
हनीमून मनाने के लिए आप कोई खास जगह ढूंढ रहे है, तो यह आर्टिकल आपके काम का है। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत में बने ट्री हाउस की जानकारी देने वाले हैं।
अगर आप हनीमून के लिए अपनी पत्नी के साथ यहां जाने का प्लान बनाते हैं, तो यकीन मानिए यह समय आपके लिए जीवन भर के लिए यादगार बन जाएगा।
भारत के अलग-अलग हिस्सों में कुछ लिमिटेड ट्री हाउस है। आपको अपने हनीमून प्लान में ट्री हाउस को जरूर शामिल करना चाहिए। क्योंकि सोचिए क्या हो जब आप सुबह उठें और आपके चारों तरफ प्रकृति का एक अद्भुत नजारा हो। लकड़ी के घरों के चारों ओर मौजूद प्राकृतिक हरियाली आपके हनीमून को लाइफ टाइम यादगार बना देगी

वान्या ट्री हाउस मुन्नार में एक पेड़ के ऊपर बनाया गया है, जहां से आप पश्चिमी घाट के हरे-भरे जंगलों का अद्भुत नजारा देख सकते हैं। यह जगह 10 एकड़ में फैले पेड़ और बागान के बीत हैं और यह पेरियार वन्यजीव पार्क के बहुत करीब है। यहां एक रात ठहरने का प्राइज 8000 रुपये से शुरू होता है।
इसे भी पढ़ें- केरल के इन 4 खूबसूरत डेस्टिनेशन्स पर जरूर घूमने जाएं

केरल के मुन्नार में स्थित नेचर ज़ोन रिज़ॉर्ट में हनीमून मनाने का प्लान सबसे सही ऑप्शन है। यहां से आप मुन्नार से देवन पहाड़ियों का सुंदर दृश्य और नीचे उड़ते हुए बादल का नजारा साफ देख पाएंगे।
खास बात यह है कि पहाड़ी इलाका होने के बाद भी आप रिसॉर्ट में अच्छे मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी और वाई-फाई का आनंद ले सकेंगे। यहां दो लोगों का एक रात ठहरने का प्राइस 8000 रुपये है।
इसे भी पढ़ें- केरल की ये झीलें हैं बेहद खूबसूरत, आप भी देखें जरूर
यह ट्री हाउस रिज़ॉर्ट कॉफी एस्टेट और वेनिला एस्टेट के बीच स्थित है। अगर आपको प्रकृति और पेड़ों से बने घर पसंद हैं तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है। यह रिसॉर्ट अपने आस-पास की शांत सुंदरता के लिए जाना जाता है। आप सुबह यहां अपने पार्टनर के साथ ट्रैकिंग का आनंद ले सकते हैं।
यह जगह कपल्स के लिए और शांति में छुट्टियां बिताने के लिए सबसे खास मानी जाती है। यहां दो लोगों के लिए एक रात स्टे का प्राइस 7000 से 8000 रुपये के बीच है। इसमें केवल आपको ब्रेकफास्ट ही मिलेगा। अगर आप लंच करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।