Famous church in bhopal: मध्य प्रदेश को भारत का दिल माना जाता है और राजधानी भोपाल, हृदय नगरी के नाम से फेमस है। भोपाल को झीलों की नगरी के नाम से भी जाना जाता है।
भोपाल को मध्य प्रदेश का एक ऐसा शहर माना जाता है, जहां सबसे अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। भोपल शहर में मौजूद बड़ा तालाब, छोटा तालाब, शौर्य स्मारक, भारत भवन, भीम बैठका और शहीद भवन खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
भोपाल में ऐसी कई पर्चिन और फेमस चर्च भी मौजूद हैं, जो सैलानियों को खूब आकर्षित करते हैं। अगर आप भी क्रिसमस डे के मौके पर भोपल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस शहर में मौजूद इन फेमस चर्च को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
सेंट फ्रांसिस असिसि कैथेड्रल चर्च (St. Francis of Assisi Cathedral Church)
भोपाल में मौजूद सबसे चर्चित और लोकप्रिय चर्च का जिक्र होता है, तो सेंट फ्रांसिस असिसि कैथेड्रल चर्च का नाम जरूर लिया जाता है। कहा जाता है कि यह भोपाल के साथ मध्य प्रदेश का भी सबसे पुराना चर्च माना जाता है। इसका निर्माण करीब 1875 के आसपास हुआ था।
क्रिसमस डे के दिन सेंट फ्रांसिस असिसि कैथेड्रल चर्च को दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है। इस चर्च को 25 दिसंबर आने से एक सप्ताह पहले ही लाइट्स से सजा दिया जाता है। 25 दिसंबर को सिर्फ स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि अन्य शहरों से भी लोग सेंट फ्रांसिस असिसि कैथेड्रल चर्च में प्रार्थना करने पहुंचते हैं।
- पता-सेंट फ्रांसिस स्कूल परिसर के अंदर, जहांगीराबाद, भोपाल
द इन्फेंट जीसस चर्च (The infant Jesus Church)
द इन्फेंट जीसस चर्च भोपाल के साथ-साथ पूरे मध्य प्रदेश का एक प्रतिष्ठित इमारत और प्रतिष्ठित चर्च है। यह चर्च अपनी खूबसूरत यीशु के पेंटिंग के लिए प्रसिद्ध है। यह शहर के सबसे पुराने चर्चों में से भी एक माना जाता है।
अगर आप क्रिसमस डे के मौके पर भोपाल घूमने जा रहे हैं, तो इस चर्च की सुंदरता और सजावट आपको दीवाना बना देगी। क्रिसमस के दिन यहां हजारों की संख्या में लोग मोमबत्ती जलाने और प्रार्थना करने के लिए पहुंचते हैं। चर्च के आसपास मौजूद फूड स्टॉल पर आप स्थानीय व्यंजनों का स्वाद भी चख सकते हैं।
- पता-राजीव नगर, भोपाल
सेंट जोसेफ कैथोलिक चर्च (St. Joseph’s Catholic Church)
भोपाल शहर के बीच में मौजूद सेंट जोसेफ कैथोलिक चर्च भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र माना जाता है। यह चर्च शांतिप्रिय स्थान के रूप में भी अच्छा माना जाता है। यहां कई लोग सुकून का समय बिताने के लिए पहुंचते हैं।
अगर आप क्रिसमस डे के मौके पर भोपाल घूमने जा रहे हैं, तो इस चर्च को आपको जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। 25 दिसंबर के खास मौके पर इस चर्च को दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है। यहां लाखों की संख्या में लोग मोमबत्ती जलाने और प्रार्थना करने पहुंचते हैं।(गोवा इन जगहों पर मनाए क्रिसमस डे)
- पता-महात्मा गांधी चौराहा, सेक्टर-ए, भोपाल
सेंट थॉमस ऑर्थोडॉक्स कैथेड्रल चर्च (St. Thomas Orthodox Cathedral Church)
सेंट थॉमस ऑर्थोडॉक्स कैथेड्रल चर्च एक ऐसा चर्च माना जाता है जो अपनी सुंदरता के लिए फेमस चर्चा में रहता है। भोपाल के चर्चित अशोक उद्यान के बगल में होने के चलते यहां लोग भी अधिक संख्या में घूमने पहुंचते हैं।
क्रिसमस डे मौके पर इस चर्च में लाखों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। 25 दिसंबर के मौके पर सेंट थॉमस ऑर्थोडॉक्स कैथेड्रल चर्च को दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है।
- पता-अशोक उद्यान, भोपाल
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-isnta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों