हिंदू कैलेंडर के हिसाब से माघ के पांचवें दिने में बसंत पंचमी बनाई जाती है। इस दिन से वसंत ऋतु की शुरुआत मानी जाती है। बसंत पंचमी में मां सरस्वती की पूजा होतीहै। मां सरस्वती को ज्ञान, कला, संगीत और बुद्धिमता की देवी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से आपको इन चीज़ों में सफलता प्राप्त होती है।
अब जैसा कि कोई भी पूजा बिना प्रसात के पूरी नहीं की जा सकती। मां सरस्वती को इस दिन सफेद और पीले रंग के फूल चढ़ाए जाते हैं। लोग पेन, पेंसिल और किताबें भी मां के आगे रखते हैं। इसके साथ ही भोग में कई सारी चीज़ें चढ़ाई जाती है।
ऐसा माना जाता है कि कुछ चीज़ें मां सरस्वती को बहुत प्रिय हैं और इस दिन उनके लिए भोग में तैयार की जानी चाहिए। अगर आप भी मनचाहा फल चाहते हैं और मां सरस्वती को खुश करना चाहते हैं तो आपको इन चीजों का भोग जरूर लगाना चाहिए।
बेसन के लड्डू
बेसन के लड्डू को अक्सर पूजा में चढ़ाया जाता है। बेसन से बने इन लड्डुओं को शुभ माना जाता है और इसलिए इसे मां सरस्वती की पूजा में भी रखा जाता है।अपने पीले रंग के कारण, इस मिठाई को सरस्वती पूजा पर भावना का प्रतीक माना जाता है। आप मां सरस्वती की पूजा के दौरान बेसन के लड्डू भी प्रसाद में अवश्य शामिल करें।
इसे भी पढ़ें: प्रसाद को टेस्टी बनाने के लिए इस्तेमाल करें ये 3 चीज़ें, स्वाद हो जाएगा दोगुना
बूंदी का प्रसाद
हिंदू मान्यता के अनुसार मां सरस्वती को बूंदी का प्रसाद बहुत पसंद है। इसके रंग के कारण इसे जूपिटर ग्रह से जोड़ा जाता है। ऐसा माना जाता है कि अगर आप गुरु को खुश को करना चाहते हैं और मां सरस्वती का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो आपको बूंदी का प्रसाद जरूर चढ़ाना चाहिए। इस दिन गरीब और जरूरतमंदों को भी यह प्रसाद दिया जाना चाहिए।
राजभोग
मां सरस्वती को पूजा में सफेद और पीली चीज़ें ही चढ़ाई जाती हैं। बसंत का मुख्य रंग ही पीला होता है और मान्यता के मुताबिक पीली चीज़ चढ़ाने से मां सरस्वती को खुश किया जा सकता है। बसंत का पीला रंग समृद्धि, शांति, प्रकाश, आशावाद और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। वहीं बंगाली पूजा में राजभोग के बिना यह पूजा पूरी नहीं की जा सकती है, क्योंकि यह उत्सव को ऊर्जा से भरने में मदद करता है।
दही-चिवड़ा
मां सरस्वती को प्रसाद के रूप में दही चिवड़ा भी चढ़ाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि मां सरस्वती अपने भक्तों को ज्ञान और बुद्धि का आशीर्वाद देती हैं लेकिन यह तभी पाया जा सकता है जब मन शांत और स्वच्छ हो। दही-चिवड़ा इसका प्रतीक है और मां सरस्वती को बेहद प्रिय भी है, इसलिए इसे प्रसाद के रूप में चढ़ाएं और खुद भी जरूर खाएं।
केसर हलवा
केसर के स्वाद वाला हलवा जो इस उत्सव के दौरान लोगों द्वारा भोग में चढ़ाई जाती है और प्रसाद के रूप में खाई जाती है। केसरी हलवा सूजी और चीनी से बना एक विशेष हलवा है। केसर हलवा शुभ डेजर्ट में से एक माना जाता है और सरस्वती पूजा में इसका खास महत्व भी है। यह एक पारंपरिक मिठाई है जिसे कई राज्यों में सरस्वती पूजा में चढ़ाया जाता है।
इसे भी पढ़ें: गुरुद्वारे वाला कड़ा प्रसाद घर पर बनाने के आसान ट्रिक्स जानें
अब आप भी घर पर सरस्वती पूजा के दौरान यह भोग बनातकर मां सरस्वती की कृपा पाएं। इसके अलावा ऐसे कई मिष्ठान हैं जो ऐसे शुभ मौके पर बनाए जाते हैं। यदि आपके घर में बसंत पंचमी में कुछ खास बनता है, तो वो हमें कमेंट कर जरूर बताएं।
हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। इस लेख को लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों