यामी गौतम ने बेटे का नाम रखा वेदविद, जानें क्या है इस नाम की खासियत

यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने बेटे के जन्म का तारिख और उसका प्यारा सा नाम शेयर किया है। 

 

yami gautam and aditya dhar blessed with baby boy

'विक्की डोनर' फेम एक्ट्रेस यामी गौतम मां बन गई हैं। एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च पर अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था। अब 20 मई को यामी गौतम ने अपने बेटे का नाम अपने फैंस के साथ शेयर किया है। यामी गौतम और आदित्य धर का यह पहली संतान है।

क्या है यामी गौतम के बेटे का नाम

कपल ने अभी तक अपने बेटे की तस्वीर नहीं दिखाई है लेकिन कपल ने पोस्ट शेयर करके अपने फैंस को यह बता दिया है कि उन्होंने अपने बेटे का नाम वेदविद रखा है। यामी गौतम के बेटे का जन्म 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन हुआ था। एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में लिखा है कि उन्होंने अपने बेटे का नाम वेदविद है, जिसका मतलब होता है जो वेदों के अच्छे से जानता हो।

यामी गौतम का पोस्ट है खास

इसके साथ ही इस पोस्ट के जरिए अभिनेत्री ने हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टाफ की भी तारीफ की हैं। यामी गौतम ने गुड न्यूज पोस्ट पढ़ने के बाद उनके फैंस अब उनके बच्चे की पहली तस्वीर का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल फैंस उनको जमकर बधाइयां दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-शादी के 3 साल बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं यामी गौतम और आदित्य धर, खास अंदाज में शेयर की प्रेग्नेंसी न्यूज

यामी गौतम की लास्ट फिल्म

यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 ने काफी अच्छी कमाई की हैं। इस फिल्म के क्रिटिक्स की भी लोग जमकर तारिफ कर रहे हैं। यह समय यामी गौतम और उनके पूरे परिवार के लिए काफी खुशी का समय है।

इसे भी पढ़ें-स्लिम एंड ट्रिम फिगर की मालकिन हैं बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम, ये है फिटनेस का राज

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP