अगर आप रानी पद्मावती के महल की सुंदरता को देखना चाहती हैं तो आप इस साल की दुर्गा पूजा में कोलकाता जा सकती हैं। जी हां, इस साल दुर्गा पूजा में आपको रानी पद्मावती के महल की सुंदरता करीब से नजर आएगी।
बॉलीवुड फिल्म में जिस तरह के भव्य महल दिखाए जाते हैं या फिर ये बोले कि जिस तरह के भव्य सेट होते हैं उन्हें असल में भी देखने का मन करता है। इस साल की शुरुआत में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत रिलीज हुई थी लेकिन उससे पहले रानी पद्मावती और फिल्म में उनके चित्रण को लेकर देशभर में खूब हंगामा हुआ। फिल्म का नाम भी पद्मावती से बदलकर पद्मावत करना पड़ा।
फिल्म में रानी पद्मावती के महल की जो भव्यता आपने देखी उसे असल में देखने का भी आपका मन जरूर होगा। उसके लिए आपको राजस्थान जाने की जरूरत नहीं है वो कैसे चलिए आपको बताते हैं।
फिल्म पद्मावत में रानी पद्मावती के महल की जो भव्यता दिखाई गई है उसे आप कोलकाता में करीब से देख सकती हैं। कोलकाता के मोहम्मद अली पार्क में राजस्थान के चितौड़गढ़ की रानी पद्मावती के महल की आकृति में दुर्गा मंडप नजर आएगा। बता दें कि यहां यूथ एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाली दुर्गापूजा में हर साल कुछ नई थीम देखने को मिलती है।
Read more: अनुष्का से भी ज्यादा आलीशान होगी इटली में दीपिका और रणवीर की शादी, ये है वेन्यू
इस बार एसोसिएशन पूजा आयोजन का स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है। इस अवसर पर दुर्गापूजा की थीम रानी पद्मावती के महल पर आधारित है। मोहम्मद अली पार्क में पद्मावती थीम पर बन रहे मंडप को देखने के लिए लोगों में खूब उत्सुकता है। इस साल की थीम राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने की कोशिश है। बता दें कि 1969 से यहां पूजा का आयोजन होता आ रहा है।
Read more: शीशे में Padmavati की छवि देख अलाउद्दीन खिलजी बना था उनका दीवाना
फिल्म बाहुबली 2 भला कौन भूल सकता है। सिर्फ साउथ इंडिया ही नहीं बल्कि पूरा इंडिया और तो और दुनिया के तमाम देशों के दर्शक बाहुबली फिल्म और उसके एक्टहर्स के दीवाने हो गए थे। इस दिल में मौजूद माहिष्मती साम्राज्य का विशालकाय महल दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।
Read more: नवरात्रों में नहीं जा पा रही हैं वैष्णो देवी तो दिल्ली के इन 4 मंदिरों में टेक लीजिए माथा
माहिष्मती साम्राज्य का वही भव्यो किला कोलकाता में बनाया गया था। मतलब जैसे इस बार कोलकाता में रानी पद्मावती के महल को लेकर दुर्गा पंडाल बनाया जा रहा है। वैसे ही पिछले साल बाहुबली 2 फिल्म के सेट की थीम पर दुर्गा पंडाल बनाया गया था।
ऐसा कहा जाता है कि ये दुर्गा पंडाल कोलकाता शहर का सबसे महंगा पंडाल था। इसे बनाने में लगभग 10 करोड़ रुपये लगे थे। वैसे कीमत चाहे जो भी हो लेकिन लोगों के लिए माहिष्मती साम्राज्य के महल में विराजी हुई मां दुर्गा को देखने का आनंद बाहुबली फिल्म से किसी भी मामले में कम नहीं था।
अगर आप भी इस बार कुछ ऐसा ही महसूस करना चाहती हैं तो आप इस साल कोलकाता की दुर्गा पूजा में हिस्सा ले सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।