भारतीय इतिहास में प्राचीन काल से लेकर मध्यकाल तक कई शासकों ने अपने शासनकाल में विशाल और अद्भुत महल का निर्माण करवाया था जो आज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विश्व भारत में प्रसिद्ध है। जैसे-मार्बल पैलेस, लेक महल, लक्ष्मी विलास महल, उम्मैद भवन पैलेस और फलकनुमा पैलेस आदि कई पैलेस हैं जो विश्व प्रसिद्ध हैं।
इसी तरह उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद एक खूबसूरत पैलेस है। जब भी कोई सैलानी घूमने के लिए पहुंचता है वो यहां एक बार ज़रूर घूमने पहुंचता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई Jubilee Web Series की शूटिंग भी इसी पैलेस में हुई है।
Jubilee Web Series की शूटिंग कहां हुई है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Jubilee Web Series की सीरिज उत्तराखंड के मसूरी की हसीन वादियों में हुई है। जी हां, मसूरी में मौजूद खूबसूरत कसमानंद पैलेस में ही Jubilee Web Series की शूटिंग हुई है।
कहां है कसमानंद पैलेस?
आप यह ज़रूर जानना चाहेंगे कि कसमानंद पैलेस किस राज्य और किस शहर में मौजूद है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह उत्तराखंड में मौजूद है। उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत शहर मसूरी में मौजूद कसमानंद पैलेस सैलानियों के लिए एक पसंदीदा होटल है। हालांकि, यह पहले यह होटल नहीं था लेकिन अब इसे होटल में तब्दील कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें:दिल्ली-NCR के पास ये खूबसूरत हिल स्टेशन भीड़-भाड़ और गर्मी से बचने के लिए हैं बेस्ट
कसमानंद पैलेस का इतिहास?
कसमानंद पैलेस का इतिहास 18वीं शताब्दी से जुड़ा हुआ है। जी हां, इस खूबसूरत पैलेस का निर्माण लगभग 1836 में कैप्टन रेनी टेलर द्वारा करवाया गया था। उस समय इस महल का निर्माण गर्मी के दिनों में रुकने के लिए किया गया था। उत्तर-भारत में जब भी गर्मी पड़ती थी तो उस समय ब्रिटिश अधिकारी इसी पैलेस में विश्राम करते थें। (फलकनुमा पैलेस) आपको बता दें कि यह पैलेस अद्भुत वास्तुशिल्प आकर्षण के कारण भी प्रसिद्ध है।
एक बेहतरीन हेरिटेज होटल
कसमानंद पैलेस पिछले कई दशक से हेरिटेज होटल के रूप में सैलानियों का स्वागत कर रहा है। कहा जाता है कि यह आज भी उतना ही स्वागत योग्य है जितना राजघरानों के समय हुवा करता था। कहा जाता है कि इस पैलेस में लगभग 29 बेडरूम है जो बेहतरीन सुविधा के लिए फेमस है। यह हेरिटेज होटल डीलक्स रूम, रॉयल रूम, गार्डन विला आदि के लिए भी फेमस हैं।(मसूरी की खूबसूरत जगहें)
कसमानंद पैलेस सिर्फ सैलानियों की स्वागत में ही नहीं बल्कि यहां सगाई, शादी या अन्य समारोह भी आयोजित होते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हनीमून के लिए यहां रूम भी बुक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:शिमला में मौजूद इन गेस्ट हाउस में कम खर्चे में यादगार छुट्टियां बिताएं
पता: पद्मिनी निवास, द माल रोड, लाइब्रेरी के पास
मसूरी, उत्तराखंड-248179
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@bstatic,agoda.net)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों