कहीं आप भी तो नहीं खा रहे हैं एक्सपायर्ड अंडा? ऐसे कीजिए पता

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे हैं एक्सपायर्ड अंडा? इस ट्रिक से तुरंत जानिए अंडा फ्रेश है या एक्सपायर्ड 

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-11-09, 14:00 IST
What are signs of a bad egg

वैसे तो लोग अंडा हर मौसम में खाते हैं। लेकिन सर्दियों में इसका सेवन सबसे ज्यादा किया जाता है। ऐसे में लोग थोक में ही एक बार अंडा खरीद लेते हैं। इससे कीमत भी कम अदा करनी पड़ती है और बार-बार मार्केट जाने का झंझट भी नहीं रहता है। लेकिन अंडा एक ऐसी चीज है जिस पर उसकी एक्सपायरी डेट नहीं लिखी जाती है। कई बार दुकानदार एक्सपायरी अंडा भी बेच देता है, जिसे खाकर अक्सर हम बीमार पड़ जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आप यह पता कर पाएंगे कि अंडा ताजा है या एक्सपायर कर चुका है। आइए जानते हैं क्या है वो तरीका

ऐसे करें अंडे की फ्रेशनेस की पहचान

ROTTEN EGG

पानी में डालकर करें चेक

अंडे की फ्रेशनेस जानने के लिए आप एक कांच के गिलास में पानी डाल दें, फिर अंडा डालकर पानी में कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। अब अगर पानी में अंडा डालने के बाद अंडा गिलास के ऊपर आ गया है तो समझ जाइए कि अंडा खराब हो चुका है इसका उपयोग में नहीं लाना चाहिए।

सूंघ कर देखें

अंडा खाने से पहले आप सूंघ कर भी इसका पता लगा सकते हैं। अगर अंडे में से सड़न की बदबू आ रही है तो समझ जाइए अंडा एक्सपायर हो चुका है।

यह भी पढ़ें-DIY Cleaning Tips: नींबू की मदद से कुछ इस तरह चमकाएं किचन के गंदे टाइल्स

अंडे को हिलाकर करें चेक

eggs are fresh or have expired

इसके अलावा आप अंडे को हिला कर भी देख सकते हैं। अगर अंडे में से किसी तरह की आवाज नहीं आती है तो समझिए कि इसके अंदर मौजूद सफेदी और जर्दीफ्रेश है, लेकिन अगर आपको इसके अंदर से हिलने डुलने की धीमी आवाज भी सुनाई देती है तो समझ जाइए कि अंडा खराब हो चुका है।

यह भी पढ़ें-खाना बनाने में आता है आलस, तो आजमाएं मिनटों में काम निपटाने वाले ये हैक्स

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP