सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, बॉलीवुड के मोस्ट हैप्पनिंग कपल्स में से एक हैं। दोनों शादी के 2 साल बाद, जिंदगी के नए पड़ाव पर कदम रखने जा रहे हैं। कुछ दिन पहले कपल ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को बताया कि वे पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। सिद्धार्थ और कियारा ने शादी से पहले काफी वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया था और सिद्धार्थ ने काफी फिल्मी अंदाज में अपनी लेडी लव कियारा को प्रपोज किया था। हालांकि, दोनों ने अपनी लव स्टोरी को हमेशा मीडिया की नजरों से छिपाकर रखा और कभी भी खुलकर इस बारे में बात नहीं की। लेकिन, फिल्म शेरशाह के प्रमोशन के लिए जब दोनों कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे, तो इशारों-इशारों में कपिल ने दोनों की लव स्टोरी का खुलासा कर दिया था। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।
जब कपिल शर्मा ने इशारों-इशारों में कर दिया था सिद्धार्थ-कियारा की लव स्टोरी का खुलासा
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म 'शेरशाह' के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को फैंस ने ढेर सारा प्यार दिया था। यह फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी और उनकी शहादत पर बेस्ड थी और फिल्म में कियारा ने उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल का किरदार निभाया था। फिल्म में दोनों के बीच एक किसिंग सीन भी था। जब इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए, ये दोनों कपिल के शो में पूछे थे, तो इस किसिंग सीन के बारे में कपिल ने सिद्धार्थ से पूछा था, "आपकी फिल्म शेरशाह में एक बहुत प्यारा सीन है...ये स्क्रिप्ट में था या आपका क्रिएटिव इनपुट था...।" इस पर सिद्धार्थ ने जवाब देते हुए कहा था, "इस फिल्म में दिखाई गई 90 प्रतिशत चीजें विक्रम बत्रा की लाइफ में हुई थीं...।" इसके बाद कपिल मजाक में कहते हैं, "मैं बाकी 10 परसेंट की बात कर रहा हूं..."
यह भी पढ़ें- कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की बॉक्स ऑफिस जर्नी, जानें कैसे इंडस्ट्री में हिट हुआ यह स्टार कपल
सिद्धार्थ और कियारा ने सीक्रेट रखी थी अपनी लव स्टोरी
View this post on Instagram
सिद्धार्थ और कियारा फरवरी, 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे। फिल्म शेरशाह के प्रमोशन के दौरान, दोनों की लव स्टोरी काफी चर्चा में आई थी। इससे जुड़े कई इंटरव्यूज में घुमा-फिराकर दोनों से इनकी प्रेम कहानी को लेकर कई सवाल पूछे गए थे। हालांकि, दोनों ने शादी से पहले अपने रिश्ते को ऑफिशियली एक्सेप्ट नहीं किया था।
आपको सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की जोड़ी कितनी पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Sidharth Malhotra, Kiara Advani
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों