बॉलीवुड के गलियारों में साल 2023 में सनी देओल-अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' काफी सुर्खियों में रही थी। 'गदर 2' साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल थी। 22 साल बाद आए फिल्म के सीक्वल ने सभी का दिल जीत लिया। एक बार फिर तारा सिंह और सकीना की जोड़ी हिट रही। फिल्म के पहले पार्ट में दारा का दमदार अंदाज और सकीना का सादगी सभी को पसंद आई थी। अमीषा पटेल के करियर का वह शुरुआती दौर था और शुरुआत में ही उनकी झोली में इनकी बड़ी ब्लॉकबस्टर आ गई थी। 'गदर' अमीषा पटेल के करियर को सुपरहिट फिल्मों में से एक रही। लेकिन, 'गदर' के सुपरहिट होने के बाद, आखिर क्यों संजय लीला भंसाली ने अमीषा को फिल्मों से रिटायर होने की सलाह दी थी? चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।
हीरामंडी के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने फिल्म 'गदर' के बाद अमीषा को फिल्मों से रिटायर होने के लिए कहा था। इस बात का खुलासा अमीषा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किया है। बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान अमीषा ने बताया है कि 'गदर' फिल्म देखने के बाद, संजय लीला भंसाली ने उन्हें एक खत लिखा था। जिसमें उनकी तारीफ की गई थी। इसके बाद, जब अमीषा की उनसे मुलाकात हुई तो उन्होंने कहा, 'अमीषा तुम्हें रिटायर हो जाना चाहिए।' अमीषा को यह बात अटपटी लगी और उन्होंने इसका कारण पूछा तो भंसाली ने जवाब दिया था कि अमीषा ने दो फिल्मों से अपने करियर में वो हासिल कर लिया है, जो लोग पूरे करियर में नहीं कर पाते हैं। जिंदगी में मदर इंडिया, पाकीजा और मुगल-ए-आजम जैसी फिल्में कभी-कभार ही बनती हैं और उन्हें तो अपनी दूसरी ही फिल्म में यह हासिल हो गया है...तो अब आगे क्या करना है...। अमीषा ने इस बातचीत में यह भी बताया कि तब उन्हें संजय लीला भंसाली की बात का मतलब समझ नहीं आया था क्योंकि वह फिल्मों में नई थीं।
अमीषा पटेल ने साल 2000 में फिल्म 'कहो न प्यार है' से ऋतिक रोशन के साथ डेब्यू किया था। यह फिल्म सुपरहिट रही थी और इसी फिल्म से अमीषा को काम और पहचान दोनों ही मिलने लगे। हालांकि, कुछ फिल्मों के बाद, अमीषा का करियर डगमगाने लगा था। लेकिन, 'गदर 2' ने उन्हें दोबारा एक नई पहचान दिलवाई।
यह भी पढ़ें- Ameesha Patel: अमीषा पटेल का घर नहीं है किसी महल से कम, देखें फोटोज
आपको 'गदर' कितनी पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह भी पढ़ें- कुछ इस तरह अमीषा पटेल को मिला था गदर में सकीना का किरदार
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।