलेक्शन, तो इन हैक्स को करें फॉलो

how many types of coaches in vande bharat express and difference between seats3

  • सीसी कोच में आपको एक तरफ 3-3 सीटें और 2-2 सीटों का जोड़ा देखने को मिलता है। जबकि इसी कोच में सीटें केवल 2-2 के जोड़े में ही लगी होती हैं। इसलिए, इस कोच में सीटों के बीच स्पेस ज्यादा होता है, जिससे यात्रियों को दिक्कत नहीं होती।
  • इन दोनों कोच में ही आपको मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा देखने को मिल जाती है। इसके साथ ही, इन कोच में आपको अपने आप खुलने वाले दरवाजे भी मिलेंगे।
  • सीसी कोच के मुकाबले इसी कोच का खाना आपको ज्यादा पसंद आएगा, क्योंकि इसमें वेज और नॉन वेज खाने में अलग-अलग वैरायटी मिल जाती है।
  • आप वंदे भारत ट्रेन की टिकट ऑनलाइन बुक भी कर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।