बरसात में मिलने वाले करौंदा को कढ़ी से लेकर चटनी तक, इन चीजों में करें इस्तेमाल

बारिश के दिनों में मिलने वाले कच्चे हरे और सफेद रंग के करौंदे का स्वाद तो आप सभी ने चखा होगा। इस लेख में हम आपको इसके कुकिंग में और भी दूसरे इस्तेमाल के बारे में बताएंगे।

 
Karonda Curry Preparation,

बारिश के मौसम में वैसे तो कई तरह के बरसाती फल और सब्जी मिलते हैं, जो सिर्फ इसी मौसम में ही मिलते हैं। इन बरसाती सब्जी और फलों में एक है करौंदा जिसे गौआ के नाम से भी जाना जाता है। करौंदा एक खट्टा बरसाती फल है और इसे कई तरह से कुकिंग में इस्तेमाल किया जा सकता है। बारिश के दिनों में आप इसे काटकर या पीसकर सब्जी, अचार, चटनी, कढ़ी समेत कई सारी चीजों में डालकर चीजों को खट्टा कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको करौंदा की चटनी ही नहीं इससे बनने वाली और भी चीजों के बारे में हमने इस लेख में बनाया है। चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

कुकिंग में करौंदा का इस्तेमाल

Karonda Pickle Recipe

करौंदा की चटनी:

करौंदा को काटकर उसके बीज को निकाल लें और पानी से धोकर मिक्सर जार में डालें। करौंदा में थोड़ा सा जीरा, हरी मिर्च, धनिया, लहसुन, करी पत्ता और नमक डालकर पीस लें। यह चटनी चावल के साथ या पराठे के साथ बहुत स्वादिष्ट लगती है।

करोंदे का अचार:

करौंदा को नमक, हल्दी, और लाल मिर्च पाउडर के साथ मैरीनेट करें। कुछ दिनों के लिए धूप में रखें और फिर इसका अचार तैयार हो जाएगा। आप चाहें, तो जीरा को भूनकर पीस लें और सरसों के दाल को भी भूनकर अचार के साथ मिला सकते हैं।

करौंदा की कढ़ी:

करौंदा को छोटे टुकड़ों में काटकर, दही और बेसन के साथ कढ़ी में डालें। पकौड़ी की कढ़ी हो या कोई सब्जी की आप करौंदा को काटकर कढ़ी के साथ मिलाएं और पकने दें। यदि आपको खट्टा पसंद है, तो ज्यादा मात्रा में इसका इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: इन पांच डिशेज में करीपत्ता डालने से कई गुना बढ़ जाता है स्वाद

करौंदा का मुरब्बा:

Karonda Chutney Uses

करौंदा को एक चम्मच घी में भून लें और उसमें चीनी और पानी डालकर पकाएं। इसे ठंडा होने के बाद फ्रिज में रख सकते हैं और रोटी, ब्रेड और पराठा के साथ खा सकते हैं।

करोंदे की सब्जी:

करौंदा को प्याज, टमाटर, और मसालों के साथ पका कर एक स्वादिष्ट सब्जी बना सकते हैं। या फिर किसी सब्जी में या परवल, करेला के भरवान मसाले में इसे पीसकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

करौंदा का जूस:

करौंदा को चीनी और थोड़ा सा नींबू का रस डालकर जूस बना सकते हैं। पानी के साथ करौंदा को पीसने के बाद छान लें और काला नमक डालकर इस फ्रेश जूस को पीएं और स्वाद का मजा लें।

इन तरीकों से आप करौंदा का आनंद ले सकते हैं और इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कॉर्न फ्लोर के इन कुकिंग हैक्स से अब खाना बनेगा स्वादिष्ट और काम होगा आसान

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP