भारत के इस स्‍थान से होती है भूटान में एंट्री, स्‍वर्ग जैसी है यह जगह

अगर आपको भारत से भुटान में एंट्री करनी है तो आपको वेस्‍ट बंगाल की र्स्‍वग जैसी जगह दुआर से ही प्रवेश मिलता है। आइए जानते हैं इस जगह के बारे में। 

Bhutan entry place dooars is like heaven of india

क्‍या आप घूमने फिरने की शौकीन हैं? क्‍या आपको नेचर से प्‍यार है? अगर आपका जवाब हां, तो जाहिर आपको हरियाली, एडवेंचर और जंगल बहुत पसंद आते होंगे। भारत में ऐसी बहुत सारी जगह हैं, जहां पर इन तीनों चीजों का संगम मिल जाएगा। मगर, भारत के नॉर्थ ईस्‍ट में एक ऐसी जगह है। जहां आपको स्‍वर्ग जैसी खूबसूरती के साथ भूटान की सीमा देखने का अवसर भी मिलेगा। इस जगह का नाम है दुआर। वेस्‍ट बंगाल में मौजूद यह जगह भूटान की सीमा के लिए तो फेमस है ही साथ ही यहां की प्राकृतिक खूबसूरती भी देखने लायक है। यह आपको मोहित और आश्चर्यचकित तो करेगी साथ ही आपको कई नई चीजों को देखने और समझने का मौका भी देगी। तो चलिए चलते हैं दुआर की सैर पर।

Bhutan entry place dooars is like heaven of india

दोआर की प्राकृतिक खूबसूरती

हिमालय की तलहटी में बसा दोआर पहाड़ी इलाका है। इसे भारत का आखरी गांव भी कहा जाता है क्‍योंकि यहां से कुछ ही दूरी पर भूटान की सीमा लगती है। जो लोग सड़क के रास्‍ते भूटान जाते हैं उनके लिए दुआर एंट्री गेट की तरह होता है। यहां पर संकोस नदी बहती है। यह 8800 वर्ग किमी में बहती है और दोआर को दो भागों में बांटती है। आपको बता दें कि दुआर को नपाली, भूटानी, असमिया, मैथिली और बंगाली भाषा में दरवाजा कहते हैं। क्‍योंकि यहां पर भूटान में प्रवेश करने का द्वार बना है इसलिए इसका नाम द्वार रखा गया है। इस जगह की बेस्‍ट बात यह है कि यहां पर इतनी हरियाली है कि भीनी-भीनी बारिश होती ही रहती है। इसके अलावा दोआर को चाय के बागानों, टिम्बकटू लकड़ी के काम के लिए भी जाना जाता है। यहां के चाय बागान में जाकर न केवल आप घूम सकते हैं बल्कि उनकी पत्तियों को तोड़ते हुए फोटोशूट भी करा सकते हैं। मानस नेशनल पार्क, महानंदा वाइल्डलाइफ सेंचुरी और चपरामारी वाइल्डलाइफ रिजर्व घूमने का ऑप्शन भी यहां आकर आपके पास होता है।

Bhutan entry place dooars is like heaven of india

यहां के नेशनल पार्क में क्या है खास

आपको बता दें कि यह जगह यूनेस्को की विश्व धरोहर लिस्ट में शामिल है। यहां पर मौजूद नेशनल पार्क में कछुए, वाइल्ड वाटर बफेलो और गोल्डन लंगूर जैसे कई अनोखे जानवर हैं जो केवल यहीं पर देखने को मिलते हैं। यहां पर चपरामारी वाइल्ड लाइफ रिजर्व में बड़ी संख्या में हाथी भी रहते हैं। महानंदा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी भी काफी मशहूर है यहा पर आपको बंगाल टाइगर देखने को मिल सकते हैं। के लिए जाना जाता है। इतना ही नहीं यहां पर आपको खत्म होने की कगार पर पहुंच चुके फेरी ब्लू और हिमालयन पाइड हौरनबिल जैसे पक्षी भी देखे जा सकते हैं।

Read More:गर्मी का नहीं होगा अहसास अगर घूमने जाएंगी वर्ल्ड की ये फेमस जगहें

Bhutan entry place dooars is like heaven of india

कैसे पहुंचें

हवाई मार्ग- यहां तक पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट बागडोगरा और गुवाहाटी है।

रेल मार्ग- नई जलपाइगुड़ी और कुचबहार नज़दीकी रेलवे स्टेशन्स हैं।

सड़क मार्ग- सिलीगुड़ी, दोआर का मुख्य द्वार है जहां के लिए कोलकाता, जलपाईगुरी और भी दूसरे शहरों से बसों और टैक्सी की सुविधा अवेलेबल हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP