herzindagi
India first beautiful plan city jaipur rajasthan foundation day

291 साल पहले बसी थी भारत की पहली प्लान सिटी

दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत शहारों में शुमार भारत का यह शहर 291 साल पहले बसाया गया था और इसे बेहद प्लांड वे में बसाया गया था। आइए जानते हैं इसके बारे में। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-11-21, 16:26 IST

जब घूमने फिरने की बात आती है तो भारत में मौजूद ऐसे कई शहरों के नाम जहन में आते हैं, जो पर्यटन के लिहाज से बहुत अच्‍छे हैं। मगर, जब विदेशी शहरों को घूमने की बात आती हैं तो कुछ खास नामों पर आकर लोगों का दिल अटक जाता है। मगर जब विश्‍व के 10 सबसे खूबसूरत शहरों का नाम लिया जाता है तो उसमें मौजूद भारत के राजस्‍थान की राजधानी जयपर को ही ज्‍यादा लोग घूमने फिरने के लिए चुनते हैं। यह शहर खूबसूरत होने के साथ ही एतिहासिक और भौगोलिक लिहाज से भी महत्‍व रखता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जयपुर देश की पहली प्‍लान सिटी है और इसे 291 साल पहले ही बेहद प्‍लांड वे में सजाया गया था। 

India first beautiful plan city jaipur rajasthan foundation day

जयपुर के अलावा और भी हे प्‍लांड सिटी 

देश में चंडीगढ़, नवी मुंबई, नोएड, ग्रेटर नोएडा, पंचकुला, गांधीनगर, भुवनेश्‍वर, जमशेदपुर, दिल्‍ली का लुटियन जोन आदि सभी नाम प्‍लांड सिटी में शुमार हैं। मगर, जब हम देश की पहली प्‍लान सिटी की बात करते हैं तो, उसमें सबसे पहला नाम जयपुर का आता है। भारत का ये शहर आज अपने इतिहास, स्‍थापत्‍य, कला और खूबसूरती के लिए देश व दुनिया के शीर्ष पर्यटन स्‍थ्‍लों में शुमार है। ये शहर दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत शहरों में गिना जाता है और एशिया की सबसे बड़ी आवासीय बस्‍ती मानसरोवर और राज्‍य का सबसे बड़ा सवाई मानसिंह हॉस्पिटल इसी शहर में मौजूद है। 

Read More: जयपुर की इन 5 साड़ियों को खरीदने से खुद नहीं रोक पाएंगी आप

India first beautiful plan city jaipur rajasthan foundation day

कब हुई थी स्‍थापना 

इस बात को जानकर आपको हैरानी हो रही होगी जयपुर को भारत की पहली प्‍लान सिटी कहा जा रहा है। मगर यह सच है। इस शहर को 18 नवंबर 1727 में बसाया गया था। इसे आमेर के राजा महाराजा जयसिंह द्वितीय ने बसाया था। इसलिए उन्‍हीं के नाम पर इस शहर का नाम जयपुर पड़ गया। उस समय इस शहर को पूरी तरह से बसाने में राजा जय सिंह को 4 वर्ष लग गए थे। इस शहर को राज जय सिंह ने बसाने के बाद आमेर की राजधानी बनाया था। आमेर आज भी जयपुर से कुछ दूरी पर स्थित है, यहां पर आमेर का बहुत बड़ा किला भी है, कहा जाता है इस किले में ही अकबर की रानी जोधाबाई का जन्‍म हुआ था। 

Read More: शादी की तैयारियों में बिजी हैं प्रियंका चोपड़ा, राजस्‍थान के इस आलीशान पैलेस में होगा वैडिंग फंक्‍शन

India first beautiful plan city jaipur rajasthan foundation day

बंगाली आर्किटेक्‍ट से कराया गया था डिजाइन 

इतिहास को खंगालने से पता चलता है कि राजा जय सिंह ने इस शहर को बसाने के लिए बंगाली वास्‍तुकार विद्दाधर भट्टाचार्य से डिजाइन करवाया था। भट्टाचार्य आमेर दरबार की कचहरी में नायब दरोगा के पद पर थे। लेकिन वास्‍तुकला में उनका ज्ञान काफी अच्‍छा था और उनकी दिलचस्‍पी को देख कर ही राजा जय सिंह ने भट्टाचार्य से जयपर सिटी को प्‍लान करवाया था। उनकी इस योग्‍यता से प्रीभावित होकर महाराजा जयसिंह ने उन्‍हें अपनी नई राजधानी जयपुर का नगर नियोजक बनाया था। 

 

शहर को बसाते वक्‍त किन बातों का रखा ध्‍यान 

इस शहर को बसाते वक्‍त राजा ने बारिश के पानी को जमा करने और उसे निकालने की उचित व्‍यवस्‍था करवाई थी। यह व्‍यवस्‍था आज भी ज्‍यादातर शहरों में देखने को नहीं मिलती है। इसके साथ ही वास्‍तु के हिसाब से राजा ने इस शहर से बाहर निकलने के लिए कई दरवाजे भी बनवाए थे। यह आज जयपुर पर्यटन स्‍थल बन चुक हैं। 

क्‍यों कहा जाता है पिंक सिटी 

तीन ओर से अरावली पहाड़ों से घिरे इस शहर को पिंक सिटी कहा जाता है। इसकी वजह है कि वर्ष 1876 में यहां के महाराजा सवाई रामसिंह ने इंगलैंड की महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस ऑफ वेल्‍स युवराज अल्‍बर्ट के स्‍वागत में पूरे शहर को गुलाबी रंग से सजवाया था। तब ही से यह शहर  पिंक सिटी के नाम से पुकारा जाने लगा। इस शहर को भारत का पैरिस भी कहा जाता है। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।