किचन का हर एक कोना होगा खुशबूदार बस ऐसे बनाएं एयर फ्रेशनर

खाना बनाने के बाद अगर आपके किचन से बदबू आती है, तो बाहर से फ्रेशनर खरीदने के बजाय होममेड चीजों का इस्तेमाल करें। इसे बनाने के आसान ट्रिक्स हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।  

 
diy air freshener

साफ-सुथरा किचन हर किसी को पसंद होता है। इसलिए खाने से ज्यादा किचन की साफ-सफाई या साज- सज्जा पर जोर दिया जाता है। लोग अपने किचन को सजाने के लिए महंगे फर्नीचर और साज सजावट की चीजों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन सब के बीच अगर आपका किचन बदबूदार है, तो इससे आपका इंप्रेशन खराब हो सकता है।

किचन में बदबू आना लाजमी है, क्योंकि खाना बनाने के बाद अगर इसे सही तरह से साफ नहीं किया गया तो यह सड़ने लगता है। ऐसे में एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल करना जरूरी हो जाता है। इसके लिए हम मार्केट से एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं घर की हर एक छोटी-छोटी चीजों के लिए पैसे खर्च किए जाए।

खाने-पीने की चीजों के साथ हर चीज की कीमत दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, ऐसे में पॉकेट ढीली करने के बजाय आप चाहें तो एयर फ्रेशनर घर पर तैयार कर सकते हैं। दरअसल, घर में कई ऐसी चीजें हैं, जिसका इस्तेमाल कर हम एयर फ्रेशनर बनाने के लिए कर सकते हैं। इसकी खुशबू आपके किचन के हर एक कोने में फैल जाएगी, जिससे ताजगी का एहसास होगा।

पहले किचन को अच्छी तरह से चेक करें

Can you put an air freshener in the kitchen

एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल करने से पहले इस बात का पता लगाना बहुत जरूरी है कि आखिर बदबू आ कहां से रही है। इसके लिए आपको अपने किचन को अच्छी तरह चेक करना होगा, ताकि यह जानने में आसानी हो जाए कि बदबू आखिर आ कहां से रही है।

इसलिए पूरे किचन को अच्छी तरह से चेक करें। हो सकता है कि गैस के नीचे खाना गिरा हुआ हो, जिससे स्मेल आ रही हो या फिर किचन में रखी कुछ चीजें भी दुर्गंध की वजह बनती है जैसे अंडे का छिलका। ऐसा करने के बाद किचन से स्मेल को दूर करनाकाफी आसान हो जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें-किचन काउंटरटॉप को और भी स्टाइलिश दिखाएंगे ये आइडियाज

एसेंशियल ऑयल से कैसे बनाएं एयर फ्रेशनर?

एक खुशबूदार एयर फ्रेशनर बनाने के लिए एसेंशियल ऑयल मददगार साबित हो सकता है। इससे फ्रेशनर तैयार करने के लिए आपको एक बाउल में एसेंशियल ऑयल की 1 चम्मच मिक्स डालें और उसमें थोड़ा-सा पानी मिक्स करें।

फिर इसे एक स्प्रे बॉटल में भरकर किचन के हर कोने पर स्प्रे करें। आप चाहें तो किचन में आर्टिफिशियल फ्लावर पॉट रख सकते हैं, जिसपर स्प्रे करके किचन को लंबे समय तक खुशबूदार बनाया जा सकता है।

हर्बल पाउच से कैसे बनाएं एयर फ्रेशनर?

What is the best odor eliminator for cooking smells,

अगर आप चाहते हैं कि आपका किचन हमेशा महकता रहे, तो लॉन्ग-लास्टिंग एयर फ्रेशनर बनाने के लिए हर्बल पाउच का इस्तेमाल करें। हर्बल पाउच से तैयार फ्रेशनर न सिर्फ बदबू मिटाने का काम करेगा, बल्कि किचन की एयर को हाइजीन भी बनाएगा।

इसका इस्तेमाल दो तरह से किया जा सकता है। एक तो यह कि आप हर्बल पाउच में पानी मिलाकर स्प्रे बोतल में डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, आप एक कॉटन बॉल को हर्बल पाउच में डिप करके किचन के उस हिस्से रखें जहां से बदबू आ रही है। यह ट्रिक्स आपके किचन को महीनों तक ताजा और साफ बनाए रखने में मदद करेगी।

कॉफी ग्राउंड से बनाया जा सकता है एयर फ्रेशनर

best odor eliminator for cooking smells

फ्रेशनर बनाने के लिए कॉफी ग्राउंड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।कहा जाता है कि यह न सिर्फ बदबू हटाने का काम करता है, बल्कि गंदी स्मेल को भी अब्सॉर्ब कर लेता है। किचन की अलमारी या मसालों से गंदी बदबू आ रही है, तो वहां कॉफी ग्राउंड को एक छोटे से डिब्बे में बंद कर रख दें। (1 चम्मच कॉफी से किए जा सकते हैं ये घरेलू काम)

इसे जरूर पढ़ें-इंडक्शन हो गया है चिपचिपा और गंदा, तो इस आसान तरीके से करें साफ

मगर जिस डिब्बे में आप कॉफी ग्राउंड रख रहे हैं, तो इसके ढक्कन में ढेर सारे छेद कर लें ताकि खुशबू पूरे किचन में आसानी से फैल जाए। यहीं आप किचन के काउंटर पर रख सकते हैं, इससे बदबू काफी हद तक कम हो जाएगी।

किचन को खुशबूदार बनाए रखने के लिए आप इन सभी चीजों को एयर फ्रेशनर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ, आप किचन के हाइजीन का भी पूरा ध्यान रखें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP