मॉडर्न युग में हर कोई मॉड्यूलर किचन बनवाना पसंद करता है। यह ना केवल किचन को अधिक आकर्षक बनाता है, बल्कि आपका काम भी काफी आसान हो जाता है। स्टाइलिश मॉड्यूलर किचन में खाना बनाने का भी अपना एक ही अलग ही आनंद है। लेकिन घर के अन्य हिस्सों की ही तरह मॉड्यूलर किचन को भी पर्याप्त देख-रेख की जरूरत होती है। आपकी रसोई में समय के साथ गंदी हो सकती है और इस पर जमा गंदगी को साफ करना बेहद जरूरी हो जाता है।
वैसे मॉड्यूलर किचन की क्लीनिंग व देख-रेख करना इतना भी मुश्किल नहीं है। बस जरूरत है कि आप कुछ छोटे-छोटे टिप्स को अपनाएं और अपनी किचन को हमेशा की तरह चमचमाता हुआ रखें। यहां आपको यह भी जानना चाहिए कि मॉडयूलर किचन की देख-रेख के लिए उसकी रेग्युलर मेंटेनेंस और डीप क्लीनिंग दोनों ही बेहद जरूरी है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप मॉड्यूलर किचन को हमेशा क्लीन रख सकते हैं-
फॉलो करें डेली क्लीनिंग रूटीन
मॉड्यूलर किचन को हमेशा साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप डेली क्लीनिंग (क्लीनींग टिप्स) रूटीन फॉलो करें। इसके लिए आप काउंटरटॉप, कैबिनेट्स व किचन अप्लाइंस को एक नम कपड़े और माइल्ड क्लीनर की मदद से साफ करें। साथ ही, बर्तनों का ढेर लगाने से बचें और उन्हें तुरंत क्लीन करें।
सेट करें वीकली टास्क
मॉड्यूलर किचन (किचन टिप्स) में ऐसी कई चीजें व जगहें होती हैं, जिन्हें रोज साफ करने की जरूरत नहीं होती है, लेकिन आपको सप्ताह में कम से कम एक बार उन्हें जरूर क्लीन करना चाहिए। आप फ्रिज, ओवन, माइक्रोवेव और डिशवॉशर जैसे अप्लाइंस को सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें। सील और हैंडल सहित अंदरूनी और बाहरी हिस्से पर ध्यान दें। इसके अलावा, सिंक और नाली को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और सिरके के घोल का इस्तेमाल करें। अगर कैबिनेट के दरवाजे या हैंडल पर ग्रीस और उंगलियों के निशान लग गए हैं तो माइल्ड क्लीनर से उसे साफ कर लें।
इसे जरूर पढ़ें - घर की सफाई में काम आएंगे ये 'क्विक और सेफ' क्लीनिंग हैक्स, आप भी करें ट्राई
जरूरी है मंथली मेंटेनेंस
महीने में एक बार आपकी मॉड्यूलर किचन डीप क्लीनिंग की डिमांड करती है। इसके लिए आप अलमारियों और दराजों से सभी सामान हटा दें और उन्हें अच्छी तरह साफ करें। किसी भी तरह की गंदगी को साफ करने के लिए उसे अंदर से अच्छी तरह साफ करें। सिंक के नीचे या उपकरणों के पीछे फफूंद या मोल्ड को चेक करें और डिसइंफेक्ट की मदद से उसे क्लीन करें। ग्रीस के छींटे और दाग हटाने के लिए बैकस्प्लैश को साफ करें। साथ ही साथ, स्टेनलेस स्टील अप्लाइंस और हार्डवेयर की चमक बनाए रखने और उंगलियों के निशान को रोकने के लिए उन्हें पॉलिश करें।
इसे जरूर पढ़ें - DIY Kitchen Tips: ये किचन हैक्स बचा सकते हैं आपके हजारों पैसे
इन टिप्स को भी करें फॉलो
- जब आप अपने मॉड्यूलर किचन की सफाई कर रहे हैं तो आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए। मसलन-
- किचन सरफेस की क्लीनिंग करते हुए स्क्रबिंग पैड का उपयोग करने से बचें क्योंकि वे खरोंच और निशान का कारण बन सकते हैं।
- हमेशा किचन क्लीनिंग के लिए माइक्रोफ़ाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें। वे बेहतर क्लीनिंग करते हैं और आपके काम को अधिक आसान बनाते हैं।
- कोशिश करें कि आप क्लीनिंग के लिए विनेगर, बेकिंग सोडा और नींबू के रस जैसे नेचुरल क्लीनिंग एजेंट का इस्तेमाल करें। ये नेचुरल होते हैं और इसलिए किसी भी चीज को डैमेज नहीं करते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों