इस मॉनसून देश के खूबसूरत झरनों के हसीन नजारों का मजा लीजिए

अगर आप इस बार अपने लिए एक रोमांटिक वैकेशन प्लान करने की सोच रही हैं तो आपको देश के इन चुनिंदा झरनों को देखने जरूर जाना चाहिए, जहां जाकर आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगी।

romantic waterfalls main

हमारे देश में कुदरती नजारों की खूबसूरती ऐसी है कि इनके दीदार करने पर वहां से लौटने का मन नहीं होता। अगर देश के कुछ बेहतरीन वॉटरफॉल्स की बात की जाए तो मॉनसून में इनकी रौनक और भी ज्यादा बढ़ जाती है। अगर इस बार आप अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक वैकेशन प्लान कर रही हैं तो आपको देश के कुछ एक्जॉटिक वॉटरफॉल्स देखने जरूर जाना चाहिए। आइए जानें देश के ऐसे ही कुछ रोमांटिक वॉटरफॉल्स के बारे में, जिन्हें आप इस मॉनसून विजिट कर सकती हैं और अपने हॉलीडे को हैपनिंग बना सकते हैं-

Jog Falls, Karnataka

romantic waterfalls Jog Falls

शरावती नदी पर देश का जाना-माना जोग फॉल्स एशिया का दूसरा सबसे बड़ा वॉटरफॉल है। यह वॉटरफॉल अपनी ऊंचाई की वजह से नहीं, बल्कि चौड़ाई की वजह से जाना जाता है, जो कि 290 मीटर चौड़ा है। यह गरसोप्पा वॉटरफॉल के नाम से भी जाना जाता है। इस वॉटरफॉल के नीच खड़े होने पर आपको यह इतना विशाल लगेगा कि आप इसकी भव्यता में खुद को सराबोर कर लेंगी।

Thommankuthu Fall, Kerala

romantic waterfalls Thommankuthu Fall

यह दुनिया के बेहतरीन वॉटरफॉल्स में से एक है। इसकी खासियत यह है कि यह सेवन स्टेप वॉटरफॉल है। इसका नाम Thommankuthu इसलिए पड़ा, क्योंकि इसी नाम के शिकारी ने इसकी खोज की थी। इस झरने के नीचे खड़े होकर आप पूरी तरह से तरोताजा महसूस करेंगी। इसकी खूबसूरती और कुदरती नजारा आपका मन मोह लेगा। आपको ऐसा लगेगा कि आप जन्नत की सैर कर रही हैं। यहां आप ट्रेन और बस के जरिए पहुंच सकती हैं।

Duduma Falls, Odisha

romantic waterfalls Duduma Falls

दक्षिण भारत में यह सबसे ऊंचे वॉटरफॉल्स में से एक है। इसे मत्स्य तीर्थ भी कहा जाता है और यह 1941 में प्रचलित हुआ, जब यहां हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट लगाए जाने के लिए इस जगह के बारे में रिसर्च की गई। इस वॉटरफॉल के नीचे जाने की मनाही है, लेकिन अगर आप यहां जाती हैं तो यहां की ट्रॉली राइड्स का मजा उठा सकती हैं।

Read more :शिमला जाने से पहले इन 5 बातों का रखें खास ख्‍याल

Vantawng Khawhthla Falls, Mizoram

romantic waterfalls Vantawng

मिजोरम में हर तरफ कुदरती खूबसूरती नजर आती है और यह वॉटरफॉल मिजोरम के सबसे ऊंचे वॉटरफॉल्स में से एक है। 751 फीट वाला यह वॉटरफॉल टू टियर्ड है और इसे घूमने का सही समय है मॉनसून जो कि आ ही गया है। दरअसल मॉनसून में पानी का बहाव सबसे ज्यादा होता है, इसीलिए इस मौसम में वॉटरफॉल की खूबसूरती भी देखने लायक होती है। यह झरना हरे-भरे जंगल से घिरा हुआ है, यही वजह है कि यहां आपको आपको एक अलग तरह की शांति और सुकून का अहसास होता है

Karumalai Fall, Tamil Nadu

romantic waterfalls Karumalai

Valparai में स्थित यह वॉटरफॉल अन्नामलाई टाइगर रिजर्व और टी प्लांटेशन से घिरा हुआ है। ऐसे में अगर आप इस झरने की सैर करने जाती हैं तो आप चाय के बड़े बागान के नजारे के साथ जंगल में बाघों को दहाड़ते हुए देखने का भी मजा उठा सकती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP