herzindagi
Cybertech Egg with logo

ऐसी बिल्डिंग्स जिनके डिजाइन देखकर आप कहेंगी ‘Wow’

इन 4 बिल्डिंग्स के डिजाइन ऐसे हैं जिन्हें देखकर आपका मुहं खुला का खुला रह जाएगा।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-10-05, 12:23 IST

वैसे तो वर्ल्ड में खूबसूरत डिजाइन की बिल्डिंग्स की कमी नहीं है लेकिन ये 4 बिल्डिंग्स ऐसी हैं जिन्हें देखकर आपका मुहं खुला का खुला रह जाएगा। ये बिल्डिंग्स डिजाइनिंग के लिए नहीं बल्कि अपने फ्रैंडली एनवायरमेंट के लिए भी फेमस हैं। इन्हें देखकर ऐसा लगता है कि इससे अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता। चलिए आपको बताते हैं वर्ल्ड बेस्ट डिजाइनिंग बिल्डिंग्स के बारे में: 

दुबई की द थ्री ग्रेसेस 

the three graces

Image Courtsey: marquetteturner 

दुबई में खूबसूरत बिल्डिंग्स की कमी नहीं है लेकिन एक ऐसी बिल्डिंग है जिसकी डिजाइनिंग देखकर आप surprise हो जाएंगे। दुबई की ‘द थ्री ग्रेसेस’ बिल्डिंग जिसका डिजाइन लार्स स्पूब्रूक ने तैयार किया था जो खुशी और खूबसूरती का सिम्बल है। ‘द थ्री ग्रेसेस’ यूनिटी ग्रेस का सिम्बल स्कॉटलैंड के फर्थ-ऑफ़-फोर्थ पुल से मिलता-जुलता है।

मुंबई की साइबरटेक्चर एग

इंडिया में भी एक बिल्डिंग ऐसी है जिसका डिजाइन साइबरटेक्चर आर्किटेक्चर का बेहतरीन नमूना है। मुंबई में स्थित जेम्स लॉ साइबरटेक्चर बिल्डिंग का डिजाइन देखने में बहुत अलग है और इस बिल्डिंग को बनाने में कंक्रीट, स्टील और ग्लास का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं किया गया है। इस बिल्डिंग में ऑफिस का कैंपस 33,000 स्क्वायर मीटर में बना हुआ है। बिल्डिंग के तीन अंडरग्राउंड लेवल्स में 400 गाड़ियों के लिए पार्किंग स्पेस है। 

बीजिंग की लिंक्ड हाइब्रिड

Beijing's 'The Linked Hybrid

Image Courtsey: adsttc

लिंक्ड हाइब्रिड चीन के बीजिंग शहर में स्टीवन हॉल द्वारा बनाया गया है और ये एक बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स है। 223 फीट ऊंची इस बिल्डिंग में 644 अपार्टमेंट हैं जिसे खासतौर पर अपने एनवायरमेंटल डिजाइन के लिए जाना जाता है। इस बिल्डिंग में जीओ थर्मल्स लगे हैं जो कूलिंग और हीटिंग का काम करते हैं। साथ ही इस बिल्डिंग को 2009 में स्ट टॉल बिल्डिंग का अवॉर्ड भी मिला था। 

स्पेन का वाटर बिल्डिंग रिजॉर्ट 

Spain's Water Building Resort

Image Courtsey: blogspot

स्पेन का वाटर बिल्डिंग रिजॉर्ट दुनिया की पहली ऐसी बिल्डिंग है जो हवा को पानी में बदल देती है। यह सब सोलर एनर्जी का कमाल है। यह एक हाई क्लास होटल है जिसमें एक्वेरियम से लेकर जिम, स्पा, कॉन्फ्रेंस रूम जैसी सुविधाएं हैं। इसके अलावा यह इमारत बारिश और मरीन वाटर की भी रिसाइकिलिंग का काम करती है। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।