herzindagi
How do you clean a clay pot

इस आटे से चमक उठेगा मिट्टी का मटका, पानी भी रहेगा कूल-कूल

गर्मियों की शुरुआत के साथ मिट्टी के मटके से पानी पीने का दिन भी आ ही गया। ऐसे में यदि आप अपने पुराने मटके को साफ करना चाहते हैं, तो इस चीज से करें साफ।  
Editorial
Updated:- 2024-04-06, 17:25 IST

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। घरों में पानी रखने के लिए मटका लेने का समय आ गया है। बहुत से लोग पुराने मटके को ही साफ कर दोबारा इस्तेमाल करते हैं। वहीं बहुत से लोगों को लगता है कि पुराना मटका पानी को उतना ज्यादा ठंडा नहीं करती है, जितना नया मटका करता है। बता दें कि यह आपका भ्रम है, आप यदि मटकी को अच्छे से साफ कर उसमें पानी भरेंगे, तो वह भी नए मटके की तरह पानी को ठंडा रखेगा।

पानी ठंडा करने के अलावा लोगों की यह भी शिकायत रहती है कि मिट्टी के मटकी में पानी भरने से बहुत जल्दी काई जम जाती है। मटकी में जमी हुई गंदगी और काई को साफ करना आसान नहीं है। ऐसे में आज हम आपको मटकी में चिपकी हुई काई और गंदगी को साफ करने की एक नई ट्रिक बताएंगे। इस ट्रिक की मदद से आप अपने नए और पुराने दोनों ही तरह के मटके को साफ कर सकते हैं।

कैसे करें मटके की सफाई?

how do you clean an earthen water pot

  • मटके की सफाई के लिए आपको करना कुछ नहीं है, बस एक कटोरी में रागी का आटा लें और उसमें सिरका डालकर मिक्स करें।
  • तैयार पेस्ट को मटके के अंदर और बाहर दोनों तरफ लगाएं और स्क्रबर या हाथ से मटके को साफ करना शुरू करें (कुकिंग के अलावा सिरका को इन चीजों के लिए करें इस्तेमाल)।
  • मटके दोनों तरफ को साफ करने के बाद कुछ देर के लिए छोड़ दें, ताकी गंदगी और अच्छे से साफ हो।
  • कुछ देर बाद रागी आटा (रागी आटा रेसिपीज) और सिरका के मिश्रण को रगड़कर पानी से धो लें और मटके को पानी में ही भिगोकर रखें।

how to clean clay pots for drinking water

  • पानी में धोने के बाद मटके को पानी में डुबोकर रखें, इससे मटका अच्छे से पक जाएगा और पानी भरने पर ज्यादा सोखता नहीं।
  • 24 घंटे बाद मटके को पानी से बाहर निकालकर साफ पानी भरने के लिए इस्तेमाल करना शुरू करें।
  • पानी भरने के बाद मटके किसी बाउल में रेत भरकर रखें, रेत के ऊपर मिट्टी के मटके को रखें।

 इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: आटे से चमकेगी जली हुई काली कड़ाही, जानें सफाई का आसान तरीका 

  • रेत के ऊपर मटका रखने से पानी ज्यादा ठंडा होता है और मटकी से निकलने वाला पानी भी इधर -उधर गिरने के बजाए रेत के ऊपर गिरता है।
  • इसके अलावा रात में मटकी के पानी को निकालकर पलटकर रखें, इससे भी पानी जल्दी ठंडा होती है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।