यह तो हम सभी जानते हैं कि अंडा सेहत के लिए बेहद ही लाभदायक होता है और इसलिए इसे हर दिन खाने की सलाह दी जाती है। हालांकि, हर दिन अंडे को एक ही तरह से नहीं खाया जा सकता। इसलिए, लोग अंडे की मदद से कई अलग-अलग रेसिपी को ट्राई करते हैं और इन रेसिपीज को बनाते समय हम अंडों को उबालते हैं।
अंडों को उबालने के उन्हें छीलने में काफी परेशानी होती है। कई बार आपने नोटिस किया होगा कि जब आप अंडों को उबालने के बाद उन्हें छीलती हैं तो अक्सर उनका व्हाइट पार्ट भी बाहर निकल जाता है। इतना ही नहीं, कभी-कभी अंडों का छिलका उस पर चिपका रह जाता है और जब आप अंडे से बने सैंडविच या अन्य रेसिपी बनाती हैं और यह छिलका आपके मुंह में आता है तो आपका पूरा टेस्ट ही बिगड़ जाता है।
आपके साथ भी यकीनन ऐसा कभी ना कभी हुआ होगा। इन सभी समस्याओं से बचने का एक तरीका यह है कि आप अंडों को उबालने के बाद उन्हें छीलने के कुछ ट्रिक्स की मदद लें। यह ट्रिक्स ना केवल आपके काम को अधिक क्विक बनाएंगे, बल्कि इससे आप बेहतर तरीके से अंडों को छील भी पाएंगी। तो चलिए जानते हैं उबले अंडों को छीलने के कुछ आसान टिप्स-
जब भी आप अंडों को उबालती हैं तो आपने यह नोटिस किया होगा कि उबालने के बाद भी उसका उपरी शेल अंडे से चिपक जाता है। जिसके कारण बाद में उसे छीलना काफी मुश्किल हो जाता है। इस समस्या से निपटने का एक आसान लेकिन बेहतर उपाय है कि आप बेकिंग सोडा की मदद से लें। इसके लिए आप अंडों को उबालते समय, उबलते हुए पानी में एक चुटकी बेकिंग सोडा मिलाएं। इससे बाद मं अंडे को छीलना बेहद ही आसान हो जाएगा।
अगर आप उबले हुए अंडों को जल्दी और बिना किसी परेशानी के छीलना चाहती हैं तो यह ट्रिक यकीनन आपके बेहद काम आएगी। इसके लिए आप अंडों को कटिंग बोर्ड पर रखें और हाथों की मदद से उसे हल्का रोल करें। इससे अंडे के शेल में क्रैक्स आ जाएंगे, अब आप इसे आसानी से छील सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Kitchen Hacks: सीखें अदरक को छीलने के आसान तरीके
कई बार ऐसा होता है कि अंडों को उबालने के बाद उसके उपर की व्हाइट स्किन को हटाना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप इस टिप की मदद लें। अंडे को उबालने (परफेक्ट अंडा उबालने में कितना समय लगता है) के बाद आप इसे एक सॉस पैन में डालें और ठंडे पानी से भरें।
अब आप इसे ढक्कन से ढक दें और इसे एयर टाइट कर दें। अब, इसे कुछ मिनट हिलाएं। ऐसा करने से अंडे का छिलका बेहद आसानी से निकल जाएगा।
अगर आपको अंडे को छीलने में समस्या हो रही है तो यह छोटी सी टिप आपके बेहद काम आएगी। बस आप इतना करें कि अंडा उबालने के बाद उसे ठंडा होने दें। अब आप ठंडे अंडों को बहते पानी के नीचे या सीधे बर्फ के पानी में डालकर उसके बाद छीलें।
इसे जरूर पढ़ें-बार-बार घर पर आ जाते हैं मेहमान तो अपनाएं किचन के काम को आसान बनाने वाले ये टिप्स
ऐसा करने से अंडे के उपर मौजूद व्हाइट स्किन बहुत अधिक चिपकती नहीं है और आप बेहद क्विक तरीके से अंडे को छील पाती हैं।
चम्मच की मदद से भी अंडों को आसानी से छीला जा सकता है। इसके लिए आप पहले अंडे उबालने के बाद उसे उपर से हल्का सा छीलें। इसके बाद, आप एक चम्मच को अंडे और कवरिंग के बीच सेट करें और इसे घुमाती जाएं। इस तरह, आप बेहद आसानी से पूरे अंडे को चुटकियों में छील लेंगी और आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।