herzindagi
Buying raw bananas for vegetable dishes

इस तरह के केले होते हैं सब्जी और चिप्स के लिए बेस्ट, बाजार में खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

कच्चे केला से कई तरह की रेसिपी बनाई जाती है, जिसमें से कुछ पॉपुलर है, सब्जी, चिप्स, हलवा और पकोड़े आदि। रेसिपीज तो ठीक है लेकिन क्या आपको पता है कि कैसे कच्चे केले रेसिपीज के लिए परफेक्ट होते हैं? <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-12, 17:12 IST

कच्चे केले का उपयोग कई तरह की रेसिपी में की जाती है, इससे चिप्स, सब्जी, फ्राइज और पकोड़े समेत कई सारी चीजें बनाई जाती है। कच्चे केले में पोषक तत्वों की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो हमारे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। मार्केट में केले के कई किस्में मौजूद होती है, जिसका उपयोग कई सारी चीजों के लिए किया जाता है। पके हुए केले का किस्म अलग होता है, तो वहीं सब्जी और चिप्स के लिए अलग। आज हम आपको सब्जी और चिप्स के लिए इस्तेमाल की जाने वाले केले को खरीदने की टिप्स बताएंगे।

कच्चे केले खरीदते वक्त ध्यान रखने योग्य बातें:

Best raw bananas for chips

कच्चे केले का रंग कैसा हो

सब्जी और चिप्स के लिए कच्चे केले का रंग हल्का हरा होना चाहिए। बहुत गहरे हरे रंग के केले पूरी तरह से बढ़े हुए नहीं होते हैं, जबकि हल्के पीले या धब्बेदार केले पकने की प्रक्रिया में होते हैं। चिप्स और सब्जी के लिए हल्का हरा केला सबसे अच्छा होता है।

दबाकर देखें:

केले को हल्का दबाएं, अगर केला सख्त है और दबाने पर मुलायम नहीं है, तो यह चिप्स और सब्जी बनाने के लिए सही है। अधिक नरम केले की सब्जीया चिप्स बनाने के लिए सही नहीं होते हैं, ये जल्द ही पकने वाले हैं।

छिलका देखें:

केले का छिलका चिकना और चमकदार होना चाहिए। छिलका देख आप केले के ताजगी का पता लगा सकते हैं। अगर छिलके पर झुर्रियां या धब्बे हैं, तो ऐसा केला खरीदने से बचें। यदि छिलके का रंग ज्यादा गहरा या पीला है, तो भी ये सब्जी और चिप्स के लिए सही नहीं है।

इसे भी पढ़ें: केले से जुड़े इन पांच मिथ्स पर भरोसा करने की ना करें गलती

दाग-धब्बे:

How to select raw bananas for frying

छिलके पर काले या भूरे रंग के धब्बे हो तो ऐसे केले न खरीदें। ये धब्बे बताते हैं कि केलाजल्द ही पक जाएगा और चिप्स या सब्जी के लिए सही नहीं रहेगा। साथ ही ये धब्बे केले के जल्द खराब होने के संकेत भी है।

आकार:

मध्यम आकार के केले सबसे अच्छे होते हैं। बहुत बड़े या बहुत छोटे केले में स्वाद और टेक्सचर का सब्जी और चिप्स के लिए सही नहीं होता है। बता दें कि ज्यादा छोटे केले बहुत मुलायम होते हैं, तो वहीं ज्यादा बड़े केले जल्द ही पकने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें: केले के छिलकों को बेकार समझकर फेंके नहीं, करें इन 8 अद्भुत तरीके से इस्‍तेमाल 

फ्रेश केले का चुनाव करें:

ताजे कच्चे केले खरीदें, जिसे आप दो चार दिन तक स्टोर भी कर सकते हैं। फ्रेश केला खरीदने के लिए बाजार में सुबह के समय खरीदारी करने का बेहतर वक्त होता है।

तने की जांच:

केले के गुच्छे का तना अगर ताजा और हरा है, तो केले फ्रेश होते हैं। अगर तना सूखा या भूरे रंग का है, तो ऐसे केले अधिक समय से रखे हुए हैं और ये फ्रेश नहीं है।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।