जब Shahrukh Khan ने खुद को बताया था Gay! प्रियंका चोपड़ा संग अफेयर की खबरों को लेकर कहा था, मैं अपनी बीवी से...

SRK Priyanka Chopra Linkup Rumours: शाहरुख खान अक्सर इंटरव्यूज के दौरान, अपने विटी अंदाज से सभी की बोलती बंद कर देते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान, उन्होंने सालों पहले एक सवाल के जवाब में खुद को Gay क्यों कहा था और प्रियंका चोपड़ा संग लिंकअप की खबरों पर उन्होंने क्या कहा था, चलिए आपको यह दिलचस्प किस्सा बताते हैं।
image

When Shahrukh called himself Gay: शाहरुख खान अपने विटी और ह्यूमरस नेचर के लिए जाने जाते हैं। किसी भी इंटरव्यू में वह इस तरह सवालों के जवाब देते हैं कि वह इंटरव्यू वायरल होने में देर नहीं लगती है। किंग खान की हाजिरजवाबी की झलक, 'कॉफी विद करण', फिल्मी इंटरव्यू, अवॉर्ड फंक्शन और ASKSRK सेशन्स में साफ नजर आती है। कई बार वह रिपोर्टर्स के टेढ़े-मेढ़े और घुमाकर पूछे गए सवालों के जवाब भी बहुत ग्रेसफुली देते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान, उन्होंने ऐसे ही एक सवाल के जवाब में मजाक में खुद को गे बताया था। वहीं, एक और बातचीत के दौरान, उन्होंने प्रियंका चोपड़ा संग अपने लिंक-अप की खबरों पर खुलकर बात की थी। चलिए आपको बताते हैं, यह दिलचस्प किस्सा।

शाहरुख खान ने जब एक इंटरव्यू के दौरान खुद को बताया था गे

bigg boss 18 shilpa shirodkar eliminated
शाहरुख खान का एक पुराना इंटरव्यू इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में जब किंग खान से पूछा गया कि इतने सालों के करियर मं उनका नाम किसी एक्ट्रेस के साथ क्यों नहीं जुड़ा, तो उन्होंने इसका जवाब काफी मजाकिया अंदाज में दिया था। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है मैं गे हूं, क्योंकि सभी मुझसे पूछते हैं कि मेरा नाम किसी फिल्म एक्ट्रेस के साथ क्यों नहीं जुड़ा...मुझे इसका जवाब नहीं पता...वे सभी मेरी अच्छी दोस्त हैं...मैं उनके साथ काम करता हूं...मैं शादीशुदा हूं...अपनी पत्नी के साथ बहुत खुश हूं और इन सभी एक्ट्रेसेस के साथ मैं बस काम करता हूं....फिल्मों के दौरान हम साथ वक्त बिताते हैं..वे मेरे घर आते हैं..मैं उनके घर जाता हूं.....हर कॉल पर बात करते हैं...प्रोफेशनली और पर्सनली एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं और एक-दूसरे को समझते हैं...बस इससे ज्यादा कुछ नहीं...।"

प्रियंका चोपड़ा संग अफेयर की खबरों पर भी किंग खान ने दिया था जवाब

srk and priyanka affair rumous
शाहरुख खान का नाम अपने इतने लंबे फिल्मी करियर में कभी किसी के साथ नहीं जुड़ा। हालांकि, एक वक्त पर प्रियंका चोपड़ा और उनके अफेयर की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। यह बात फिल्म डॉन 2 के वक्त की है। उस वक्त पर प्रियंका को कई बार मन्नत आते-जाते भी देखा गया था और अवॉर्ड फंक्शन में भी दोनों की नजदीकियां चर्चा में रहती थीं। शाहरुख की आईपीएल टीम को चियर करना हो या कोई कैजुअल आउटिंग, प्रियंका अक्सर उनके साथ स्पॉट होती थीं। हालांकि, किंग खान ने इन खबरों की खारिज करते हुए कहा था कि प्रियंका उनकी सिर्फ अच्छी दोस्त हैं और इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।

यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan House: शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के सीक्रेट्स आए सामने, डंकी में साथ काम करने वाले एक्टर ने खोले राज

शाहरुख खान आपको कितने पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP