दुबई का नाम सुनते ही हमारे आंखों के सामने बड़ी-बड़ी बिल्डिंग और बुर्ज खलीफा आने लगते हैं। ये शहर है ही ऐसा जहां साफ-सफाई और खूबसूरत इमारत मौजूद हैं, जिनका बार-बार दीदार करने का मन करता है। हालांकि, यहां इस्लामिक चीजें ज्यादा मिलेंगी जिनमें मस्जिदें, आलीशान बंगले, बगीचे और खूबसूरत मार्केट आदि मौजूद हैं।
यहां आप नदी के किनारे घाट जाया जा सकता है, लेकिन क्या आपको पता है कि नवाबों के शहर में कई ऐतिहासिक व प्राचीन मंदिर भी हैं और ये मंदिर स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। इसलिए दुबई घूमने का सपना लगभग हर किसी का होता है, लेकिन पैसे की कमी या फिर किसी दूसरी वजह से ये सपना पूरा नहीं हो पाता है।
ऐसे में अगर आप दुबई जाने का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार इन ऐतिहासिक मंदिरों को एक्सप्लोर करना न भूलें। कहा जाता है कि यहां मौजूद तमाम मंदिरों को पर्व-त्यौहार के दौरान बेहद ही खूबसूरती के साथ सजाया भी जाता है।
हिंदू मंदिर, दुबई
यह दुबई का सबसे लेटेस्ट और खूबसूरत मंदिरों में से एक है, जो दुबई के जेबेल अली इलाके में स्थित है। यह मंदिर सिंधी गुरु दरबार मंदिरका विस्तार है, जो संयुक्त अरब अमीरात के सबसे पुराने हिंदू मंदिरों में से एक है। इसकी मंदिर की नींव फरवरी 2020 में रखी गई थी, जिसका उद्घाटन यूएई के मंत्री हिज शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान ने किया था।
कहा जाता है कि यहां जब भी कोई त्यौहार आता है, तो 16 देवताओं के दर्शन करने के लिए देवताओं को सजाया जाता है। ऐसे में अगर आप दुबई घूम रहे हैं, तो आपका ये ट्रिप हिंदू मंदिर को एक्सप्लोर किए बिना अधूरा है।
इसे जरूर पढ़ें-Haryana Famous Places: पानीपत में बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट बनती जा रही है ये जगह, जानें क्यों
शिव मंदिर, दुबई
यह दुबई का सबसे पवित्र मंदिर माना जाता है, जहां पूरे साल श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। मगर यहां घूमने का सबसे अच्छा वक्त शिवरात्रि है, क्योंकि इस वक्त मंदिर को बहुत खूबसूरत तरीके से सजाया जाता है। अगर आप यहां जाना चाहते हैं, तो सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे के बीच में ही जाएं, क्योंकि यह वक्त वहां के लोगों ने तय कर रखा है।
बता दें कि यह मंदिर अल फहीदी में मौजूद संग्रहालय के ठीक बगल में है, जहां टैक्सी से आराम से पहुंचा जा सकता है। दर्शन करने के बाद आप इसके पास मौजूद संग्रहालय को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
श्री कृष्ण हवेली, दुबई
दुबई में सिर्फ शिव मंदिर ही मौजूद नहीं है, बल्कि यहां श्री कृष्ण का भी मंदिर मौजूद है जिसे श्री कृष्ण हवेलीके नाम से जाना जाता है। यह दुबई के सबसे फेमस मंदिरों में से एक है, जिसका निर्माण 1958 के बीच रखा गया था।इसकी वास्तुकला भी बहुत खूबसूरत है, जिसका एक बार दीदार जरूर करना चाहिए।
कहा जाता है इस मंदिर को बनाने के लिए जमीन एच एच शेख राशिद बिन सईद अल मकतूम ने दान दी थी। इसके बाद ही इस मंदिर का निर्माण किया गया था, जहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है।
साई बाबा मंदिर, दुबई
दुबई के फेमस हिंदू टेंपल में साई बाबा का मंदिर भी आता है। यहां पूजा करने के अलावा लोग घूमने के लिए भी आते हैं। यह मंदिर दुबई अल फहीदी के पास मौजूद है, जहां गुरु गोविंद साहिब ग्रंथ की पूजा की जाती है। यह मंदिर दिखने में भी काफी खूबसूरत है, जिसकी वास्तुकला भारत के मंदिर से बिल्कुल है।
इसे जरूर पढ़ें-होटल में तब्दील हो चुके हैं ये शाही महल, आप भी रुके यहां पर
ऐसा लगता है यह दुबई का कोई होटल है, जहां पर लोग खाने-पीने और कुछ देर रुकने आते हैं। मगर यहां दो वक्त पूजा की जाती है। अगर आप यहां जाने का प्लान बना रहे हैं, तो सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आ सकते है। वहीं, यहां शाम 5 बजे से रात 9 बजे के बीच में भी दर्शन करने के लिए आया जा सकता है।
इस मंदिर के अंदर जाना इतना आसान भी नहीं है। कहा जा रहा है कि इस मंदिर में जाने के लिए हिंदू टेंपलकी वेबसाइट से क्यूआर कोड को स्कैन करके अपॉइंटमेंट लेनी पड़ेगी।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों