खाज्जिअर डलहौजी के पास बसा एक छोटा सा शहर है, जो हरे-भरे पेड़ों, झीलों और प्राकृतिक खूबसूरती से सजा है। 6,500 फीट की ऊंचाई पर बसा खाज्जिअर अपने नौ-छेद वाले गोल्फ कोर्स के लिए जाना जाता है, जो दिल जीत लेने वाली हरियाली और बेहद सुंदर परिदृश्य के बीच में स्थित है। यहां एक छोटी सी झील है जो सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक है। हरी घास के मैदानों और घने जंगलों से घिरा यह स्थान अपने खूबसूरत मंदिरों के लिए भी जाना जाता है। यहां का मौसम, चीड़ और देवदार के ऊंचे-लंबे हरे-भरे पेड़, अचानक होती बारिश और कोहरे की धूंध में लिपटा यह शहर आपको जन्नत की सैर करवाता है, शायद यही वजह है कि इसे भारत का मिनी-स्विट्जरलैंड कहा जाता है। स्विट्जरलैंड की खूबसूरत पहाड़ियां, चारों तरफ फैली हरियाली, नदियां और झीले दुनियाभर में मशहूर हैं और खाज्जिअर का कुछ ऐसा ही नजारा है। यहां की खूबसूरती से आकर्षित होकर खुद स्विस राजदूत ने 7 जुलाई, 1992 को इसे मिनी स्विटजरलैंड की उपाधि दी थी।
इसे जरूर पढ़ें: लद्दाख की खूबसूरत वादियों में बसी नुब्रा घाटी के बारे में जानें
यह छोटा पर्यटक स्थल लोकप्रियता के मामले में बड़े-बड़े हिल स्टेशनों को भी मात देता है और पर्यटक यहां की आबोहवा का आनंद लेने के लिए आते हैं। आप यहां कुछ साहसिक खेलों जैसे- ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग, घुड़सवारी का मजा भी ले सकती हैं और अपनी यात्रा को यादगार बना सकती हैं। इस छोटे से हिल स्टेशन को खासकर खज्जी नागा मंदिर के लिए जाना जाता है, यहां नागदेव की पूजा होती है। तो आइए जानते हैं खाज्जिअर में घुमने लायक पांच पर्यटन स्थलों के बारे में।
खाज्जिअर झील
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित खाज्जिअर झील अपनी प्राकृतिक सुंदरता की वजह फेमस है। पन्ना की पहाड़ियों और बादलों से घिरी यह खूबसूरत झील हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। खाज्जिअर झील उन्नीस सौ बीस मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और पांच हजार वर्ग गज के क्षेत्र को कवर करती है।
हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची मूर्ति
खाज्जिअर से एक किलोमीटर दूर भगवान शिव की 85 फीट की विशाल प्रतिमा स्थापित है, जो हिमाचल (जानें, हिमाचल का पुल्गा गांव के बारे में) की सबसे ऊंची मूर्ति है। इस मूर्ति को कांस्य में पॉलिश किया गया है, इसलिए यह बहुत चमकती है। भगवान शिव की इस मूर्ति की खूबसूरती सर्दियों के मौसम में देखते ही बनती है जब यह बर्फ की चादर से ढकी होती है।
खज्जी नागा मंदिर
बारहवीं शताब्दी में निर्मित खज्जी नागा मंदिर, नागों को समर्पित एक ऐसा मंदिर है, जहां सर्प मूर्तियां देखने को मिलती है, जिसके मुख्य देवता खज्जी नाग हैं। इस मंदिर की संरचना लकड़ी के ढांचे की बनी है। शोधकर्ताओं के अनुसार इस मंदिर का निर्माण दसवीं शताब्दी में शुरू हुआ था और इसकी वास्तुकला में हिंदू और मुस्लिम शैली देखने को मिलती है। इस मंदिर में हर रोज भारी संख्या में भक्त आते हैं। अगर आप खाज्जिअर जा रही हैं तो आपको खज्जीनाग मंदिर के दर्शन करने के लिए जरुर जाना चाहिए।
स्वर्ण देवी मंदिर
स्वर्ण देवी मंदिर यहां का प्रमुख दर्शनीय स्थल है जो खाज्जिअर झील के बेहद करीब है। इस मंदिर का नाम यहां लगे हुए स्वर्ण गुंबद की वजह से है। इस मंदिर के पास एक गोल्फ कोर्स है, जहां की हरियाली आपका मन मोह लेंगे।
कालाटॉप वन्यजीव अभयारण्य
कालाटॉप वन्यजीव को अभयारण्य वनस्पतियों और जीवों की विविधता की वजह से जाना जाता है। इस अभयारण्य में भालू, हिरण, तेंदुआ, लंगूर, सियार और हिमालयन ब्लैक मार्टन के साथ-साथ कई अनगिनत आकर्षक पक्षियों को भी देखा जा सकता है। यह जगह देवदार के पेड़ों से ढकी हुई है और रावी नदी छोटी धाराओं से पटी पड़ी है। अगर आप खाज्जिअर जाएं तो कालाटॉपवन्यजीव अभयारण्य को जरूर देंखे।
यहां जाने के लिए सबसे अच्छा समय
अगर आप खाज्जिअर जाना चाहती हैं तो आप साल में किसी भी समय यहां जा सकती हैं। जनवरी और फरवरी के महीनों में खाज्जिअर में ठंड काफी ज्यादा पड़ती है और बर्फबारी भी होती है। इन दो महीनों में खाज्जिअर जाना थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: इन 5 खूबसूरत, शांत और छोटे शहरों को अपने ट्रैवल लिस्ट में आप भी ज़रूर करें शामिल
कैसे पहुंचे खाज्जिअर
चंबा और डलहौजी सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। यहां आप निजी वाहन द्वारा आसानी से पहुंच सकती हैं। वैसे, खाज्जिअर का निकटतम रेलवे स्टेशन पठानकोट है, इस स्टेशन से भी आप टैक्सी के जरिए खाज्जिअर पहुंच सकती हैं। बस से डलहौजी जाना और फिर वहां से कैब से खाज्जिअर पहुंचना भी एक अच्छा विकल्प है। अगर आपको फ्लाइट से जाना है तो निकटतम हवाई अड्डा धर्मशाला के करीब गग्गल में स्थित है। इस हवाई अड्डे से आपको खाज्जिअर के लिए टैक्सी और बसें आसानी से मिल जाएंगी। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।
Photo courtesy- (freepik.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों