herzindagi
best herbs to use in cookingmain

खाना बनाने के लिए करेंगी इन हर्ब्स का इस्तेमाल तो भोजन बनेगा टेस्टी और हेल्दी

अगर आप घर पर ही रेस्टोरेंट वाले खाने की तरह स्वाद पाना चाहती हैं तो इन हर्ब्स का इस्तेमाल करें। इन हर्ब्स से खाना टेस्टी और हेल्दी बनेगा। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-18, 18:48 IST

खाने में रोजाना में इस्तेमाल किए जाने वाले हर्ब्स हमारे खाने के स्वाद को तो बढ़ाते ही हैं साथ में ये खाने की पौष्टिकता को भी बढ़ा देते हैं। अब जैसे की सब्जी में हरा धनिया ऊपर से काट के डालने से खाने का स्वाद और सुंगध तो बढ़ता ही है साथ ही खाने के लिए भी यह हेल्दी होता है। ऐसे ही कुछ और हर्ब्स भी होते हैं जो धनिया पत्ती की तरह आपके खाने के स्वाद और सुगंध को भी बढ़ाएंगे और रेस्टोरेंट वाले खाने की तरह का स्वाद आपको देंगे। 

हर्ब्स बढ़ाते हैं खाने का स्वाद

धनिया की हरी-हरी पत्तियों खाने की प्रेजेंटेशन से लेकर स्वाद और पैष्टिकता को जिस तरह से बढ़ाती है वैसे ही अन्य हर्ब्स भी है। केवल फर्क ये हो जाता है कि हमें इनके बारे में पता नहीं होता है। दरअसल हर्ब्स में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेट्री, एंटी-बैक्टीरियल के साथ-साथ और भी कई पोषक तत्व काफी मात्रा में होते हैं जो बॉडी को डिटॉक्स करने का काम करते हैं। इसके अलावा ये बॉडी की इम्युन सिस्टम को भी बूस्ट करते हैं। आज हम इन्हीं हर्ब्स के बारे में बात करेंगे जो खाने के स्वाद और पैष्टिकता को दोगुना कर देते हैं। 

इन हर्ब्स(Herbs) को कर सकते हैं भोजन में शामिल:

  • पार्सले
  • धनिया
  • पुदीना
  • ओरेगानो
  • तुलसी

पुदीना

पुदीने को एक आयुर्वदिक दवाई माना जाता है जो गर्मियों में खास तौर पर फायदेमंद है। किसी भी तरह का रायता बनाने के दौरान पुदीने की पत्तियों को उसमें पीसकर मिला दें। इससे रायता और अधिक ठंडा, हेल्दी और टेस्टी बन जाएगा। यह एक बेहतर एपेटाइजर भी माना जाता है जिसके कारण इसे खाना पचाने के बाद लोग खाते हैं। इससे पाचन से जुड़ी समस्या से निजात मिलती है और पेट की सूजन व जलन भी कम हो जाती है। 

best herbs to use in cookinginside

ओरेगानो

पिज्जा के ऊपर ओरेगानो पाउडर डाल कर तो आपने खाया ही होगा। इसे आप खाने में भी आप ऊपर से डाल सकती हैं। इससे खाने का टेस्ट बढ़ता है और यह हेल्दी भी होता है। इसे आप सलाद में भी डालकर खा सकती हैं। ओरेगानो में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होता है जो आपके इम्यून सिस्टम को सही तरह से काम करने में मदद करता है। 

पार्सले

पार्सले में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और ए होता है जो आपके गट को स्वस्थ रखता है। इसे खाने के ऊपर धनिये की तरह गर्निश कर के भी डाल सकती हैं या पकाते समय भी। इसे रोजाना खाने से पेट से जुड़ी कोई समस्या नहीं होती है।

best herbs to use in cookinginside

धनिया

धनिया की बात तो हम पहले ही कर चुके हैं। धनिया पत्ते में काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं। यह हमारी बॉडी को डिटॉक्स करता है और खाने से सारी अशुद्धि को बाहर निकालता है। इसके अलावा यह आपके बॉडी में पानी की मात्रा को भी बैलेंस करता है और शुगर लेवल को मेंटेन करता है। 

तुलसी

अंत में बात करते हैं तुलसी की जिसे लोग खास मौकों पर ही खाते हैं।जबकि आप इसका इस्तेमाल रोजाना के खाने में भी कर सकती हैं। तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल, कैल्शियम, आयरन और विटामिन उच्च मात्रा में मौजूद होते हैं जो दिल की बीमारियों से हमें बचाता है। इसके अलावा ये डिप्रेशन भी कम करता है। यह वायरस और इंफेक्शन से लड़ने में भी मदद करता है। जिस तरह से आजकल निपाह वायरस फैल रहा है वैसी स्थिति में तुलसी के पत्तों को खाने में डालकर खाना एक अच्छी आदत होगी। इससे खाना टेस्टी और हेल्दी बनेगा। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।