गर्म और उमस भरे मौसम में अक्सर खाने की चीजें जल्दी खराब हो जाती हैं। आपने देखा होगा कि आटा बहुत जल्दी खराब होता है। यदि आपने उसे दिन भर प्लेटफॉर्म पर छोड़ दिया, तो समझिए कि शाम होते-होते वह खराब हो जाएगा।
फ्रिज में रखा आटा भी काला पड़ने लगता है और फिर उसमें से भी खट्टी बदबू आती है। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? कुछ लोग उस फर्मेंटेड आटे की बनी रोटियां बड़े चाव से खा लेते हैं, लेकिन क्या उसे खाना सही भी है?
चलिए इस आर्टिकल में हम आटा फर्मेंट होने की गुत्थी सुलझाएं। साथ ही जानेंगे कि क्या फर्मेंट हुए आटे की रोटियां खानी चाहिए या नहीं।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में आटा गूंथने के बाद ऊपर बन जाती है पपड़ी तो इन टिप्स की लें मदद
हां, बिल्कुल। गर्मियों और ह्यूमिडिटी में ठीक से फर्मेंट हुए आटे से बनी रोटियां खाना सुरक्षित है। इसका स्वाद भी अच्छा होता है और बनावत भी बढ़िया होती है। इस प्रक्रिया से आटा फूलता है और रोटियां भी फूली-फूली बनती हैं। इससे आटे में मौजूद कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन को तोड़ने में मदद भी मिलती है। ऐसी रोटियां खाने से पाचन तंत्र भी दुरुस्त होता है।
हां, लेकिन अगर आटा बहुत देर से बाहर है या उसमें आपको बदबू आने लगे, तो उसे बिल्कुल नहीं खाना चाहिए। फर्मेंटेशन ज्यादा होने पर फंगस और बैक्टीरिया बढ़ जाते हैं, जो पेट खराब कर सकते हैं।
आटे को फर्मेंट होने से बचाने के लिए तापमान का बहुत ध्यान दें। अगर तापमान गर्म में, तो आटे को फ्रिज में स्टोर करके रखें। इसके अतिरिक्त फर्मेंटेशन रोकने के लिए आटा गूंथते समय ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।
अधिक प्रूफिंग से बचाने के लिए आटे को ह्यूमिडिटी में बाहर खुला नहीं छोड़ना चाहिए। अगर आप बेकिंग गुड्स बना रहे हैं, तो भी इसका ध्यान रखें। सही आकार और बनावट पाने के लिए तापमान और ह्यूमिडिटी के स्तर के अनुसार प्रूफिंग समय को एडजस्ट करें।
इसे भी पढ़ें: सॉफ्ट और फूली-फूली नहीं बनती रोटियां तो अपनाएं ये टिप्स
यदि ह्यूमिडिटी इसकी स्थिरता को प्रभावित कर रही है, तो आटे के हाइड्रेशन को थोड़ा एडजस्ट करें। हाई ह्यूमिडिटी में सूखे आटे को संभालना आसान हो सकता है।
थोड़ा-बहुत फर्मेंट हुआ आटा खराब नहीं होता है। उसका स्वाद आपको शुरू में खराब लग सकता है, लेकिन यह स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है। आप स्वाद को बढ़ाने के लिए या बैलेंस करने के लिए थोड़ी चीनी भी आटे में मिला देंगे, तो स्वाद और भी बढ़िया लगेगा और रोटी में मिठास आएगी।
इस लेख को लेकर यदि आपके कोई सवाल या विचार हैं, तो उन्हें हम तक पहुंचाने के लिए हमारे आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। यदि यह लेख आपको दिलचस्प लगा, तो इसे लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।