क्या आप जानते हैं इंडिया में नहीं बल्कि टर्की से Children’s Day मनाने की शुरुआत हुई थी। टर्की में 1 जून 1920 को चिल्ड्रंस डे मनाने की शुरुआत हुई थी। इंडिया में 1964 से पहले चिल्ड्रन डे 20 नवंबर को मनाया जाता था लेकिन पंडित नेहरू की मौत के बाद चिल्ड्रन डे उनके जन्मदिन 14 नवंबर को मनाया जाने लगा।
इंडिया के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल की जंयती को चिल्ड्रन डे के रूप में मनाया जाता है। जवाहर लाल नेहरु का बच्चों के प्रति विशेष लगाव था और वो उनमें देश का भविष्य देखते थे। आज भी कई देशों में 20 नवंबर या फिर अन्य तारीख को चिल्ड्रन डे मनाया जाता है। इस दिन बच्चों के अधिकार, देखभाल और शिक्षा के बारे में लोगों को जागरुक किया जाता है।
इंडिया के अलावा चिल्ड्रन डे दुनिया भर में अलग-अलग तारीखों पर मनाया जाता है। चलिए हम से जानिए कौन से हैं वो देश जहां चिल्ड्रेन डे सेलिब्रेट किया जाता है।
Image Courtesy: Pxhere.com
20 नवंबर, बांग्लादेश
बांग्लादेश में 20 नवंबर को चिल्ड्रन डे मनाया जाता है। इससे पहले यहां चिल्ड्रन डे 20 मार्च को मनाया जाता था क्योंकि इस दिन फादर ऑफ नेशन शेख मुजीबुर रहमान का जन्मदिन मनाया जाता था। बाद में बांग्लादेश सरकार ने इसे 20 मार्च को चिल्ड्रन डे के रूप में मनाने का फैसला लिया था।
30 अप्रैल, मेक्सिको
मेक्सिको में चिल्ड्रन डे 30 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिन को एल डाइआ डेल नीनो के रूप में जाना जाता है। इस दिन यहां स्कूलों में कार्यक्रम होते हैं और बच्चे चेहरे की पेंटिंग और नाटकों जैसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं।
20 मार्च, कनाडा
कनाडा में 20 मार्च को चिल्ड्रन डे मनाया जाता है। यहां इस दिन को चाल्ड डे एक्ट के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस दिन 1993 में कनाडा की संसद में चाइल्ड डे एक्ट पारित किया गया था।
Image Courtesy: Pxhere.com
1 जून, जर्मनी
जर्मनी में चिल्ड्रन डे 1 जून को मनाया जाता है, यहां इस दिन को किंडकटैग के रूप में जाना जाता है। इस दिन माता-पिता अपने बच्चों को गिफ्ट देते हैं और साथ ही स्कूलों में कई तरह के कार्यक्रम होते हैं।
5 मई, जापान और कोरिया
जापान में 5 मई को चिल्ड्रन डे मनाया जाता है। 1948 से इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया था। इसी दिन कोरिया में भी चिल्ड्रन डे मनाया जाता है। कोरिया में बच्चों के लेखक के रूप में पहचान बनाने वाले ‘पांग चोंग-ह्वान’ ने चिल्ड्रन डे की शुरूआत 1923 में की थी। कोरिया में 1975 से इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में घोषित कर दिया गया था।
Image Courtesy: Pxhere.com
12 अक्टूबर, ब्राजील
ब्राजील में 12 अक्टूबर को चिल्ड्रन डे मनाया जाता है। इस दिन ब्राजील में रौनक देखने लायक होती है।
23 जुलाई इंडोनेशिया
इंडोनेशिया में चिल्ड्रन डे 23 जुलाई को मनाया जाता है।
23 दिसम्बर, सूडान
सूडान में 23 दिसम्बर को चिल्ड्रन डे मनाया जाता है।
Image Courtesy: Pxhere.com
1 अक्टूबर, श्रीलंका और सिंगापुर
श्रीलंका में 1 अक्टूबर को चिल्ड्रन डे मनाया जाता है और इसी दिन सिंगापुर में चिल्ड्रन डे सेलिब्रेट किया जाता है।
1 जून चीन, रोमानिया और कजाकिस्तान
चीन में 1 जून को चिल्ड्रन डे मनाया जाता है और इसी दिन रोमानिया और कजाकिस्तान में भी चिल्ड्रन डे सेलिब्रेट किया जाता है।
27 मई, नाइजीरिया
नाइजीरिया में चिल्ड्रन डे 27 मई को मनाया जाता है।
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।