हमारे देश में कुदरती नजारों की खूबसूरती ऐसी है कि इनके दीदार करने पर वहां से लौटने का मन नहीं होता। अगर देश के कुछ बेहतरीन वॉटरफॉल्स की बात की जाए तो मॉनसून में इनकी रौनक और भी ज्यादा बढ़ जाती है। अगर इस बार आप अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक वैकेशन प्लान कर रही हैं तो आपको देश के कुछ एक्जॉटिक वॉटरफॉल्स देखने जरूर जाना चाहिए। आइए जानें देश के ऐसे ही कुछ रोमांटिक वॉटरफॉल्स के बारे में, जिन्हें आप इस मॉनसून विजिट कर सकती हैं और अपने हॉलीडे को हैपनिंग बना सकते हैं-
शरावती नदी पर देश का जाना-माना जोग फॉल्स एशिया का दूसरा सबसे बड़ा वॉटरफॉल है। यह वॉटरफॉल अपनी ऊंचाई की वजह से नहीं, बल्कि चौड़ाई की वजह से जाना जाता है, जो कि 290 मीटर चौड़ा है। यह गरसोप्पा वॉटरफॉल के नाम से भी जाना जाता है। इस वॉटरफॉल के नीच खड़े होने पर आपको यह इतना विशाल लगेगा कि आप इसकी भव्यता में खुद को सराबोर कर लेंगी।
यह दुनिया के बेहतरीन वॉटरफॉल्स में से एक है। इसकी खासियत यह है कि यह सेवन स्टेप वॉटरफॉल है। इसका नाम Thommankuthu इसलिए पड़ा, क्योंकि इसी नाम के शिकारी ने इसकी खोज की थी। इस झरने के नीचे खड़े होकर आप पूरी तरह से तरोताजा महसूस करेंगी। इसकी खूबसूरती और कुदरती नजारा आपका मन मोह लेगा। आपको ऐसा लगेगा कि आप जन्नत की सैर कर रही हैं। यहां आप ट्रेन और बस के जरिए पहुंच सकती हैं।
दक्षिण भारत में यह सबसे ऊंचे वॉटरफॉल्स में से एक है। इसे मत्स्य तीर्थ भी कहा जाता है और यह 1941 में प्रचलित हुआ, जब यहां हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट लगाए जाने के लिए इस जगह के बारे में रिसर्च की गई। इस वॉटरफॉल के नीचे जाने की मनाही है, लेकिन अगर आप यहां जाती हैं तो यहां की ट्रॉली राइड्स का मजा उठा सकती हैं।
Read more : शिमला जाने से पहले इन 5 बातों का रखें खास ख्याल
मिजोरम में हर तरफ कुदरती खूबसूरती नजर आती है और यह वॉटरफॉल मिजोरम के सबसे ऊंचे वॉटरफॉल्स में से एक है। 751 फीट वाला यह वॉटरफॉल टू टियर्ड है और इसे घूमने का सही समय है मॉनसून जो कि आ ही गया है। दरअसल मॉनसून में पानी का बहाव सबसे ज्यादा होता है, इसीलिए इस मौसम में वॉटरफॉल की खूबसूरती भी देखने लायक होती है। यह झरना हरे-भरे जंगल से घिरा हुआ है, यही वजह है कि यहां आपको आपको एक अलग तरह की शांति और सुकून का अहसास होता है।
Valparai में स्थित यह वॉटरफॉल अन्नामलाई टाइगर रिजर्व और टी प्लांटेशन से घिरा हुआ है। ऐसे में अगर आप इस झरने की सैर करने जाती हैं तो आप चाय के बड़े बागान के नजारे के साथ जंगल में बाघों को दहाड़ते हुए देखने का भी मजा उठा सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।