सैंडविच मेकर पर जमी चिकनाई और चिपके खाने को इन आसान टिप्स से करें साफ

Sandwich Maker cleaning Tips: यदि आपका भी सैंडविच मेकर में तेल की चिकनाई और खाना जलकर चिपक गया है और वो साफ नहीं हो रहा है, तो आज आपको कुछ आसान सी टिप्स बताने जा रहे हैं। जिनसे आपका सैंडविच मेकर एकदम नए जैसा चमक जाएगा।
how to clean sandwich maker

आज के आधुनिक युग में घर की किचन में आपको तरह-तरह के एप्लाइंसेस मिलेंगे। जिनके जरिए आज हमारे कई काम आसान भी हो गए हैं। इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को इस्तेमाल करने के साथ इनकी साफ-सफाई का भी विशेष ख्याल रखना पड़ता है। अन्यथा वो खराब भी जल्दी होते हैं और देखने में भी अच्छे नहीं लगते हैं। साथ ही, इनकी क्लीनिंग करते हुए थोड़ा सावधान भी रहना पड़ता है।

आज अधिकतर घरों में सैंडविच बनाने के लिए गैस नहीं बल्कि बिजली वाले सैंडविच मेकर का इस्तेमाल हो रहा है। इसमें बना सैंडविच एक तो जल्दी बनता है। साथ ही, जलने का भी डर नहीं रहता है। ऐसे में हर कोई आज इस उपकरण का यूज कर रहा है। इसमें आप सैंडविच बनाने के अलावा और भी कई काम कर सकते हैं। यदि आपकी किचन में भी सैंडविच मेकर यूज होता है, तो उसमें तेल-चिकनाई के साथ कोई भी डिश बनाने के बाद उसकी प्लेट पर चिपक भी जाती होगी। ऐसे में वो देखने में गंदी लगती है और जब भी हम कुछ दूसरा बनाते हैं तो हल्की हलने की स्मेल भी आती होगी। आज हम इस आर्टिकल में सैंडविच मेकर को साफ करने के कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं। जिनको अपनाकर आप अपने सैंडविच मेकर को एकदम नए जैसा साफ कर सकती हैं।

ऐसे साफ करें सैंडविच मेकर क्लीन

sandwich maker cleaning

टिशू पेपर से करें साफ

tissue paper

शायद आपको सुनकर अजीब लगेगा लेकिन आप टिशू पेपर की मदद से अपने सैंडविच मेकर में जमा चिकनाई का सफाया कर सकती हैं। इसके लिए आपको पेपर नेपकिन लेकर उसको सैंडविच मेकर की प्लेट पर फैलाना है। उसके बाद उसके ऊपर विंगर को एक स्प्रे बोतल में भरकर उसके ऊपर छिड़कना है। साथ ही दो चार बूंद नींबू की डाल दें। अब इसको बंद करके स्विच बोर्ड इन कर दें। 5 मिनट बाद इसे खोलें और टिशू पेपर को पूरे सैंडविच प्लेट और रगड़ दें। उसके बाद किसी साफ कपड़े से साफ करें।

ये भी पढ़ें: मुंह में पानी लाने वाले टेस्टी-हेल्दी ब्रेकफास्ट के लिए ये ग्रिल सैंडविच मेकर लाएं, ढेरों डिश झटपट बनाएं!

बर्फ के टुकड़ों से होगा साफ

ice

आप सैंडविच मेकर पर जमे हुए खाने को बर्फ के टुकड़ों से मिनटों में साफ कर सकती हैं। इसके लिए आपको सैंडविच मेकर की प्लेट पर कुछ बर्फ के टुकड़े डालने हैं। साथ ही, उसमें दो चार बूंद लिक्विड डिशवाश मिक्स करें। अब उसका ढक्कन बंद करके ऑन कर दें। थोड़ी देर बाद खोलकर स्क्रबर की मदद से हल्के हाथों से साफ करें। सैंडविच मेकर में चिपका खाना एकदम साफ हो जाएगा।

नींबू से करें साफ

lemon

इसके लिए आपको गैस पर पानी रखकर बेकिंग सोडा, नींबू का रस और लिक्विड डिशवाश डालना है। अब इसको आप गर्म कर लें। इसके बाद आप एक स्क्रबर लेकर उसको इस डीप करें और पूरे सैंडविच मेकर को अंदर और बाहर से साफ करें। इससे आपके सैंडविच मेकर में जमी चिकनाई और खाना दोनों साफ हो जाएंगे और एकदम नए जैसा लगेगा।

ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: 'टोस्टर' Vs 'सैंडविच मेकर', ब्रेड सेंकने के लिए जानें क्या है सबसे बेस्ट?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP