herzindagi
how do you make plastic bottles clear again

इस तरीके से प्लास्टिक की गंदी बोतलों में जमी गंदगी मिनटों में होगी साफ

रियूजेबल प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल अगर आप भी करते हैं, तो आपको भी पता होगा उन्हें साफ करना कई बार मुश्किल हो जाता है। प्लास्टिक की बोतलों में बैक्टीरिया न पनपे इसके लिए उन्हें डीप क्लीन करना जरूरी है।
Editorial
Updated:- 2024-03-17, 04:00 IST

अधिकांश घरों में प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है। इनके टूटने का डर नहीं रहता है और इन्हें लंबे समय तक भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इन बोतलों को बार-बार इस्तेमाल करने के बाद भी एक सफेद चूने की परत नीचे जम जाती है।

ये बोतलें यदि नियमित रूप से साफ नहीं की जाती हैं, तो उनमें बैक्टीरिया पनपने, लंबे समय तक रहने वाली दुर्गंध और यहां तक कि फफूंद के पनपने का खतरा हो सकता है। यह न सिर्फ पानी की क्वालिटी को प्रभावित करता है, बल्कि आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। 

कोशिश करें कि आप हर हफ्ते डीप क्लीनिंग करके प्लास्टिक की बोतलों को साफ रखें। उन्हें गर्म पानी से खंगालकर साफ करें। आप किस तरह से बोतल को डीप क्लीन कर सकते हैं, आइए जानें।

डीप क्लीन करने के लिए जरूरी सामग्री-

ingredient to clean water bottle

  • बर्तन धोने का साबुन
  • कॉस्टिक सोडा
  • 1/4 कप नींबू पानी
  • 1 बड़ा चम्मच सिरका
  • हाइड्रोजन पेरोक्साइड
  • स्पंज
  • गर्म पानी

इसे भी पढ़ें: पानी की बोतलों को नया जैसा बनाने के लिए लें इन ट्रिक्स की मदद

बोतल को साफ करने का तरीका-

अगर आपकी प्लास्टिक की पानी की बोतल में ढक्कन, पुआल या सीलिंग गैस्केट जैसे हिस्से हैं, तो सफाई से पहले उन्हें अलग कर लें। 

गर्म पानी से धोएं

बोतल और उसके बाकी हिस्सों को गर्म पानी से धोएं। गर्म पानी गंदगी, अवशेष और गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया को नरम करने में मदद करता है।

डिश सोप से धोएं

गर्म पानी के साथ बोतल में डिश सोप की कुछ बूंदें डालें। बोतल के अंदर स्पंज की मदद से सफाई करें। मुंह और ढक्कन को भी अच्छी तरह से रगड़ें। रिम और थ्रेडिंग जैसे एरिया को अच्छी तरह से साफ करें।

बनाएं क्लीनिंग करने के लिए घोल

cleaning agent for water bottle

बोतल को साफ करने के लिए एक कटोरे में गर्म पानी, नींबू का रस, डिश सोप, कॉस्टिक सोडा और हाइड्रोजन पेरोक्साइड डालकर मिलाएं।  अब इसे बोतल में डालें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। इससे अंदर की गंदगी नरम होगी और आसानी से साफ होगी।

बोतल को कीटाणुरहित करें

बोतल को कीटाणुरहित करने और बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए, इसे सफेद सिरके से भरें और फिर ऊपर से गर्म पानी डालें। सिरके के घोल को कम से कम 15-30 मिनट तक बोतल में ही रहने दें। सिरके के अम्लीय गुण कीटाणुओं को मारने मदद करते हैं। इसके बाद बोतल को पानी से अच्छी तरह से धो लें।

गर्म पानी से अच्छी तरह धोएं बोतल

घोल से और फिर सिरका डालकर धोने के बाद बोतल को अच्छी तरह से 3-4 बर गर्म पानी से धोएं। ध्यान रखें कि उसके ढक्कन और अन्य हिस्सों की गंदगी को भी साफ करें। 

इसे भी पढ़ें: पानी की बोतल को चुटकियों में ऐसे करें साफ, ये रहे आसान ट्रिक्स

सुखाकर करें इस्तेमाल

बोतल और ढक्कन को धूप में सुखा लें। इसके बाद ही रैक में या फ्रिज में रखें। बोतल को एक बार सूंघकर देखें, यदि उससे बदबू नहीं आ रही है, तो उसे इस्तेमाल कर सकते हैं। 

आजमाएं ये जरूरी टिप्स-

tips to clean plastic water bottle

  • अपनी प्लास्टिक की पानी की बोतल को सप्ताह में कम से कम एक बार नियमित रूप से साफ करें। किसी तरह का बिल्डअप न बने, इसके लिए रोजाना उसे डिश सोप से साफ कर सकते हैं।
  • हार्श रसायनों या अब्रेसिव क्लीनर का उपयोग करने से बचें जो प्लास्टिक को नुकसान पहुंचा सकते हैं या हानिकारक अवशेष छोड़ सकते हैं।
  • इन तरीकों के अलावा आप कभी-कभी डेन्चर क्लीनिंग टैबलेट या पतले ब्लीच सॉल्यूशन का उपयोग भी कर सकते हैं। 
  • अगर बोतल की गंदगी साफ नहीं होती है और उससे लगातर बदबू भी आती है, तो उसे बदल लें। 
  • पानी पीने के लिए हमेशा अच्छे प्लास्टिक का ही उपयोग करें।

 

अब गंदी बोतल में पानी पीना छोड़िए और उसे रोजाना अच्छी तरह से साफ करें। हमें उम्मीद है ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर इसे शेयर करें। ऐसे ही किचन क्लीनिंग टिप्स जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।