Maternity Photoshoot: दिल्ली-NCR में परफेक्ट हैं मैटरनिटी फोटोशूट के लिए ये जगहें

अगर आप भी मैटरनिटी फोटोशूट करवाना चाहती हैं और इसके लिए खास जगह ढूंढ रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम का है। 

best maternity photoshoot location in delhi

मां बनना हर महिला के लिए एक खास अहसास होता है, क्योंकि इसका इंतजार हर महिला करती है। मां बनने के इस 9 महिने के पल को एक मां कभी नहीं भूल सकती। इसलिए अब इन पलों को यादगार बनाने के लिए लोग मैटरनिटी फोटोशूट करवाते हैं।

केवल बड़े स्टार्स ही नहीं आम लोग भी अब इस फोटोशूट पर काफी पैसे खर्च करते हैं। अगर आप भी मैटरनिटी फोटोशूट कराने का प्लान बना रही हैं, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपकी तस्वीरें बेहद खूबसूरत आएंगी।

अग्रसेन की बावली (Ugrasen ki Baoli)

Ugrasen ki Baoli

आप अपनी पत्नी को फोटोशूट के लिए अग्रसेन की बावली ले जा सकते हैं। यहां की खूबसूरत पत्थरों की नक्काशी आपकी तस्वीर पर चार चांद लगा देगी। ये जगह आपको लाल-लाल नजर आएगी, क्योंकि इस बावली का निर्माण लाल बलुआ पत्थर से किया गया है, जो देखने में काफी सुंदर लगता है। (शांत हिल स्टेशन)

इसे भी पढ़ें- प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए बेस्‍ट है ये 7 जगह, यादगार होंगी आपकी सभी तस्‍वीरें

लोधी गार्डन

lodhi garden

मैटरनिटी फोटोशूट के लिए पार्क जैसी लोकेशन चुनना सबसे सही ऑप्शन होता है। क्योंकि हरे-भरे पत्तों के बीच फोटो खिलकर आती है। लोधी गार्डन आपके मैटरनिटी फोटोशूट के लिए अच्छी जगह साबित हो सकती है। क्योंकि ये जगह पूरी तरह से हरियाली से घिरी है, जो देखने में काफी सुंदर लगता है।

इसे भी पढ़ें- अब नहीं जाना होगा दिल्ली, कपल्स के लिए बेस्ट हैं नोएडा की ये जगहें

हौज खास किला

hauz khas kila

अगर आप कुछ खास और सबसे अलग फोटोशूट चाहती हैं, तो आप हौज खास विलेज जा सकती हैं। ये जगह अपनी खूबसूरती के लिए सबसे खास मानी जाती है।

दिल्ली के प्राचीन स्मारकों की जब भी बात आती है, उनमें हौज खास किला का नाम जरूर आता है। जहां आप न सिर्फ फोटोग्राफी कर सकते हैं बल्कि खाने का लुत्फ भी उठा सकते हैं।(Delhi-NCR प्री-वेडिंग फोटोशूट की जगहें)

जहांपनाह फॉरेस्ट

jahanpahan forest

मैटरनिटी फोटोशूट के लिए आप जहांपनाह फॉरेस्ट जगह को भी अपने लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। यह जगह काफी शांत है। यहां आपको कई तरीके के मोर और पक्षी भी देखने को मिलने वाले है। यहां आने के लिए सबसे नजदीक मेट्रो स्टेशन चिराग दिल्ली है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही, आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP