जला हुआ चाय का बर्तन हो जाएगा बिल्कुल नया जैसा, बस फॉलो करें ये टिप्स

कई बार चाय बनाते वक्त बर्तन जल जाता है, ऐसे में इस लेख में बताए गए टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। अगर आपकी चाय की पतीली जल गई है, तो इन ट्रिक्स को जरूर आजमाकर देखें। 

how to wash burnt tea pan in hindi

अरे....जलने की बदबू आ रही है...देखो गैस पर चाय रखी हुई थी, बाहर निकल गई... अब क्या करें चाय निकलने के साथ-साथ पतीली जल गई है। क्या आपके साथ भी ऐसा ही होता है कि चाय बनाते वक्त कई बार निकल जाती है, जिसकी वजह से न सिर्फ गैस गंदी हो जाती है बल्कि पतीली भी खराब हो जाती है और बिल्कुल काली पड़ जाती है। एक बार तो चाय दूसरी बन जाती है, लेकिन पतीली को साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है।

कई बार लाख कोशिशों के बाद भी हम चाय का पैन पहले जैसा चमका नहीं पाते। क्या आप भी इस समस्या से परेशान हैं? अगर हां, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं हैं क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी चीज बता रहे हैं, जिसमें कई चीजों को मिलाकर पैन को आसानी से साफ किया जा सकता है, कैसे? आइए जानते हैं।

चाय की पतीली साफ करने के लिए सबसे पहले करें ये काम

how to clean burnt tea in hindi

आप चाय की जली हुई पतीली को साफ करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए गर्म पानी डालकर कुछ देर के लिए भिगोकर रख दें। इससे चाय की जली हुई परत निकालने में आसानी होती है। आप नॉर्मल पानी से भी पतीली भरकर कुछ देर यूं ही रख सकते हैं, जब जमी हुई परत हटने लगे तो एक प्लास्टिक के स्क्रब से उसे साफ कर दें।

फिटकरी का टुकड़ा आएगा काम

अगर आपके पैन पर चाय की जली हुई पपड़ी जम गई है, तो आप ये हैक जरूर अपना सकते हैं। आप पैन को थोड़ा गीला करें और फिटकरी की मदद से रगड़ें और नमक डालकर 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अगर आपने नमक ज्यादा भी डाल दिया तो भी कोई परेशानी नहीं है। इसे थोड़ी देर ऐसे ही रहने दें और इसके बाद पैन साफ कर लें, ऐसा लगभग 2 बार करना होगा।

नींबू का टुकड़ा आएगा काम

Burnt tea pan cleaning tips

नींबू घर की साफ-सफाई करने के लिए बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। फर्श की क्लीनिंग से लेकर आपके सामान को सैनिटाइज करने तक के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। आप घर को फ्रेश रखने के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं।

जले हुए बर्तन को साफ करने के लिए आपको ताजे नींबू की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। बस नींबू के छिलकों को अपने जले हुए तवे पर पर डालकर उसमें पानी डालकर गर्म करें। इसे 7-8 मिनट तक उबालें और फिर इस पानी को एक अलग पैन में रख दें।

अब नींबू के छिलके से तवे को रगड़कर साफ करें। इसके बाद उसी पानी और सोप से पैन स्क्रब करके साफ करें।

पैन का जला हुआ हिस्सा साफ करने के लिए क्या करें?

Easy tips to clean tea pan at home

आपको शायद पता न हो लेकिन नमक और नींबू से बर्तनों की सफाई अच्छी तरह से होती है। नमक एक अच्छे स्क्रब की तरह का काम करता है और नींबू के साथ मिलकर बर्तनों का कालापन और चिकनाई हटाने में मदद करता है।

अगर फिटकरी से पैन को साफ किया जाए, तो कालापन पूरी तरह से साफ हो जाता है, बस आपको नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच-नमक
  • 2 बड़े चम्मच-नींबू का रस
  • पानी- जरूरत के अनुसार
  • 1- फिटकरी

क्या करें?

  • सबसे पहले अपने पैन पर जमी चाय की जली हुई परत निकालकर साफ करें। (नींबू के रस को लंबे समय तक कर सकते हैं स्टोर)
  • अब एक कटोरी में नमक, थोड़ा सा पानी और नींबू का रस डालकर का घोल बनाएं और मिश्रण डालकर फिटकरी से जला हुआ एरिया पर साफ करें।
  • फिर इसे 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब एक दूसरे पैन में पानी गर्म करें और पैन धो लें।

इन सुझावों को जरूर आजमाएं और हमें भी कमेंट कर बताएं कि ये टिप्स किस तरह से आपके काम आए। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आएगा और अब आपके किचन में एक भी जला और डल बर्तन नहीं रहेगा। इस लेख को लाइक करें और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP