Places To visit In Mothers Day: इस साल मदर्स डे 11 मई को मनाया जाएगा। मदर्स डे एक ऐसा दिन होता है, जो दुनिया के हर एक मां के लिए समर्पित होता है।
वैसे तो मां के लिए कोई विशेष दिन तो नहीं होता है, लेकिन मदर्स डे एक ऐसा दिन होता है, जब बच्चे अपनी मां के लिए सरप्राइज पार्टी से लेकर घूमने का ट्रिप बनाते रहते हैं।
अगर आप भी मदर्स डे के मौके पर अपनी प्यारी मां के साथ दक्षिण भारत में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी मां को खूब पसंद आएगी।
ऊटी (Ooty Best Places)
दक्षिण भारत में मां के साथ किसी शानदार और खूबसूरत जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले ऊटी का ही नाम लेते हैं। ऊटी तमिलनाडु के साथ-साथ पूरे दक्षिण भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन्स में से एक माना जाता है।
तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में स्थित ऊटी अपनी खूबसूरती और शांत वातावरण के लिए भी जाना जाता है। मदर्स डे के मौके पर यहां देश के हर कोने से लोग अपनी मां के साथ घूमने के लिए पहुंचते हैं। ऊटी में आप अपनी मां के साथ ऊटी झील, बॉटनिकल गार्डन, फर्नहिल पैलेस और डोडाबेट्टा पीक जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
रामेश्वरम (Rameshwaram)
अगर आप मदर्स डे के मौके पर दक्षिण भारत के सबसे प्रसिद्ध और पवित्र धार्मिक स्थल को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको रामेश्वरम पहुंच जाना चाहिए। भगवान राम को समर्पित रामेश्वरम पवित्र मंदिर और खूबसूरत समुद्री तटों के लिए भी जाना जाता है।
रामेश्वरम में आप अपनी मां के साथ रामनाथस्वामी मंदिर और पंचमुखी हनुमान मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों के अलावा, पम्बन ब्रिज और अरियामन बीच जैसी खूबसूरत और मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। अरियामन बीच से सूर्योदय और सूर्योदय के लुभावने दृश्यों को देख सकते हैं।
मुन्नार (Munnar)
अगर आप मदर्स डे के मौके पर केरल में स्थित किसी शानदार, खूबसूरत और सुरक्षित जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले मुन्नार का ही नाम लेते हैं। मुन्नार केरल का एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन भी माना जाता है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, चाय और कॉफी के बागान और झील-झरने मुन्नार की खूबसूरती में चार चांद लगाने काम करते हैं। मुन्नार में आप अपनी मां के साथ अनामुडी पीक, एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान और मट्टुपेट्टी बांध जैसी खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji)
दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित तिरुपति बालाजी पूरे भारत का एक प्रसिद्ध और पवित्र धार्मिक स्थल है। प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी तिरुमला पर्वत पर स्थित है, जिसे श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।
तिरुपति बालाजी, मां के साथ-साथ परिवार के साथ घूमने के लिए एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। इसलिए मदर्स डे के मौके पर यहां देश के लगभग हर कोने से लोग अपनी मां के साथ दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें:Kailash Mansarovar Yatra 2025: कैलाश मानसरोवर यात्रा का रूट क्या है? शामिल होने से पहले देख लीजिए
इन जगहों पर भी पहुंचें
दक्षिण भारत में अन्य और भी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां आप मदर्स डे के मौके पर अपनी मां के साथ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप गोकर्ण, कूर्ग, वायनाड, हम्पी और पांडिचेरी जैसी जगहों पर पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों