कौन हैं सुपरस्टार पवन कल्याण की रशियन पत्नी अन्ना लेझनेवा? इस वजह से करवाया तिरूपति में मुंडन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तस्वीरें

Pawan Kalyan wife shaved her hair at tirumala: साउथ के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की रशियन पत्नी ने अन्ना लेझनेवा ने तिरुमाला मंदिर में अपने बाल दान कर दिए हैं। उन्होंने अपने 8 साल के बेटे के लिए मन्नत मांगी थी और मुराद पूरी होने के बाद उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया।
image

Pawan Kalyan Third Wife Anna Lezhneva: अभिनेता और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की तीसरी पत्नी अन्ना लेज्नेवा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, कल उन्होंने तिरूमाला मंदिर में अनुष्ठान करवाया और अपने बाल मुंडवा लिए। उनकी ये तस्वीरें पवन कल्याण की पार्टी जन सेना पार्टी के एक्स (ट्विटर) पेज ने शेयर की हैं, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि पवन कल्याण की रशियन पत्नी अन्ना कौन हैं और क्यों उन्होंने तिरुपति में अपने बाल दान किए हैं।

पवन कल्याण की तीसरी पत्नी अन्ना लेज्नेवा ने क्यों तिरुपति मंदिर में मुंडवाया अपना सर

पवन कल्याण और अन्ना के बेटे मार्क शंकर, कुछ दिनों पहले सिंगापुर में एक समर कैंप में गए हुए थे। उस कैंप में आग लग गई थी और उनके बेटे भी उस आग में घायल हो गए थे। हालांकि, अब वह पूरी तरह से ठीक हैं। अन्ना ने अपने बेटे की सलामती की दुआ मांगी थी और बेटे के सही सलामत भारत वापिस आ जाने पर उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया है। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग अन्ना की ममता, उनकी धार्मिक आस्था और वैल्यूज की तारीफ कर रहे हैं। कोई भी मां अपने बच्चे की खुशी और सलामती के लिए कुछ भी करने की तैयार रहती है और अन्ना ने इस बात को साबित कर दिया है। बता दें कि तिरुपति मंदिर में कई भक्त अपनी इच्छा पूरी होने के बाद बाल दान करने का वादा करते हैं और मनचाही मुराद मिलने के बाद वह यहां आकर अपना सिर मुंडवाते हैं और भगवान को धन्यवाद देते हैं। यह यहां की काफी पुरानी परम्परा है और इस पर लोगों का बहुत विश्वास है।

कौन हैं पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेज्नेवा?pawan kalyan wife at tirupati

पवन कल्याण की तीसरी पत्नी अन्ना एक रूसी मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और फिर कुछ साउथ फिल्मों का भी हिस्सा बनीं। बताया जाता है कि दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत भी एक फिल्म के सेट पर ही हुई थी। दोनों ने साल 2023 में शादी की थी और इनके दो बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें- Tirupati Balaji Temple Facts: आखिर बालों का ही क्यों दान होता है तिरुपति बालाजी मंदिर में, इस परंपरा के पीछे है एक कारण

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: X/JanaSena Party

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP