herzindagi
who is punjabi singer sunanda sharma fan viral hug proves she is the most genuine artist in industry

Sunanda Sharma Viral Video: सिर्फ 5 सेकंड का Hug और वीडियो हुआ वायरल, जानें कौन है पंजाबी सेंसेशन सुनंदा शर्मा जिनके छोटे से एक्शन के दीवाने हो रहे फैंस

सुनंदा शर्मा की वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपने फैन को स्टेज पर आने के लिए कहती हैं। वह स्टेज पर आते ही सबसे पहले उनके पैर छूने लगता है। फैन का इतना प्यार देखकर वह भी नीचे बैठ जाती है और उसे गले लगाती है। इसके बाद वह खड़े होकर भी अपने फैन को गले लगाती है, इतना ही नहीं वह अपने फैन के बाल भी हाथों से ठीक करती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-13, 13:36 IST

Sunanda Sharma Viral Video: जब आपका फेवरेट स्टार आपको गले लगा ले, तो आपके लिए यह पल सबसे खास होता है, लेकिन आपके साथ-साथ हर उस शख्स के लिए यह पल खास हो जाता है, जो ऐसा होते हुए देख रहा है। ऐसा कुछ सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहा है। जिस वायरल वीडियो की हम बात कर रहे हैं, वह पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा की है। सुनंदा शर्मा का अपने फैन को स्टेज पर बुलाना और उसे गले लगाना, उसके लिए ही नहीं बल्कि वहां खड़े हर फैंस के लिए सबसे खास पल था। फैन सुनंदा को देखकर इतना ज्यादा उत्साहित था कि वह अपनी भावनाओं को छिपा नहीं पा रहा था। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। उनके इस दिल को छू लेने वाले भाव को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है। ऐसे में जो लोग पंजाबी गाने नहीं सुनते हैं, वह उनके बारे में जानना चाह रहे हैं। कई लोग सिंगर के गाने सुनते हैं, लेकिन उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जानना चाहते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उनके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

कौन है सुनंदा शर्मा?

सुनंदा शर्मा की वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। वह पंजाब की रहने वाली हैं। उनका जन्म 30 जनवरी, 1992 को पंजाब के गुरदासपुर जिले के फतेहगढ़ चुरियां में हुआ था। उन्होंने अपने सिंगर जर्नी की शुरुआत अपने यूट्यूब पेज पर गाने डालकर की थी। हालांकि, उन्हें पॉपुलैरिटी ‘बिल्ली अख’ गाने से मिली थी। इसके बाद 2017 में ‘जानी तेरा ना’ गाने को लोगों ने और भी ज्यादा पसंद किया। इस गाने ने उन्हें YouTube पर 334 मिलियन व्यूज दिलाए।

who is punjabi singer sunanda sharma fan viral hug proves she is the most genuine artist in industry1

इसके बाद लोग उन्हें जानने लगे थे, यहीं से उन्हें एक्टिंग करने का भी मौका मिल गया। वह दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म 'सज्जन सिंह रंगरूट' में एक्टिंग करते हुए नजर आई। इसके बाद उन्हें लगातार कई गाने और फिल्मों में एक्टिंग और गाने के लिए आवाज दी। साल 2024 में कान्स फिल्म महोत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था।

इसे भी पढे़ं- Grammy 2026: ग्रैमी में बजेगा भारत का डंका... जानें किन इंडियन सिंगर्स को मिला नॉमिनेशन, देखें पूरी लिस्ट

who is punjabi singer sunanda sharma fan viral hug proves she is the most genuine artist in industrys

कहां हो रहा था कॉन्सर्ट?

सुनंदा शर्मा मोहाली में एक कॉन्सर्ट में शामिल हुई थी, जहां हजारों फैंस उन्हें सुनने के लिए आए थे। यहां जब सिंगर गाना गा रही थी, तो भीड़ में से एक फैन ने उनसे रिक्वेस्ट करते हुए उनके लिए शायरी सुनाई।

who is punjabi singer sunanda sharma fan viral hug proves she is the most genuine artist in industry2

शायरी सुनने के बाद सिंगर ने उन्हें स्टेज पर बुलाया, जिससे कॉन्सर्ट में फैंस खुशी के मारे झूम उठे। सुनंदा के गले लग फैन भी इमोशनल हो गया। यह वीडियो बेहद क्यूट थी, क्योंकि फैन से भी अपनी मर्यादा का ध्यान रखा। स्टेज के दौरान वह उत्साहित था, लेकिन वह हाथ जोड़कर एक्ट्रेस से सामने अपने प्यार को जता रहा था।

इसे भी पढ़ें- कौन हैं पंजाबी सिंगर शुभ जो कंगना रनौत समेत कई कंट्रोवर्सी के लिए हो चुके हैं ट्रोल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by 𝑆𝑢𝑛𝑎𝑛𝑑𝑎 𝑆ℎ𝑎𝑟𝑚𝑎 ਸੁਨੰਦਾ ਸ਼ਰਮਾਂ (@sunanda_ss)

 

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- sunanda sharma insta

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।