herzindagi
image

टूटे मिक्सर ग्राइंडर को कैसे करें फिक्स, बिना पैसे खर्च किए...घर बैठे ऐसे करें फिक्स

कई बार मिक्सर ग्राइंडर इस्तेमाल करते-करते टूट जाता है। ऐसे में हमारे समझ नहीं आता कि इसका तुरंत इस्तेमाल कैसे किया जाए, अगर आप भी इसी परेशानी का सामना कर रही हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें।
Editorial
Updated:- 2025-06-27, 18:42 IST

आपने कभी गौर किया है अगर मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है, तो यह चलना बंद हो जाता है या कभी-कभी टूट भी जाता है। ग्राइंडर के बिना तो हमारा गुजारा ही नहीं है, क्योंकि सुबह से लेकर शाम तक नाश्ता बनाने के लिए इसका इस्तेमाल कहीं न कहीं किया जाता है।

इसलिए अगर यह अचानक चलना बंद हो जाता है, तो परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है। ब्लेड घूमना बंद हो जाता है, कई बार खर-खर की आवाज आती है। ऐसे में हम में से ज्यादातर लोग या तो नया मिक्सर खरीदने की सोचते हैं, लेकिन आप ऐसा न करें क्योंकि कई चीजों को घर में भी ठीक किया जा सकता है, कैसे आइए इस लेख में जानते हैं।

मिक्र चालू हो रहा है, पर ब्लेड नहीं घूम रहा?

अक्सर मिक्सर ग्राइंडर चालू होने के बाद तुरंत बंद हो जाता है या ब्लेड काम करना बंद देते हैं। इसका मतलब है कि ब्लेड के अंदरूनी हिस्सों में कुछ फस गया है। यह समस्या आम है और आप इसे घर पर ही आसानी से ठीक कर सकती हैं।

mixer grinder troubleshooting guide

ऐसा क्यों होता है?

  • लंबे समय तक इस्तेमाल के बाद मसाले, चटनी या दाल का पेस्ट ब्लेड के नीचे फंस सकता है, जिससे वह घूम नहीं पाता।
  • कप्लर वो प्लास्टिक हिस्सा है, जो जार और मिक्सर मोटर को जोड़ता है। अगर यह घिस जाए, तो मोटर तो चलेगी लेकिन ब्लेड नहीं घूमेगा।
  • स्क्रू ढीला होने से ब्लेड घूमना बंद कर सकता है। इससे जार की स्पिनिंग पर असर पड़ता है।  

इसे जरूर पढ़ें- Kitchen Tips: भूलकर भी इन चीजों को मिक्सर ग्राइंडर में डालने की गलती न करें, होगा भारी नुकसान

कैसे करें ठीक? 

  • मिक्सर को बिजली से अलग करें।
  • जार को उल्टा करें और ब्लेड को हाथ से घुमाएं।
  • अगर ब्लेड नहीं घूम रहा, तो उसमें कुछ फंसा हो सकता है।
  • इसके लिए आप गर्म पानी और एक चम्मच बेकिंग सोडा डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर घुमाएं।  

मिक्सर तेज आवाज कर रहा है?

जब मिक्सर ग्राइंडर से तेज आवाज आती है, तो हम घबराने लगते हैं। आवाज आने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन हो सकता है कि इसके ब्लेड ढीले पड़ गए हों या जार का कप्लर घिस गया है। अगर ऐसा है तो खुद घर पर ठीक किया जा सकता है, वो भी बिना पैसे खर्च किए।

कैसे करें ठीक?

  • जार को उल्टा करें और ब्लेड को हाथ से पकड़कर स्क्रू ड्राइवर से कसें।
  • ढीले ब्लेड चलते वक्त वाइब्रेशन और तेज आवाज करते हैं।
  • वहीं, जार और मिक्सर के बीच जो प्लास्टिक कप्लर होता है, अगर वह घिस गया है या टूटा हुआ है, तो आवाज कर सकता है।
  • कप्लर को घर में पुराने जार से बदला जा सकता है।   

मिक्सर की स्पीड स्लो हो गई है?

स्पीड स्लो होने का मतलब है कि मोटर में कचरा या धूल फंस गई है या मिक्सर कार्बन ब्रश घिस गया है। यह दोनों ऐसी परेशानियां हैं, जिसे आसानी से घर पर तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।

DIY mixer repair at home

इसे जरूर पढ़ें- ग्राइंडर मिक्सर के दागों को इन 2 तरीकों से करें साफ

कैसे करें?

  • मिक्सर के नीचे लगे दो छोटे ढक्कन खोलें।
  • फिर अंदर के कार्बन ब्रश को निकालें और उल्टा लगाएं या पुराने ब्रश से बदल दें।
  • मोटर में जमी धूल को ब्रश से साफ करें। 

इन तरीकों से आप ग्राइंडर की कई परेशानियों को दूर कर सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)       

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।